Answer Key for Uttarakhand Assistant Teacher LT Exam (Hindi) (Post Code 01)

उत्तराखंड सहायक शिक्षक एलटी परीक्षा – हिंदी (पोस्ट कोड 01)

181. साइब्रिड उत्पन्न होते हैं
(A) परागकोष संवर्धन में
(B) भ्रूण संवर्धन में
(C) बीजाण्ड संवर्धन में
(D) इनमें से कोई नहीं

182. जेनिया पराग का प्रभाव है
(A) भ्रूण पोष पर
(B) पुष्प पर
(C) बीजाण्डकाय पर
(D) मूल पर

183. सजीव कोशिका में जल अवशोषण हेतु उत्तरदायी प्रमुख बल –
(A) विसरण दाब न्यूनता
(B) परासरणीय दाब
(C) स्फीति दाब
(D) भित्ति दाब

184. कुण्डलित बीजाण्ड पाये जाते हैं –
(A) माल्वा में
(B) ओपन्शिया में
(C) पोलीगोनम में
(D) रेफेर्नस से

185. परजीविता के आधार पर कौन असंगत है ?
(A) खटमल
(B) चिचड़ा (माइट)
(C) जूं
(D) प्लाजमोडियम

186. बायोजेनेटिक नियम का प्रतिपादन किया
(A) डी ब्रीज ने
(B) हीकल ने
(C) लैमार्क ने
(D) डार्विन ने

187. यूरिक अम्ल मुख्य उत्सर्जी पदार्थ है
(A) तिलचट्टा का
(B) मेढ़क का
(C) बन्दर का
(D) केचुआं का

188. मनुष्यों में निम्न में से कौन से खाद्य घटक आमाशय में बिल्कुल बिना पचा पहुँचते हैं
(A) प्रोटीन
(B) स्टार्च
(C) वसा
(D) इनमें से कोई नहीं

189. फर्न पादप की युग्मकोद्भिद पीढ़ी कहलाती है
(A) प्रोथैलस
(B) बीजाणुधानी
(C) युग्मजन
(D) सोरस (बीजाणुधानी पुंज)

190. राइजीफोर उपस्थित होता है
(A) इक्वीसीटम में
(B) आइसोइटिस में
(C) सिलेजिनैला में
(D) स्टाइलाइटिस में

191. थायरोक्सिन हार्मोन का मुख्य कार्य है—
(A) वृद्धि
(B) विकास
(C) स्व प्रतिरोधकत्मकता
(D) मेटाबोलिस्म का नियन्त्रण

192. चमगादड़ में कौन विशेष संवेदी अंग पाये जाते हैं ?
(A) ईकोबेलेन्सिंग तंत्र
(B) ईकोलोकेशन तंत्र
(C) ईको फ्लाइंग तंत्र
(D) ईको नर्वस तंत्र

193. निस्पन्दन होता है-
(A) मालपीघी सम्पुट में
(B) बोमेन सम्पुट में
(C) ग्लोमेरुलस में
(D) इनमे से कोई नहीं

194. साक्षात्कार के समय किस हार्मोन के स्रवण के कारण हृदय स्पन्दन की गति बढ़ जाती है
(A) एड्रीनेलिन का अतिस्रावण
(B) A.D.H. एंटीडाइयूरेटिक हाँर्मोस
(C) रेनिन का अतिस्रावण
(D) कॉर्टिकोट्रोफिक हॉर्मोन

195. साँस लेने में वायु का आदान-प्रदान मापा जाता है – 
(A) बैरोमीटर द्वारा
(B) स्फोरोमीटर द्वारा
(C) स्पाइरोमीटर द्वारा
(D) इनमें से कोई नहीं

196. मुलेरियन डक्ट क्या है – 
(A) ओवीडक्ट
(B) स्पर्मडक्ट
(C) यूरेटर की नाली
(D) यूरेथ्रा

197. वृद्धि की दर निम्न में से किस सूत्र द्वारा दर्शायी जा सकती है –
(A) V = (dt/dw) x w
(B) V = (dw/dt) x (1/w)
(C) V = (w/dw) x dt
(D) इनमें से कोई नहीं

198. चारगॉफ नियम के अनुसार
(A) A + G = T+ C
(B) A + T = G + C
(C) A + C = T + C
(D) उपरोक्त सभी

199. यदि DNA में क्षारों का क्रम ATTCGATG हो तो ट्रांसक्रिप्ट में क्षारों का क्रम होगा
(A) GUAGCUUA
(B) CAUCGAAU
(C) UAAGCUAC
(D) इनमें से कोई नहीं

200. निम्न में से किसे SCID की जीन थेरेपी में वाहक की तरह प्रयुक्त करते हैं ?
(A) आरबोवायरस
(B) रोटावायरस
(C) एन्टेरोवायरस
(D) रिट्रोवायरस

इस प्रश्नपत्र को शेयर करना न भूलें। वेबसाइट से जुडी अपडेट पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें और ईमेल न्यूज़ लेटर सब्सक्राइब करना न भूलें।

अन्य प्रश्नपत्र भी उपलब्ध हैं

[UKSSSC, UKPSC, UBTER और समूह ‘ग’ के कई प्रश्नपत्र यहाँ उपलब्ध हैं।]