आमंत्रण और निमंत्रण में अंतर (निमंत्रण और आमंत्रण में अंतर) : आमंत्रण किसे कहते हैं, निमंत्रण किसे कहते हैं एवं आमंत्रण और निमंत्रण में अंतर आदि महत्वपूर्ण प्रश्नों के उत्तर यहाँ दिए गए हैं।
Table of Contents
आमंत्रण और निमंत्रण
आमंत्रण किसे कहते हैं
आमंत्रण का शाब्दिक अर्थ न्योता या बुलावा होता है जिसका उपयोग किसी विशेष स्थान या समय पर किसी व्यक्ति को बुलाने के लिए किया जाता है। आमंत्रण शब्द में ‘आ’ प्रयुक्त होने से इसके अर्थ में एक प्रकार की विशेषता आ जाता है। आमंत्रण अनौपचारिक बुलावा या न्योता माना जाता है जिसके आधार पर किसी विशेष व्यक्ति को किसी समारोह में आमंत्रित किया जाता है। यह निमंत्रण का ही एक स्वरूप होता है जिसके माध्यम से किसी व्यक्ति एवं उसके पूरे परिवार को किसी पारिवारिक समारोह का आयोजन में शामिल होने का आग्रह किया जाता है।
निमंत्रण किसे कहते हैं
निमंत्रण का शाब्दिक अर्थ भोजन के लिए न्योता या बुलावा देना होता है जिसका उपयोग आमतौर पर शादी के समारोह के लिए किया जाता है। यह एक विशेष प्रकार का बुलावा होता है जिसके कारण इसका उपयोग प्राचीन काल से ही ऋषि-मुनियों द्वारा किया जाता रहा है। निमंत्रण एक औपचारिक बुलावा होता है जिसके आधार पर किसी विशेष व्यक्ति को किसी समारोह में निमंत्रित किया जाता है। जिस प्रकार आमंत्रण में ‘आ’ प्रयुक्त होने से उसके अर्थ में एक विशेष प्रकार का बदलाव आता है ठीक उसी प्रकार निमंत्रण में भी ‘नि’ प्रयुक्त होने से उसके अर्थ में विशेषता आ जाती है। निमंत्रण में मुख्य रूप से एक विषय पंक्ति, शीर्षक, दिनांक, पता, अभिवादन, हस्ताक्षर आदि का उल्लेख किया जाता है। यदि किसी कार्यक्रम में नाश्ते, भोजन आदि की व्यवस्था की जाती है तो इस स्थिति में संबंधित लोगों को निमंत्रण भेजा जाता है।
आमंत्रण और निमंत्रण में अंतर
आमंत्रण और निमंत्रण में निम्नलिखित अंतर होते हैं:-
- आमंत्रण एक अनौपचारिक बुलावा होता है जबकि निमंत्रण एक औपचारिक बुलावा होता है।
- आमंत्रण में शीर्षक, पंक्ति, अभिवादन आदि का उल्लेख करना अनिवार्य नहीं माना जाता है जबकि निमंत्रण में शीर्षक, पंक्ति, अभिवादन आदि का उल्लेख करना अनिवार्य होता है।
- आमंत्रण में भोजन की व्यवस्था कराना अनिवार्य नहीं माना जाता है जबकि निमंत्रण में भोजन आदि की व्यवस्था कराना अनिवार्य होता है।
- आमंत्रण का उपयोग मुख्य रूप से किसी बैठक के आयोजन के लिए किया जाता है जबकि निमंत्रण का उपयोग सामान्यतः शादी के समारोह के लिए किया जाता है।
क्लिक करें हिंदी व्याकरण पढ़ने लिए |