सहायक वन संरक्षक परीक्षा 2019 - 45 पदों पर ऑनलाइन आवेदन करें

UKPSC सहायक वन संरक्षक परीक्षा 2019 – 45 पदों पर ऑनलाइन आवेदन करें

UKPSC सहायक वन संरक्षक परीक्षा 2019 : UKPSC सहायक वन संरक्षक (ACF) परीक्षा 2019 के अंतर्गत रिक्त कुल 45 पदों पर सीधी भर्ती द्वारा इच्छुक एवं पात्र अभ्यर्थी 20 अगस्त 2019 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

विज्ञापन प्रकाशन की तिथि : 30 जुलाई, 2019
ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की अन्तिम तिथि : 20 अगस्त, 2019
परीक्षा शुल्क जमा करने की अन्तिम तिथि : 20 अगस्त, 2019

पद : सहायक वन संरक्षक (ACF – Assistant Conservator of Forest)
परीक्षा आयोजक :
UKPSC (उत्तराखंड लोक सेवा आयोग)

sahayak van sanrakshak

पद का स्वरूप — राजपत्रित व स्थायी

वेतनमान एवं पेंशन — रुपये 56,100 – 1,77,500 (लेवल-10) अंशदायी पेंशन योजना।

अनिवार्य शैक्षिक अर्हताएं — सहायक वन संरक्षक के पद पर सीधी भर्ती के लिए अभ्यर्थी को भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय से निम्नलिखित में से कम से कम एक विषय के साथ, “विज्ञान स्नातक, प्रौद्योगिकी स्नातक अथवा अभियांत्रिकी स्नातक उपाधि” या उनके समकक्ष मान्यता प्राप्त उपाधि प्राप्त होना आवश्यक होगाः

(एक) कृषि, (दो) वनस्पति विज्ञान (तीन) रसायन विज्ञान (चार) कम्प्यूटर एप्लीकेशन/कम्प्यूटर विज्ञान (पांच) अभियांत्रिकी (कृषि/कैमिकल/सिविल/कम्प्यूटर/इलैक्ट्रिकल/इलैक्ट्रॉनिक्स/ मैकेनिकल), (छः) पर्यावरणीय विज्ञान (सात) वानिकी (आठ) भू-विज्ञान (नौ) उद्यान विज्ञान, (दस) गणित (ग्यारह) भौतिकी (बारह) सांख्यिकी (तरह) पशु चिकित्सा विज्ञान | (चौदह) प्राणी विज्ञान।

आयु — न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 42 वर्ष (आयु निर्णायक तिथि 1 जुलाई 2019)

न्यूनतम शारीरिक मानक

1) सीधी भर्ती द्वारा किसी अभ्यर्थी को सेवा में नियुक्त नहीं किया जायेगा जब तक कि वह ऊँचाई और सीने के घेरे के लिये नीचे विनिर्दिष्ट न्यूनतम मानक न रखता हो –

सहायक वन संरक्षक परीक्षा 2019

2) सीधी भर्ती में पुरूष अभ्यर्थी के मामले में 25 किमी0 व महिला अभ्यर्थी के मामले में 14 किमी की दूरी । पैदल चलकर चार घंटे में पूरी करना आवश्यक होगा, अन्यथा अभ्यर्थी को नियुक्ति के लिए अयोग्य माना जायेगा।

शुल्क

  • अनारक्षित / सामान्य — रुपये 173.60
  • उत्तराखंड आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग — रुपये 173.60
  • उत्तराखंड अन्य पिछङा वर्ग — रुपये 173.60
  • उत्तराखंड अनुसूचित जाति/ उत्तराखंड अनुसूचित जनजाति — रुपये 83.60
  • उत्तराखंड शारीरिक विकलांग (OA & PD) — रुपये 23.60

आधिकारिक विज्ञापन — डाउनलोड करें

एग्जाम पैटर्न & सिलेबसडाउनलोड करें

ऑनलाइन — आवेदन करें

UKPSC official website — https://psc.uk.gov.in