वन आरक्षी (Forest Guard) भर्ती 2018 : उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) द्वारा समूह ‘ग’ (Group C) के अन्तर्गत वन विभाग में वन आरक्षी के रिक्त 1218 पदों पर सीधी भर्ती द्वारा चयन हेतु ऑनलाइन आवेदन पत्र आमन्त्रित किए गए हैं। इच्छुक अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर दिनांक 04 जुलाई, 2018 दिन बुधवार तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जिन अभ्यर्थियों द्वारा पूर्व में वन आरक्षी (Forest Guard) पद हेतु आवेदन किया गया है व शुल्क जमा किया गया है, उन्हें दोबारा आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है, किन्तु उन्हें अपने आवेदन पत्र में शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए जिले का चयन करना होगा।
[ इस भर्ती की वर्ष 2019 में जारी होने वाली सभी नयी जानकारी देखने के लिए — यहाँ क्लिक करें ]
वन आरक्षी (Forest Guard) भर्ती 2018
वन विभाग में समूह ‘ग’ के अन्तर्गत वन आरक्षी के रिक्त 1218 पदों पर सीधी भर्ती द्वारा चयन हेतु संशोधित विज्ञापन :—
विज्ञापन प्रकाशन की तिथि : 21 मई, 2018 (सोमवार)
ऑनलाइन आवेदन की प्रारम्भ तिथि : 21 मई, 2018 (सोमवार)
ऑनलाइन आवेदन की अन्तिम तिथि : 04 जुलाई, 2018 (बुधवार)
e-challan का प्रिंटआउट प्राप्त करने की अन्तिम तिथि : 04 जुलाई, 2018 (बुधवार)
परीक्षा शुल्क Net Banking/Debit Card द्वारा जमा करने की अंतिम तिथि : 06 जुलाई, 2018(शुक्रवार)
e-challan द्वारा परीक्षा शुल्क जमा करने की अन्तिम तिथि : 09 जुलाई, 2018 (सोमवार)
पदनाम :— वन आरक्षी (Forest Guard) / वन रक्षक
पद कोड :— 102
कुल पद :— 1218
वेतनमान :— रुपये 21700 — रुपये 69100 (लेवल – 03)
आयु सीमा :— 01 जुलाई 2018 को न्यूनतम 18 वर्ष और 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
शैक्षिक अर्हता :— भारत में विधि द्वारा स्थापित बोर्ड/परिषद या उत्तराखण्ड राज्य स्थित मान्यता प्राप्त विद्यालय से इण्टरमीडिएट अथवा समकक्ष स्तर की परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए।
शारीरिक अर्हतायें :— किसी अभ्यर्थी को सेवा में तब तक नियुक्त नहीं किया जायेगा, जब तक कि वह ऊंचाई और सीने के घेरे के लिए नीचे विनिर्दिष्ट न्यूनतम मानक न रखता हो —
- पुरूष
ऊचाई – 163 से.मी.
सीना – सीना फुलाने पर 5 से0मी0 विस्तार (केवल पुरूषों के लिए) - महिला
ऊचाई – 150 से.मी.
परन्तु यह कि अनुसूचित जनजातियों और गोरखा, नेपाली, आसामी, लद्दाखी, सिक्किम, भूटानी, गढ़वाल, कुमाऊँनी, नागा और अरूणांचल प्रदेश लाहुल एवं स्पिति और मेघालयी अभ्यर्थियों की दशा में न्यूनतम ऊंचाई का मानक निम्न प्रकार होगाः—
- पुरूष – 152 से.मी.
- महिला – 145 से.मी.
ऐसे व्यक्ति को पद पर नियुक्त नहीं किया जायगा, जिसकी सामान्य दृष्टि में +/- 4.00 डी0 से अधिक दोष हो।
शारीरिक दक्षता परीक्षा :— शारीरिक दक्षता परीक्षाः- शारीरिक दक्षता परीक्षा के पूर्व शारीरिक अर्हताओं का परीक्षण किया जाएगा और उसमें सफल होने पर ही अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा(अर्हकारी) निम्न सारणी में दर्शाए गए विवरण के अनुसार ली जाएगीः
क्र.सं. | विवरण | अर्हकारी मानदण्ड | |
पुरुष | महिला | ||
1 | पुरूष के मामले में 25 कि.मी. की दौड़ पीठ पर 10 किग्रा0 का भार लेकर
महिला के मामले में 14 कि.मी की दौड़ पीठ पर 05 किग्रा0 का भार लेकर |
अधिकतम चार घण्टे में | अधिकतम चार घण्टे में |
2 | शॉट पुट (7.275 किग्रा) | 5.00 मीटर | 3.50 मीटर |
3 | लम्बी कूद | 4.00 मीटर | 2.00 मीटर |
4 | ऊँची कूद | 1.10 मीटर | 0.70 मीटर |
दौड़ में सफल अभ्यर्थियों को ही शॉट पुट लम्बी कूद एवं ऊँची कूद परीक्षा में सम्मिलित किया जाएगा तथा इनमें प्रत्येक दक्षता परीक्षा में निर्धारित मानदण्ड पूर्ण करने हेतु उन्हें अधिकतम तीन अवसरों में से किसी एक में अर्हता प्राप्त करना आवश्यक होगा। शारीरिक अर्हता परीक्षा में अनुपयुक्त पाए जाने पर अथवा शारीरिक दक्षता परीक्षा हेतु विहित अर्हकारी मानदण्ड पूर्ण नहीं किए जाने की दशा में अभ्यर्थी को अनुपयुक्त घोषित कर चयन प्रतियोगिता से बाहर कर दिया जाएगा। सभी अभ्यर्थियों को आवेदन पत्र में निर्धारित स्थान पर शारीरिक अर्हता तथा दक्षता परीक्षा के लिए जिला चयन करना आवश्यक है जिससे तदनुसार शारीरिक अर्हता तथा दक्षता परीक्षा का आयोजन किया जा सके।
लिखित परीक्षा हेतु पद के अनुसार पाठ्यक्रम :— शारीरिक दक्षता परीक्षा में सफल घोषित अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा निम्नानुसार कराई जाएगीः
उत्तराखण्ड (उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग की परिधि के बाहर) समूह “ग” के पदों पर सीधी भर्ती की प्रक्रिया नियमावली-2008 के अनुरूप 100 अंकों की वस्तुनिष्ठ प्रकार (Objective Type with Multiple Choice) की 02 घन्टे की एक लिखित परीक्षा होगी, जिसमें सामान्य हिन्दी, सामान्य ज्ञान और सामान्य अध्ययन से सम्बन्धित प्रश्न होंगे।
वन आरक्षी उर्फ़ वन रक्षक (forest guard) परीक्षा का शुल्क :—
- अनारक्षित (सामान्य) श्रेणी शुल्क — रूपये 300/- मात्र।
- उत्तराखण्ड अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) शुल्क — रूपये 300/- मात्र।
- उत्तराखण्ड अनुसूचित जाति (SC) शुल्क — रूपये 150/- मात्र।
- उत्तराखण्ड अनुसूचित जनजाति (ST) शुल्क — रूपये 150/- मात्र।
- उत्तराखण्ड भूतपूर्व सैनिक शुल्क — रूपये 150/- मात्र।
वन रक्षक भर्ती की विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक विज्ञप्ति — डाउनलोड करें।
ऑनलाइन आवेदन हेतु क्लिक करें — sssc.uk.gov.in
विभाग की वेबसाइट पर जाएँ — sssc.uk.gov.in
BUY UTTARAKHAND IMPORTANT 700 Multi Choice Questions PACK IN JUST RS. 100/- |
उपरोक्त जानकारी 21 मई 2018 को UKSSSC द्वारा जारी विज्ञापन संख्या 10(सं०)/उ०अ०से०च०आ०/2018 पर आधारित है।
क्लिक करें Uttarakhand GK Notes पढ़ने के लिए |
thanku sir,, pls sir forest guard ka syllabus or previous question papaer or model paper upload karain….
sir plz purane exam dale