41. भारतीय संविधान की प्रस्तावना भारत को घोषित करती है:
(a) संप्रभु प्रजातान्त्रिक गणतन्त्र
(b) संप्रभु समाजवादी प्रजातान्त्रिक गणतन्त्र
(c) संप्रभु समाजवादी धर्मनिरपेक्ष प्रजातान्त्रिक गणतन्त्र
(d) संप्रभु समाजवादी धर्मनिरपेक्ष संघीय प्रजातान्त्रिक गणतन्त्र
Show Answer
Hide Answer
42. एक परमाणु शक्ति संयंत्र किस सिद्धान्त पर काम करता है:
(a) संलयन
(b) तापीय दहन
(c) (a) एवं (b) दोनो का संयुक्त प्रभाव
(d) विखण्डन
Show Answer
Hide Answer
43. 10-12 सेकन्ड को कहते हैं:-
(a) माइक्रो सेकेण्ड
(b) नैनो सेकेण्ड
(c) पिको सेकेण्ड
(d) मिली सेकेण्ड
Show Answer
Hide Answer
44. निम्न में से कौन सा विषाणु जनित रोग है:
(a) चेचक (स्माल पॉक्स)
(b) टी0 बी0 (तपैदिक)
(c) मलेरिया
(d) कॉलरा (हैजा)
Show Answer
Hide Answer
45. निम्न में से कौन सा अजैव अवक्रमणीय प्रदूषक है?
(a) नगर पालिकाओं का सीवेज
(b) निष्प्रयोजनीय कागज
(c) निष्प्रयोजनीय सब्जियां
(d) टिन के डब्बे
Show Answer
Hide Answer
46. पानी का घनत्व अधिकतम होता है:
(a) 100° से0 पर
(b) + 4° से0 पर
(c) 0° से0 पर
(d) – 4° से0 पर
Show Answer
Hide Answer
47. सिरका में कौन सा अम्लीय पदार्थ पाया जाता है?
(a) लैक्टिक अम्ल
(b) सीट्रिक अम्ल
(c) एसिटिक अम्ल
(d) मैलिक अम्ल
Show Answer
Hide Answer
48. विद्युत धारा प्रवाहित नहीं हो सकती है:
(a) चांदी में
(b) तांबा में
(c) लकड़ी में
(d) लोहा में
Show Answer
Hide Answer
49. निम्न में से किसे भूगोल का जनक कहा जाता है?
(a) इराटोस्थनीज
(b) ए0 वी0 हम्बोल्ट
(c) ब्लाश
(d) पी0 हैगेट
Show Answer
Hide Answer
50. मैमथ पूर्वज थे:
(a) कुत्ते के
(b) घोड़े के
(c) ऊंट के
(d) हाथी के
Show Answer
Hide Answer
51. कम्प्यूटर की वैज्ञानिक भाषा निम्न में से कौन सी है:
(a) बेसिक
(b) फोट्रान
(c) कोबोल
(d) पास्कल
Show Answer
Hide Answer
52. बहुत छोटे समय अन्तराल शुद्धता से मापे जा सकते हैं:
(a) व्हाइट ड्वार्फस द्वार
(b) क्वार्टज घडियों द्वारा
(c) परमाणु घडियों द्वार
(d) पल्सर द्वारा
Show Answer
Hide Answer
53. निम्नलिखित में से कौन सा एक कीट नहीं है?
(a) खटमल
(b) मकडी
(c) घरेलू मक्खी
(d) मच्छर
Show Answer
Hide Answer
54. वह रूधिर वर्ग जिसमें एंटीजन नही पाई जाती है:
(a) A
(b) B
(c) AB
(d) O
Show Answer
Hide Answer
55. पारिस्थितिकी तंत्र के दो प्रमुख घटक(अवयव) हैं:
(a) जैविक एवं अजैविक
(b) शाक एवं झाड़ी
(c) पादप एवं जन्तु
(d) पानी एवं हवा
Show Answer
Hide Answer
56. निम्न में से कौन सा एक रेडियोएक्टिव तत्व नहीं है?
(a) यूरेनियम
(b) थोरियम
(c) कैडमियम
(d) रेडियम
Show Answer
Hide Answer
57. निम्नलिखित में से कौन सी ग्रीन हाउस गैस जैसी नहीं जानी जाती है?
(a) मीथेन
(b) नाइट्रस ऑक्साइड
(c) कार्बन-डाई-ऑक्साइड
(d) हाइड्रोजन
Show Answer
Hide Answer
58. ‘पृथ्वी सूर्य की परिक्रमा करती है। इसकी खोज की थी:
(a) कोपरनिकस ने
(b) केपलर ने
(c) गैलिलियो ने
(d) न्यूटन ने
Show Answer
Hide Answer
59. विटामिन बी2 का रासायनिक नाम है:
(a) पाइरिडॉक्सिन
(b) राइबोफ्लेविन
(c) एस्कार्बिक
(d) थायमीन
Show Answer
Hide Answer
60. आँखे धोने में प्रयुक्त होने वाला अम्ल है:
(a) ऑक्जेलिक अम्ल
(b) नाइट्रिक अम्ल
(c) बोरिक अम्ल
(d) एसिटिक अम्ल
Show Answer
Hide Answer