Answer Key for Uttarakhand Assistant Teacher LT Exam (Hindi) (Post Code 01)

उत्तराखंड सहायक शिक्षक एलटी परीक्षा – हिंदी (पोस्ट कोड 01)

21. एक शिक्षक को कक्षा में कार्य करना चाहिए –
(A) प्रगतिशील भूमिका में
(B) बॉस की भूमिक में
(C) प्रजातांत्रिक भूमिका में
(D) इनमें से कोई नहीं

22. शिक्षा का उद्देश्य है –
(A) अच्छा नागरिक बनाना
(B) ऐसे व्यक्तियों का निर्माण जो समाज के उपायोगी हों
(C) व्यवहारिकता का निर्माण करना
(D) उक्त सभी

23. कितने व्यक्तियों को 2014 रमन मैगसेसे पुरस्कार से सम्मानित किया गया है ?
(A) पांच
(B) छः
(C) चार  
(D) इनमें से कोई नहीं
Note: विजेता – (1) Saur Marlina Manurung (Indonesia), (2) Randy Halasan (The Philippines), (3) Hu Shuli (China), (4) Omara Khan Masoudi (Afghanistan), (5) The Citizen Foundation (Pakistan), (6) Wang Canfa (China)

24. विश्व हाथी दिवस दुनिया भर में किस दिन मनाया जाता है ?
(A) 11 अगस्त
(B) 19 जुलाई
(C) 12 अगस्त
(D) 10 जुलाई

25. एक प्रभावी शिक्षक वह है, जो कर सकता है –
(A) कक्षा पर नियन्त्रण
(B) कम समय में अधिक सूचना देना
(C) विद्यार्थियों को सीखने के लिए अभिप्रेरित करना
(D) इनमें से कोई नहीं

26. FIBA एशियाई कप निम्नलिखित खेलों के बीच किससे सम्बन्धित है ?
(A) टेबिल टेनिस
(B) हाँकी
(C) फुटबॉल
(D) बास्केटबाल

27. कक्षा में एक सैद्धान्तिक विषय पढ़ाने के लिए शिक्षक को निम्न क्रम में पढ़ाना चाहिए –
(A) अज्ञात से ज्ञात
(B) ठोस से सारांश
(C) तक से निरीक्षण
(D) इनमें से कोई नहीं

28. छात्रों की उदासीनता को कम करने के लिए अध्यापक कर सकता है –
(A) इसके कारणों को समझने की कोशिश करना
(B) छात्रों को मोटिवेट करना
(C) A और B
(D) प्रधानाचार्य को सूचित करना

29. माइक्रीशिक्षण छात्र-छात्राओं के लिए किस अवधि में सबसे प्रभावशाली होता है
(A) शिक्षण अभ्यास के दौरान
(B) शिक्षण अभ्यास के बाद
(C) शिक्षण अभ्यास से पहले
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

30. मूल्यआधारित शिक्षा छात्र को क्या बनाती है –
(A) डॉक्टर
(B) अच्छा नागरिक
(C) अभियन्ता
(D) इनमें से कोई नहीं

31. जिला प्राथमिक शिक्षा कार्यक्रम किस वर्ष लागू किया गया था –
(A) 1986
(B) 1984
(C) 2001
(D) इनमें से कोई नहीं

32. 2014 ग्लासगो राष्ट्रमण्डल खेलों में भारत ने कितने स्वर्ण पदक जीते –
(A) 10
(B) 12
(C) 14
(D) 15

33. एक सजीव कक्षा स्थिति में निम्नलिखित में से सबसे अधिक सम्भावित है
(A) कभी कभार हँसी का दौर
(B) पूर्ण रूप से शान्ति
(C) शिक्षक-छात्र वार्ता
(D) विद्यार्थियों के बीच खुली बहस

34. आपके अनुसार, शिक्षण है
(A) एक कला
(B) एक कौशल
(C) A और B दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

35. व्यक्तिगत विभिन्नताओं का क्षेत्र है
(A) लिंग भेद
(B) शारीरिक रचना
(C) मानसिक योग्यताएँ
(D) उक्त सभी

36. सामाजिक नियमों व कानूनों के विरुद्ध व्यवहार करने वाला बालक कहलाता है –
(A) बाल अपराधी
(B) जड़बुद्धि बालक
(C) मन्दबुद्धि बालक
(D) इनमें से कोई नहीं

37. कुमार संगकारा किस देश के क्रिकेट खिलाड़ी हैं –
(A) भारत
(B) श्रीलंका
(C) पाकिस्तान
(D) आँस्ट्रेलिया

38. कक्षा – तीन के विद्यार्थियों के लिए निम्न में से कौन से शिक्षण का सबसे अच्छा तरीका होगा –
(A) व्याख्यान विधि
(B) सृजनात्मक क्रिया कलाप
(C) समूह वार्तालाप
(D) प्रयोगशाला विधि

39. विद्यार्थियों की अकादमिक निष्पादन को सुधार सकता है यदि अभिभावकों को उत्साहित किया की –
(A) बच्चों के कार्य का निरीक्षण करने के लिए
(B) अधिक ट्यूशन का प्रबन्ध करने के लिए
(C) इसके बारे में चिंतित न होने के लिए
(D) इनमें से कोई नहीं

40. आपकी कक्षा में एक छात्र के प्राय: विलम्ब से आने पर –
(A) उसके अभिभावकों से बात करेंगे
(B) प्रधानाचार्य से उसकी शिकायत करेंगे
(C) उसे कठोर दण्ड देंगे
(D) कारण की जानकर तदनुसार निर्णय लेंगे