87 खगोलिकी से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

87 खगोलिकी से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

21. तारे में ऊर्जा उत्पन्न होती है
(a) हाइड्रोजन गैस के संलयन से
(b) हीलियम गैस के संलयन से
(c) ऑक्सीजन गैस के सम्पीडन से
(d) गैसीय ताप एवं दाब से

Show Answer

Answer – a

Hide Answer

22. तारामण्डल क्या है?
(a) पृथ्वी से समदूरस्थ तारों की आकाश में एक विशेष आकृति (पैटर्न)
(b) ऐसे तारों की आकाश में एक विशेष आकृति, जो पृथ्वी से समदूरस्थ नहीं हो सकते हैं
(c) हमारे सौरमण्डल के ग्रहों की आकाश में एक विशेष आकृति
(d) अन्तरिक्ष में तारों, ग्रहों और उपग्रहों की स्थिति के कारण आकाश में इनकी एक विशेष आकृति

Show Answer

Answer – b

Hide Answer

23. हमारे अन्तरिक्ष में कितने तारामण्डल हैं?
(a) 87
(b) 88
(c) 89
(d) 90

Show Answer

Answer – c

Hide Answer

24. जिस तारामण्डल के तारे ध्रुव तारे की ओर संकेत करते हैं, वह है
(a) सप्तऋषि
(b) मृग
(c) वृश्चिक
(d) वृष
(c) ग्रह

Show Answer

Answer – a

Hide Answer

25. एक निश्चित आकृति में व्यवस्थित तारों का समूह कहलाता है
(a) आकाशगंगा
(b) नक्षत्र
(c) एण्डोमीडा
(d) सौरमण्डल

Show Answer

Answer – b

Hide Answer

26. निम्नलिखित में से कौन-सा सौरमण्डल का भाग नहीं है?

(a) क्षुद्रग्रह
(b) धूमकेतु
(c) ग्रह
(d) निहारिका

Show Answer

Answer – d

Hide Answer

27. यह किसने सर्वप्रथम प्रतिपादित किया कि सूर्य हमारे सौरमण्डल का केन्द्र है और पृथ्वी उसकी परिक्रमा करती है?
(a) न्यूटन
(b) गैलीलियो
(c) पाणिनि
(d) कॉपरनिकस

Show Answer

Answer – d

Hide Answer

28. सूर्य के चारों ओर घूमने वाले ग्रहों की संख्या कितनी है?
(a) 7
(b) 8
(c) 9
(d) 10

Show Answer

Answer – b

Hide Answer

29. सूर्य की पृथ्वी से लगभग दूरी (मिलियन किमी में) कितनी है?
(a) 150
(b) 98
(c) 128
(d) 180

Show Answer

Answer – a

Hide Answer

30. सूर्य से दूरी के क्रम में, निम्नलिखित में से कौन-से दो ग्रह, मंगल और यूरेनस के बीच हैं?
(a) पृथ्वी और बृहस्पति
(b) बृहस्पति और शनि
(c) शनि और पृथ्वी
(d) शनि और वरुण (नेप्च्यून)

Show Answer

Answer – b

Hide Answer

31. निम्नलिखित में से कौन-सा ग्रह सौरमण्डल का नहीं है?
(a) बुध
(b) फ्लोरिडा
(c) शुक्र
(d) शनि

Show Answer

Answer – b

Hide Answer

32. सूर्य के रासायनिक संगठन में है
(a) हाइड्रोजन-71%, हीलियम-26.5%, अन्य तत्त्व-2.5%
(b) हाइड्रोजन-26.5%, हीलियम-71%, अन्य तत्त्व -2.5%
(c) हाइड्रोजन-2.5%, हीलियम-26.5%, अन्य तत्त्व-71%
(d) हाइड्रोजन-71%, हीलियम-2.5%, अन्य तत्त्व-26.5%

Show Answer

Answer – a

Hide Answer

33. सूर्य की बाह्य सतह से ऊर्जा विकिरित होती है
(a) प्रकाश तरंगों के रूप में
(b) प्रकाश विद्युत के रूप में
(c) फोटॉन बण्डलों के रूप में
(d) आवेशित कणों के रूप में

Show Answer

Answer – c

Hide Answer

34. पृथ्वी तक पहुँचने के लिए सूर्य से चला प्रकाश समय लेता है लगभग
(a) 2 मिनट
(b) 6 मिनट
(c) 8 मिनट
(d) 16 मिनट

Show Answer

Answer – c

Hide Answer

35. निम्नलिखित में से कौन-सा भीतरी (आन्तरिक) ग्रहों को प्रस्तुत करता है?
(a) सूर्य और पृथ्वी के बीच के ग्रह
(b) सूर्य और क्षुद्रग्रहों (ऐस्टर सदृश) की मेखला के बीच के ग्रह
(c) पृथ्वी के निकट के ग्रह
(d) सूर्य के चारों ओर के ग्रह

Show Answer

Answer – b

Hide Answer

36. पार्थिव ग्रह कौन-कौन-से हैं?
(a) बुध, शुक्र, पृथ्वी
(b) बुध, शुक्र, पृथ्वी, मंगल
(c) बुध, शुक्र, मंगल
(d) बुध, शुक्र, मंगल, पृथ्वी, बृहस्पति

Show Answer

Answer – b

Hide Answer

37. सूर्य तथा पृथ्वी के मध्य ग्रह हैं
(a) मंगल एवं बुध
(b) मंगल एवं शुक्र
(c) बुध एवं शुक्र
(d) बृहस्पति एवं शनि

Show Answer

Answer – c

Hide Answer

38. सूर्य के सबसे निकट कौन-सा ग्रह है?
(a) पृथ्वी
(b) बुध
(c) मंगल
(d) शुक्र

Show Answer

Answer – b

Hide Answer

39. सौर परिवार का सबसे छोटा ग्रह कौन-सा है?
(a) वरुण
(b) मंगल
(c) शुक्र
(d) बुध

Show Answer

Answer – d

Hide Answer

40. आठ ग्रहों में बुध सूर्य से कौन-से स्थान पर स्थित है?
(a) पहला
(b) दूसरा
(c) तीसरा
(d) चौथा

Show Answer

Answer – a

Hide Answer

1 Comment

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.