हरियाणा पुलिस कांस्टेबल परीक्षा - 2016 (प्रथम पाली)

हरियाणा पुलिस कांस्टेबल परीक्षा – 28/08/2016 (प्रथम पाली)

21. भारत के वर्तमान प्रधान न्यायमूर्ति हैं
(A) एच. एल. दत्तु
(B) टी. एस. ठाकुर
(C) अनिल आर. दवे
(D) दीपक मिश्रा

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

22. के. चन्द्रशेखर राव किस राज्य के वर्तमान मुख्यमंत्री हैं ?
(A) तेलंगाना
(B) आंध्र प्रदेश
(C) महाराष्ट्र
(D) कर्नाटक

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

23. वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन-2016 किस नगर में आयोजित हुआ ?
(A) गुरुग्राम
(B) फरीदाबाद
(C) पंचकुला
(D) चण्डीगढ़

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

24. साल 2020 के ग्रीष्मकालीन ओलम्पिक खेल कहाँ आयोजित होंगे ?
(A) इटली
(B) चीन
(C) जापान
(D) मैक्सिको

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

25. रामायण में लक्ष्मण की पत्नी थी
(A) उर्मिला
(B) सीता
(C) मालिनी
(D) सुनयना

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

26. कालका नगर किस राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित ?

(A) एन. एच.-1
(B) एन. एच.-2
(C) एन. एच.-22
(D) एन. एच.-10

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

27. रेगिस्तान रहित महाद्वीप है
(A) ऑस्ट्रेलिया
(B) यूरोप
(C) एशिया
(D) अफ्रीका

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

28. भारत में बनी पहली 3D film है
(A) मिर्च मसाला
(B) पिरावी
(C) तबरन कथे
(D) माई डीयर कुट्टिचातन

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

29. भारत का संविधान किस दिन लागू हुआ ?
(A) 26-1-1950
(B) 15-8-1947
(C) 31-1-1948
(D) 15-8-1950

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

30. फिरोजपुर झिरका उपमण्डल के तीनों ओर कौन-सा प्रदेश है ?
(A) राजस्थान
(B) दिल्ली
(C) उत्तर प्रदेश
(D) पंजाब

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

31. रानिया नगर किस जिले के अन्तर्गत आता है ?
(A) रोहतक
(B) सिरसा
(C) हिसार
(D) पंचकुला

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

32. एक निश्चित कूट भाषा में ‘Bo Le Se’ का मतलब है ‘is that okay, Se Ni Di’ का मतलब है ‘that was easy’ और ‘Ne Pe Le’ का मतलब है ‘What is this’ उस भाषा में ‘Okay’ के लिए कूट शब्द क्या है?

(A) Le
(B) Se
(C) Ne
(D) Bo

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

33. यदि 1 से 50 संख्याओं में से 5 से विभाजित होने वाली संख्याएँ और ऐसी संख्याएँ जिनमें 5 का अंक है, निकाली जाती हैं, तो कितनी संख्याएँ शेष बचेंगी ?
(A) 38
(B) 40
(C) 39
(D) 42

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

34. निम्नलिखित में से आषाढी या रबी की फसल कौन-सी है ?
(A) गेहूँ
(B) चना
(C) सरसों
(D) उपरोक्त सभी

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

35. लापता पद का पता लगाइए
ELFA, GLHA, ILJA,………., MLNA
(A) ELPA
(B) KLMA
(C) ILMA
(D) KLLA

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

36. FUNDAMENTAL शब्द के अक्षरों से निम्न में से कौन-सा शब्द बनाया जा सकता है ? (A) DETRIMENTAL
(B) NOSE
(C) TAME
(D) FUNDS

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

37. ‘छैलकड़े किस अंग में धारण करने वाला आभूषण ?
(A) पैरों का
(B) कमर का
(C) हाथ का
(D) गले का

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

38. नाटक : कलाकार :: संगीत समारोह : ?
(A) संगीतज्ञ
(B) पियानो
(C) आघात
(D) स्वरसंगति

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

39. विषम को पहचानिए
(A) किवी
(B) गरुड़
(C) एमू
(D) पेंग्विन

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

40. बाकी तीन के समूह से सम्बन्ध नहीं रखने वाला कौन है ?
(A) 36
(B) 64
(C) 48
(D) 81

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

1 Comment

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.