भाग – III सामान्य हिंदी
121. इनमें से कौन-सा शब्द ‘जंगल’ का पर्याय है?
(a) विटप
(b) कांतार
(c) द्रुभ
(d) वृक्ष
Show Answer
Hide Answer
122. ‘कृष्णा’ शब्द इनमें से किसका पर्याय है?
(a) राधा
(b) रुक्मिणी
(c) द्रोपदी
(d) यशोदा
Show Answer
Hide Answer
123. ‘शैलजा’ पर्याय है:
(a) हिमालय का
(b) पार्वती का
(c) शाची का
(d) लक्ष्मी का
Show Answer
Hide Answer
124. ‘गंगा’ का पर्याय नहीं है:
(a) हंसजा
(b) देवापगा
(c) भागीरथी
(d) सुर सरिता
Show Answer
Hide Answer
125. ‘घोड़ा’ का पर्याय है:
(a) गर्दभ
(b) गज
(c) हय
(d) मूषक
Show Answer
Hide Answer
126. ‘श्रीकृष्ण के अनेकों नाम हैं।” वाक्य में अशुद्ध शब्द है:
(a) अनेकों
(b) श्रीकृष्ण
(c) नाम
(d) कोई नहीं
Show Answer
Hide Answer
127. अशुद्ध वाक्य छॉटिए:
(a) वे परस्पर एक दूसरे से मिलते हैं।
(b) राम विलाप कर रहे थे।
(c) ताजमहल बहुत सुन्दर है।
(d) संसार रंगशाला के समान है।
Show Answer
Hide Answer
128. शुद्ध वाक्य बताइए:
(a) जामुन बहुत मीठी हैं।
(b) आज कालिज की बुरी हाल हैं।
(c) प्रभाकर चंचल ज्यादा हैं।
(d) मौसम अत्यन्त सुहावना है।
Show Answer
Hide Answer
129. सही वर्तनी वाला शब्द छॉटिए:
(a) संसारिक
(b) सांसारीक
(c) सांसारिक
(d) संसारीक
Show Answer
Hide Answer
130. शुद्ध वाक्य छॉटिए:
(a) शीला घर पर नहीं है।
(b) शीला घर नहीं है।
(c) शीला घर के अंदर नहीं है।
(d) शीला घर में नहीं है।
Show Answer
Hide Answer
131. ‘अज्ञ’ का आशय है:
(a) सब कुछ जानने वाला
(b) मन की बात जानने वाला
(c) जो कुछ नहीं जानता है
(d) अधूरी बात जानने वाल।
Show Answer
Hide Answer
132. “हिसाब किताब की जाँच करने के लिए” शब्द है:
(a) प्रेक्षण
(b) अंकक्षण
(c) निरीक्षण
(d) पुनर्निरीक्षण
Show Answer
Hide Answer
133. ‘गुरु के समीप रहने वाले” को कहते हैं:
(a) अन्तः वासी
(b) वनवासी
(c) आश्रमवासी
(d) महवासी
Show Answer
Hide Answer
134. ‘महल के भीतर का भाग’ कहलाता है:
(a) आंतरिक प्रकोष्ठ
(b) अन्तर्महल
(c) अन्तः पुर
(d) राजमहल
Show Answer
Hide Answer
135. ‘कर्मठ’ का तात्पर्य है:
(a) कर्म जानने वाला
(b) धर्म करने वाला
(c) धर्म-कर्म करने वाला
(d) कर्म करने वाला
Show Answer
Hide Answer
136. ‘नूतन’ शब्द का विलोम होता है:
(a) अधुनातन
(b) अद्यतन
(c) सनातन
(d) पुरातन
Show Answer
Hide Answer
137. समास का विपरीत अर्थ होता है:
(a) संधि
(b) व्यास
(c) विच्छेद
(d) समाप्त
Show Answer
Hide Answer
138. ‘उष्ण’ शब्द का विलोमार्थक शब्द है:-
(a) ताप
(b) गरम
(c) शीत
(d) नरम
Show Answer
Hide Answer
139. ‘आरोही’ का विलोम है:
(a) अवरोही
(b) उध्र्व
(c) उच्च
(d) निम्न
Show Answer
Hide Answer
140. ‘उत्थान’ का विलोम होगाः
(a) अधिष्ठान
(b) पतन
(c) नमन
(d) प्रस्थान
Show Answer
Hide Answer