75 विश्व के महासागर एवं सागर से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

75 विश्व के महासागर एवं सागर से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

61. शार्क फिश किस कोटि के सागरीय जीव हैं?
(a) प्लैंकटन समुदाय
(b) नेक्टन समुदाय
(c) बेन्थम समुदाय
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer – c

Hide Answer

62. सागरीय तल में मैग्नीज पिण्ड किस विधि द्वारा प्राप्त किया जाता है?
(a) एयर लिफ्ट तकनीक
(b) कण्टीन्यूवस बकेट लाइन सिस्टम
(c) ‘a’ और ‘b’
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer

Answer – c

Hide Answer

63. निम्न में से कौन प्रवाल विरंजन में सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण कारक है?
(a) प्रवाल शैलों का खनन
(b) प्रवाल रोगों का फैलना
(c) सागरीय जल में अवसादों का जमाव
(d) वैश्विक ऊष्मन

Show Answer

Answer – d

Hide Answer

64. सागरीय जीवीय संसाधन के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य है?
(a) सागरीय जैविक संसाधन नवीकरणीय होते हैं।
(b) फाइटोप्लैंकटन सागरीय बायोम के प्राथमिक उत्पादक होते हैं।
(c) शैवाल तथा डायटम फाइटोप्लैंकटन के उदाहरण हैं।
(d) उपरोक्त सभी

Show Answer

Answer – d

Hide Answer

65. स्थलीय भाग एवं आधार रेखा के मध्य स्थित सागरीय जल को क्या कहते हैं?
(a) सागरीय मेखला
(b) आन्तरिक जल
(c) क्षेत्रीय सागर
(d) उच्च सागर

Show Answer

Answer – b

Hide Answer

66. क्षेत्रीय सागर की दूरी आधार रेखा से सागर की ओर कितनी होती है?

(a) 12 नॉटिकल मील
(b) 24 नॉटिकल मील
(c) 200 नॉटिकल मील
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer – a

Hide Answer

67. किसी भी देश के तट से सुदूरवर्ती सागर की ओर प्रमुख मण्डल होते हैं
1. क्षेत्रीय सागर
2. विशिष्ट आर्थिक मण्डल
3. उच्च सागर
कूट
(a) केवल 3
(b) 1 और 2
(c) 1 और 3
(d) ये सभी

Show Answer

Answer – d

Hide Answer

68. हिन्द महासागर और लाल सागर को कौन-सी जलसन्धि जोड़ती है?
(a) बाब-अल-मनदेब
(b) होरमूज
(c) बोसपोरस
(d) मलक्का

Show Answer

Answer – a

Hide Answer

69. मलक्का जलसंयोजक में आने-जाने की सुविधाएँ हैं
(a) हिन्द महासागर से चीन सागर तक
(b) लाल सागर से भूमध्यसागर तक
(c) अटलाण्टिक महासागर से प्रशान्त महासागर तक
(d) भूमध्यसागर से काला सागर तक

Show Answer

Answer – a

Hide Answer

70. स्वेज नहर जोड़ती है
(a) भूमध्यसागर-लाल सागर को
(b) भूमध्यसागर-कैस्पियन सागर को
(c) लाल सागर को-हिन्द महासागर से
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer

Answer – a

Hide Answer

71. आर्कटिक महासागर एवं प्रशान्त महासागर को जोड़ने वाला जलडमरूमध्य है
(a) बेरिंग
(b) टॉरेस
(c) डोवर
(d) मलक्का

Show Answer

Answer – a

Hide Answer

72. बंगाल की खाड़ी में उत्तर से दक्षिण की ओर अवस्थितियों का सही अनुक्रम निम्नलिखित में से कौन-सा है?
(a) मन्नार की खाड़ी-पाल्क जलडमरूमध्य-पाल्क खाड़ी
(b) पाल्क की जलडमरूमध्य- मन्नार की खाड़ी-पाल्क की खाड़ी
(c) पाल्क जलडमरूमध्य – पाल्क खाड़ी – मन्नार की खाड़ी
(d) पाल्क की खाड़ी – पाल्क जलडमरूमध्य – मन्नार की खाड़ी

Show Answer

Answer – c

Hide Answer

73. निम्नलिखित में से कौन-सी एक प्रशान्त महासागर की धारा नहीं है?
(a) ओयाशियो धारा
(b) अलास्का धारा
(c) अगुलहास धारा
(d) कैलिफोर्निया धारा

Show Answer

Answer – c

Hide Answer

74. निम्नलिखित समुद्री धाराओं में से कौन हिन्द महासागर की धारा नहीं है?
(a) एगुलस धारा
(b) मोजाम्बिक धारा
(c) दक्षिण हिन्द महासागरीय धारा
(d) बेंगुएला धारा

Show Answer

Answer – d

Hide Answer

75. ग्वादर बन्दरगाह किस देश में स्थित है?
(a) पाकिस्तान
(b) ईरान
(c) भारत
(d) श्रीलंका

Show Answer

Answer – a

Hide Answer

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.