हरियाणा पुलिस कांस्टेबल परीक्षा - 2016 (प्रथम पाली)

हरियाणा पुलिस कांस्टेबल परीक्षा – 28/08/2016 (प्रथम पाली)

41. भारत की सबसे बड़ी सिंचाई नहर है
(A) बकिंगहैम कैनाल
(B) सरहिन्द कैनाल
(C) इंदिरा गाँधी कैनाल
(D) सतलज यमुना लिंक कैनाल

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

42. हरियाणा का एकमात्र जिला जिसकी सीमाएँ किसी अन्य प्रदेश को स्पर्श नहीं कर
(A) जींद
(B) कैथल
(C) सोनीपत
(D) रोहतक

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

43. ‘वॉर एण्ड पीस’ किताब किसने लिखी ?
(A) पण्डित नेहरू
(B) अब्राहम लिंकन
(C) एम. के. गाँधी
(D) लिओ टॉलस्टॉय

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

44. वर्तमान भारतीय राष्ट्र ध्वज की रचना किसने ?
(A) पिंगाली वेंकैया
(B) सरोजिनी नायडू
(C) अरुण गाँधी
(D) गोपालकृष्ण गोखले

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

45. नॉर्वे देश की राजधानी है
(A) अबुजा
(B) बर्गेन
(C) ओस्लो
(D) मोनाको

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

46. यदि ‘×’ का मतलब ‘+’ है, ‘-‘ का मतलब ‘×’ है, ‘÷’ का मतलब ‘-‘ है और ‘+’ का मतलब ‘÷’ है, तो
12+6÷3-2×8 = ?

(A) -2
(B) 2
(C) 4
(D) 8

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

47. यदि p+q=9 है, pq= 20 है, तो (p-q)2 = ?
(A) 161
(B) 81
(C) 80
(D) 1

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

48. किस उत्सव को ‘बासोड़ा’ भी कहा जाता है ?
(A) निर्जला एकादशी
(B) होली
(C) तीज
(D) सीली सातम

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

49. 24 सेमी की एक रस्सी वृत्त के केन्द्र बिन्दु से 5 सेमी की दूरी पर है, तो उस वृत्त की त्रिज्या पता कीजिए

(A) 13 सेमी
(B) 12 सेमी
(C) 10 सेमी
(D) 26 सेमी

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

50. सिख पन्थको मानने वाले व्यक्तियों की सबसे अधिक संख्या किस जिले में है ?
(A) करनाल
(B) मेवात
(C) सिरसा
(D) रोहतक

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

51. समुद्र तल में अचानक गतिशक्ति के कारण होने वाली विशाल समुद्री लहर को ………. कहते हैं।
(A) Sunami
(B) Psunami
(C) Tsunami
(D) Tsonami

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

52. यह एक प्रसिद्ध ओडिशी नर्तक है
(A) कलामण्डलम सत्यभामा
(B) वी. सी. सत्यम
(C) बिरजु महाराज
(D) सोनाल मानसिंह

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

53. निम्नलिखित में से हरियाणा से केन्द्र सरकार में कौन मंत्री नहीं है ?
(A) वीरेन्द्र सिंह
(B) राव इन्द्रजीत
(C) सुरेश प्रभुः
(D) कंवर पाल

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

54. रबी और खरीफ के अतिरिक्त भारत की तीसरी फसल ऋतु कौन-सी है ?
(A) जैद (जायद)
(B) बरसाती
(C) शरद
(D) जुम

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

55. ए. ओ. ह्यूम द्वारा भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना किस वर्ष हुई ?
(A) 1858
(B) 1885
(C) 1880
(D) 1875

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

56. L, M, N और O भाई हैं। L, O से काला है, N उन सब में गोरा है, M, O से गोरा है, तो उनमें सबसे काला कौन है ?
(A) L
(B) M
(C) N
(D) O

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

57. यदि कूट में INDUS को 03865 लिखते हैं, TENNIS को 243305 लिखते हैं, तो STUDENT को कैसे लिखा जायेगा ?
(A) 5648324
(B) 5642832
(C) 5268432
(D) 5628342

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

58. पिप्पलाद ऋषि से सम्बन्धित बाघोत तीर्थ किस जिले में है ?
(A) रेवाड़ी
(B) भिवानी
(C) जींद
(D) महेन्द्रगढ़

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

59. ‘काटो-जलाओ कृषि’ का मतलब क्या है ?
(A) गन्ने की फसल उगाने का तरीका
(B) वननाशन की प्रक्रिया
(C) सिंचाई रहित कृषि
(D) झूम खेती

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

60. यदि 25 सितम्बर को गुरुवार है, तो उसी वर्ष में 25 अक्टूबर का दिन होगा
(A) रविवार
(B) सोमवार
(C) शुक्रवार
(D) शनिवार

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

1 Comment

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.