आबकारी एवं प्रवर्तन सिपाही के पदों पर शारीरिक दक्षता परीक्षा - Admit Card 2019

आबकारी एवं प्रवर्तन सिपाही के पदों पर शारीरिक दक्षता परीक्षा – Admit Card 2019

आबकारी एवं प्रवर्तन सिपाही के पदों पर शारीरिक दक्षता परीक्षा Admit Card 2019 : उत्तराखंड आबकारी एवं प्रवर्तन सिपाही Admit Card 8 जिले ‘चमोली, रुद्रप्रयाग, पौड़ी, टिहरी, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, नैनीताल’ के लिए उपलब्ध।

For New ADMIT Card 2019 Pravartan Sipahi / Aabkari Sipahi

UKSSSC द्वारा दिनांक 16 फरवरी, 2019 को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यह सूचना दी गई थी कि आबकारी सिपाही पदकोड-86 तथा प्रवर्तन सिपाही पदकोड-84 के कुल 127 पदों (आबकारी सिपाही 52 पद एवं प्रवर्तन सिपाही 75 पद) के लिए शारीरिक दक्षता एवं शारीरिक नाप-जोख परीक्षण दिनांक 27 फरवरी, 2019 से होंगे। विभिन्न तैयारियों में समय लगने के कारण तथा कुछ अन्य कठिनाइयों के कारण अब आठ जिलों में यह परीक्षण दिनांक 27-02-2019 से प्रारंभ होंगे। जिन 08 जिलों में 27 फरवरी, 2019 से परीक्षण की तिथियां अन्तिम हुई हैं, उनका विवरण, परीक्षा केन्द्र का विवरण तथा अभ्यर्थियों की संख्या निम्नानुसार है –

जिला परीक्षण स्थल अभ्यर्थियों की संख्या
आबकारी प्रवर्तन
चमोली स्पोर्टस स्टेडियम गोपेश्वर, चमोली 1688 979
रुद्रप्रयाग स्पोर्टस स्टेडियम, अगस्त्यमुनि, रुद्रप्रयाग 1008 686
पौड़ी शशिधर भट्ट राजकीय स्पोर्टस स्टेडियम, कोटद्वार, पौड़ी गढ़वाल 1675 1450
टिहरी श्री पूर्णानन्द स्पोर्टस स्टेडियम, मुनि की रेती, (ऋषिकेश), टिहरी गढ़वाल 1056 722
पिथौरागढ़ श्री सुरेन्द्र सिंह बल्दिया स्पोर्टस स्टेडियम, पिथौरागढ़ 2597 1534
बागेश्वर पुलिस लाइन मैदान, बागेश्वर 987 657
अल्मोड़ा एच0एन0बी0 स्पोर्टस स्टेडियम, अल्मोड़ा 2476 1774
नैनीताल स्पोर्टस स्टेडियम हल्द्वानी, निकट बस अड्डा हल्द्वानी, नैनीताल 5482 4859

 

उपरोक्त 08 जिलो के अभ्यर्थी दिनांक 24 फरवरी, 2019 सांय काल से अपना प्रवेश पत्र आयोग की वैबसाईट से डाउनलोड कर सकते हैं। अभ्यर्थियों के विस्तृत निर्देश प्रवेश पत्र में भी दिये गये हैं। कृपया उन्हें सावधानीपूवर्क पढ़ें।

अभ्यर्थी अपनी-अपनी परीक्षण की तिथि को प्रातः 8.00 बजे तक अनिवार्य रूप से परीक्षण केन्द्र पर पहुंच जायें तथा अपना पंजीकरण सुनिश्चित करें। प्रातः 10.00 बजे के बाद पंजीकरण की प्रक्रिया बन्द कर दी जायेगी। शारीरिक नाप-जोख या दौड़, कूद आदि किसी भी एक परीक्षण में असफल होने पर अभ्यर्थी को अनर्ह घोषित कर दिया जायेगा। सभी परीक्षण क्वालिफाइंग प्रक्रति के हैं तथा इनके लिए कोई अंक नहीं दिया जायेगा।

अन्य पांच जिलों (देहरादून, हरिद्वार, उत्तरकाशी, चम्पावत, ऊधम सिंह नगर) में खेल मैदान, आवश्यक उपकरण तथा अन्य सुविधायें व जिला व पुलिस प्रशासन की सहमति के अनुरूप शीघ्र तिथियां घोषित की जायेगी।

Admit Card (चमोली, रुद्रप्रयाग, पौड़ी, टिहरी, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, नैनीताल) जनपदों के लिए Download
आबकारी & प्रवर्तन सिपाही previous year exam paper Click Here
Official Notification Download

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.