87 खगोलिकी से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

87 खगोलिकी से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

81. मानव ने चन्द्रमा पर पहला कदम कब रखा?
(a) वर्ष 1953
(b) वर्ष 1963
(c) वर्ष 1971
(d) वर्ष 1969

Show Answer

Answer – d

Hide Answer

82. पृथ्वी के परितः घूमने वाले कृत्रिम उपग्रह से बाहर गिराई गई गेंद
(a) सूर्य पर चली जाएगी
(b) चन्द्रमा पर चली जाएगी
(c) पृथ्वी पर गिरेगी
(d) पृथ्वी के परितः उपग्रह के समान आवर्त काल के साथ उसी की कक्षा में घूमती रहेगी।

Show Answer

Answer – d

Hide Answer

83.   85. मंगल और बृहस्पति की कक्षाओं के बीच सूर्य के चारों ओर परिक्रमा करने वाले शैल के छोटे टुकड़ों के समूह को क्या कहते हैं?

(a) उल्का
(b) धूमकेतु
(c) उल्कापिण्ड
(d) क्षुद्रग्रह

Show Answer

Answer – d

Hide Answer

84. क्षुद्रग्रहों एवं सूर्य के बीच ग्रह है
(a) बुध, पृथ्वी, बृहस्पति एवं शनि
(b) बुध, पृथ्वी, बृहस्पति एवं वरुण
(c) बुध, शुक्र, पृथ्वी एवं मंगल
(d) बुध, पृथ्वी, शुक्र एवं बृहस्पति

Show Answer

Answer – c

Hide Answer

85. उल्का (Meteor) है
(a) तीव्र गति से चलता तारा
(b) बाह्य अन्तरिक्ष से पृथ्वी के वायुमण्डल में प्रविष्ट हुए द्रव्य का अंश
(c) तारामण्डल का भाग
(d) पुच्छहीन धूमकेतु

Show Answer

Answer – b

Hide Answer

86. पुच्छल तारे (Comet) की पूँछ की दिशा सदैव होती है

(a) सूर्य की ओर
(b) सूर्य से दूर
(c) उत्तर-पूर्व की ओर
(d) दक्षिण-पूर्व की ओर

Show Answer

Answer – b

Hide Answer

87. पुच्छल तारे चमकते हुए प्रकाशीय पिण्ड हैं, जो परिक्रमा करते हैं
(a) बृहस्पति की
(b) पृथ्वी की
(c) सूर्य की
(d) चन्द्रमा की

Show Answer

Answer – c

Hide Answer

पढ़ें – 85 धातु, अधातु एवं यौगिक से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर