67th BPSC Exam Paper 08 May 2022 - Pre (Answer Key)

67th BPSC Exam Paper 08 May 2022 – Pre (Answer Key)

81. जियोडेसी वह विज्ञान है, जो संबंधित है
(A) स्थलीय चट्टान की डेटिंग से
(B) पृथ्वी के आयाम की माप से
(C) पृथ्वी की ऊँचाई और डिप्रेशन की माप से
(D) क्रस्ट द्वारा किए गए परिवर्तनों की रिकॉर्डिंग से
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer

Answer – E

Hide Answer

82. महाद्वीपीय बहाव का सिद्धांत किसके द्वारा विकसित किया गया था?
(A) जे० जे० विल्सन
(B) ए० वेगेनर
(C) डु टोइट
(D) एच० हेस
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

83. सुंडा ट्रेंच किस द्वीप के समांतर स्थित है?
(A) जावा
(B) मालदीव
(C) सुमात्रा
(D) मॉरीशस
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer

Answer – E

Hide Answer

84. एक प्रभावी कोरिओलिस बल किस कारण होता है?
(A) सौर प्रणाली
(B) पृथ्वी का घूर्णन
(C) पृथ्वी का आंतरिक भाग
(D) कोलोराडो और खाड़ी धारा
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

85. निम्नलिखित में से किस देश की मृत सागर के साथ भूमि-सीमा नहीं है?
(A) लेबनान
(B) जॉर्डन
(C) इज़राइल
(D) फिलिस्तीन
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer

Answer – E

Hide Answer

86. इल्मेनाइट जो कि भारतीय तटीय रेखा के साथ व्यापक रूप से वितरित है, किसका खनिज है?

(A) टंग्स्टन
(B) टाइटेनियम
(C) गैलियम
(D) टिन
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

87. निम्नलिखित तुलना के आधार पर हिमालयी नदी की प्रायद्वीपीय नदी से तुलना करें :
1. अधिकांश हिमालयी नदियाँ बारहमासी हैं, जबकि अधिकांश प्रायद्वीपीय नदियाँ वर्षा पर निर्भर हैं।
2. हिमालयी नदी की ढाल प्रायद्वीपीय नदी की तुलना में अधिक खड़ा है।
3. प्रायद्वीपीय नदी, हिमालयी नदी की तुलना में अपने रास्ते में अधिक क्षरण का कारण बनती है।
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन करें।
(A) केवल 1 और 2
(B) केवल 2 और 3
(C) केवल 1 और 3
(D) 1, 2 और 3
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

88. गंगा के मैदान को एक ___ के रूप में वर्णित किया गया है।
(A) पेडीप्लेन
(B) पेनिप्लेन
(C) जियोसिन्क्लाइन
(D) कार्ट प्लेन
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

89. निम्नलिखित में से कौन-सी एक मीठे पानी की झील
(A) चिलिका
(B) सांभर
(C) वूलर
(D) लोकताक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer

Answer – E

Hide Answer

90. निम्नलिखित में से किस ग्रह का घनत्व सबसे कम है?
(A) पृथ्वी
(B) मंगल
(C) शुक्र
(D) शनि
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

91. पश्चिमी सिंहभूम में स्थित चिरिया की सबसे प्रसिद्ध विशेषता क्या है?
(A) लौह-अयस्क खनन
(B) बाँध
(C) पक्षी अभयारण्य
(D) राष्ट्रीय उद्यान
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

92. पट्टीसीमा परियोजना निम्नलिखित में से किन नदियों के एकीकरण से जुड़ी है?
(A) कृष्णा और कावेरी
(B) कृष्णा और गोदावरी
(C) गोदावरी और महानदी
(D) गंगा और ब्रह्मपुत्र
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

93. निम्नलिखित में से कौन-से कथन एस्कर और ड्रमलिन के संबंध में हैं?
1. एस्कर क्रूड बेडेड बजरी और रेत की लकीरें हैं।
2. ड्रमलिन ज्यादातर बोल्डर और मिट्टी के बने होते
3. अंडे की टोकरी स्थलाकृति एस्करयुक्त इलाकों की विशेषता है।
4. जबकि एस्कर ग्लेशियरों की धाराओं द्वारा निर्मित होते हैं, ड्रमलिन ग्लेशियर की क्रिया से उत्पन्न होते हैं।
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन करें।
(A) 1, 2 और 3
(B) 1, 2 और 4
(C) केवल 3 और 4
(D) केवल 1 और 2
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

94. भूमिगत कोयले का दहन किस राज्य में होता है?
(A) पश्चिम बंगाल
(B) बिहार
(C) झारखंड
(D) ओडिशा
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

95. बिहार के किस जिले में अभ्रक का भंडार है?
(A) रोहतास
(B) पटना
(C) गया
(D) सारण
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

96. सोन और गंगा नदी का संगम बिहार के किस जिले में स्थित है?
(A) बक्सर
(B) पटना
(C) भोजपुर
(D) नालन्दा
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

97. दामोदर, कोयल और सुवर्णरेखा नदियाँ निम्नलिखित में से किससे निकलती हैं?
(A) दक्कन का पठार
(B) सेंट्रल हाइलैंड
(C) छोटानागपुर पठार
(D) मेघालय का पठार
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

98. बिहार का पहला रामसर स्थल कौन-सा है?
(A) कैमूर रेंज
(B) खड़गपुर झील
(C) कंवर झील
(D) राजगीर हिल
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer

Answer – E

Hide Answer

99. ब्रह्मयोनि हिल बिहार के किस जिले में स्थित है?
(A) गया
(B) रोहतास
(C) नालन्दा
(D) नवादा
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

100. बिहार के किस कृषि-जलवायु क्षेत्र में सबसे अधिक जिले हैं?
(A) उत्तर-पूर्व
(B) उत्तर-पश्चिम
(C) दक्षिण-पूर्व
(D) दक्षिण-पश्चिम
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer

Answer – B

Hide Answer