आबकारी विभाग में सहायक लेखाकार एवं कनिष्ठ सम्प्रेक्षक की भर्ती के लिए 2014 में हुई परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। (Aabkari Vibhag Sahayak Lekhakar Result)
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग गुरुकुल काँगड़ी, हरिद्वार
संख्या :- 221(1)/56/गोपन/स.ले.क.स./2015-16, दिनांक 28 अगस्त, 2017
विज्ञप्ति
एतद्द्वारा सूचित किया जाता है कि आबकारी विभागान्तर्गत सहायक लेखाकार एवं कनिष्ठ सम्प्रेक्षक परीक्षा – 2014 के लिखित परीक्षा परिणाम (अंतिम चयन परिणाम) दिनांक 28 अगस्त, 2017 को घोषित कर दिया गया है। परीक्षा परिणाम, अभ्यर्थियों के प्राप्तांक एवं कट ऑफ मार्क्स उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की वेबसाइट www.ukpsc.gov.in पर देखा जा सकता है।
आनद स्वरूप – (सचिव)
रिजल्ट देखने के लिए यहाँ क्लीक करे
कट ऑफ मार्क्स के लिए यहाँ क्लीक करे
मार्क्स देखने के लिए यहाँ क्लीक करें
यह पेपर यहाँ उपलब्ध है – आबकारी विभाग सहायक लेखाकार/कनिष्ठ सम्प्रेक्षक (प्रा०) परीक्षा हल प्रश्न पत्र – 2014
मुझे इसका पेपर मिल सकता है क्या कहीं से??? Pre aur mains mai commerce ka
यहाँ यह पेपर उपलब्ध है – https://www.studyfry.com/aabkari-vibhag-lekhakar-solved-paper