aabkari vibhag sahayak lekhakar solved paper

आबकारी विभाग सहायक लेखाकार/कनिष्ठ सम्प्रेक्षक (प्रा०) परीक्षा हल प्रश्न पत्र – 2014

भाग – III सामान्य हिंदी

121. इनमें से कौन-सा शब्द ‘जंगल’ का पर्याय है?
(a) विटप
(b) कांतार
(c) द्रुभ
(d) वृक्ष

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

122. ‘कृष्णा’ शब्द इनमें से किसका पर्याय है?
(a) राधा
(b) रुक्मिणी
(c) द्रोपदी
(d) यशोदा

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

123. ‘शैलजा’ पर्याय है:
(a) हिमालय का
(b) पार्वती का
(c) शाची का
(d) लक्ष्मी का

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

124. ‘गंगा’ का पर्याय नहीं है:
(a) हंसजा
(b) देवापगा
(c) भागीरथी
(d) सुर सरिता

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

125. ‘घोड़ा’ का पर्याय है:
(a) गर्दभ
(b) गज
(c) हय
(d) मूषक

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

126. ‘श्रीकृष्ण के अनेकों नाम हैं।” वाक्य में अशुद्ध शब्द है:
(a) अनेकों
(b) श्रीकृष्ण
(c) नाम
(d) कोई नहीं

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

127. अशुद्ध वाक्य छॉटिए:
(a) वे परस्पर एक दूसरे से मिलते हैं।
(b) राम विलाप कर रहे थे।
(c) ताजमहल बहुत सुन्दर है।
(d) संसार रंगशाला के समान है।

Show Answer

Answer –

Hide Answer

128. शुद्ध वाक्य बताइए:
(a) जामुन बहुत मीठी हैं।
(b) आज कालिज की बुरी हाल हैं।
(c) प्रभाकर चंचल ज्यादा हैं।
(d) मौसम अत्यन्त सुहावना है।

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

129. सही वर्तनी वाला शब्द छॉटिए:
(a) संसारिक
(b) सांसारीक
(c) सांसारिक
(d) संसारीक

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

130. शुद्ध वाक्य छॉटिए:
(a) शीला घर पर नहीं है।
(b) शीला घर नहीं है।
(c) शीला घर के अंदर नहीं है।
(d) शीला घर में नहीं है।

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

131. ‘अज्ञ’ का आशय है:
(a) सब कुछ जानने वाला
(b) मन की बात जानने वाला
(c) जो कुछ नहीं जानता है
(d) अधूरी बात जानने वाल।

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

132. “हिसाब किताब की जाँच करने के लिए” शब्द है:
(a) प्रेक्षण
(b) अंकक्षण
(c) निरीक्षण
(d) पुनर्निरीक्षण

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

133. ‘गुरु के समीप रहने वाले” को कहते हैं:
(a) अन्तः वासी
(b) वनवासी
(c) आश्रमवासी
(d) महवासी

Show Answer

Answer –

Hide Answer

134. ‘महल के भीतर का भाग’ कहलाता है:
(a) आंतरिक प्रकोष्ठ
(b) अन्तर्महल
(c) अन्तः पुर
(d) राजमहल

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

135. ‘कर्मठ’ का तात्पर्य है:
(a) कर्म जानने वाला
(b) धर्म करने वाला
(c) धर्म-कर्म करने वाला
(d) कर्म करने वाला

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

136. ‘नूतन’ शब्द का विलोम होता है:
(a) अधुनातन
(b) अद्यतन
(c) सनातन
(d) पुरातन

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

137. समास का विपरीत अर्थ होता है:
(a) संधि
(b) व्यास
(c) विच्छेद
(d) समाप्त

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

138. ‘उष्ण’ शब्द का विलोमार्थक शब्द है:-
(a) ताप
(b) गरम
(c) शीत
(d) नरम

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

139. ‘आरोही’ का विलोम है:
(a) अवरोही
(b) उध्र्व
(c) उच्च
(d) निम्न

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

140. ‘उत्थान’ का विलोम होगाः
(a) अधिष्ठान
(b) पतन
(c) नमन
(d) प्रस्थान

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.