50 हिमाचल प्रदेश GK (महत्वपूर्ण प्रश्न)

50 हिमाचल प्रदेश GK (महत्वपूर्ण प्रश्न)

31. भारत का कौन सा राज्य भारत में पहला पैराग्लाइडिंग विश्व कप आयोजित किया ?
(A) तमिलनाडु
(B) महाराष्ट्र
(C) हिमाचल प्रदेश
(D) उत्तराखंड

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

32. दक्षिण एशिया के सबसे बड़े आइस स्केटिंग के आँगन (मैदान ) के रूप किसे जाना जाता है ?
(A) देहरादून
(B) मनाली
(C) शिमला
(D) कुन्नूर

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

33. शिमला शहर भूकम्प खतरे के किस जोन में आता है ?
(A) जोन V
(B) जोन IV
(C) जोन II
(D) जोन I

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

34. बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर का जन्म भारत के किस शहर में हुआ था ?
(A) शिमला
(B) नैनीताल
(C) देहरादून
(D) सोलन

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

35. हिमाचल प्रदेश की सबसे ऊँची पहाड़ी चोटी का नाम है
(A) के गोम्पा
(B) रेओ पुरगिल
(C) द टाइगर्स पॉइंट
(D) लाहौल

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

36. 1985 में निर्मल वर्मा की किस कृति ने साहित्य अकादेमी अवार्ड जीता

(A) सुखा और अन्य कहानियाँ
(B) लन्दन की रात
(C) परिंदे
(D) कौवे और काला पानी

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

37. शिमला का उपनाम क्या है ?
(A) भारत का स्विट्ज़रलैंड
(B) भारत का कश्मीर
(C) झीलों की घाटी
(D) पहाड़ियों की रानी

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

38. नालदेहरा गोल्फ क्लब किस राज्य में स्थित है ?
(A) उत्तराखंड
(B) हिमाचल प्रदेश
(C) उत्तर प्रदेश
(D) पंजाब

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

39. शिमला शहर का नाम किस से प्रभावित होकर रखा गया ?
(A) ब्रिटिश गवर्नर
(B) समर हिल
(C) माल रोड
(D) श्यामला देवी

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

40. सुगौली की संधि किस किस के बीच हुई थी ?
(A) ईस्ट इंडिया कंपनी और उस समय के गढ़वाल नरेश के बीच
(B) ईस्ट इंडिया कंपनी और उस समय के नेपाल राजा के बीच
(C) ईस्ट इंडिया कंपनी और आंदोलनकरियों के बीच
(D) उस समय के गढ़वाल नरेश और नेपाल राजा के बीच

Show Answer

Answer – B

Hide Answer