Answer Key for Uttarakhand Assistant Teacher LT Exam (Hindi) (Post Code 01)

उत्तराखंड सहायक शिक्षक एलटी परीक्षा – हिंदी (पोस्ट कोड 01)

41. एक स्कूल जाने वाली लड़की ने फर्श पर कोट फेंकने की आदत डाल ली है। लड़की की माँ ने उससे कहा कि कमरे के बाहर जाओ और कोट को खूंटी पर टाँगो। लड़की अगली बार घर में प्रवेश करती है, कोट को हाथ पर रखकर अलमारी की तरफ जा कर कोट को खूंटी पर टाँग देती है। यह उदाहरण है –

(A) श्रृंखलागत अधिगम का
(B) उद्दीपन अनुक्रिया अधिगम का
(C) प्रव्यय अधिगम का
(D) उक्त सभी

42. जिस प्रक्रिया में व्यक्ति दूसरों के व्यवहार को देखकर सीखता है न कि प्रत्यक्ष अनुभव से,  को कहा जाता है-
(A) सामान्य अधिगम
(B) सामाजिक अधिगम
(C) प्रायोगिक अधिगम
(D) इनमें से कोई नहीं

43. निःशक्त बालकों की शिक्षा के लिए प्रावधान किया जा सकता है –
(A) समाकलन द्वारा
(B) मुख्य धारा में डालकर
(C) समावेशित शिक्षा द्वारा
(D) इनमें से कोई नहीं

44. प्राथमिक विद्यालयों के बालकों के लिए निम्न में किसे बेहतर मानते हैं ?
(A) वीडियो अनुरूपण
(B) स्वयं के द्वारा किया गया अनुभव
(C) प्रयोगात्मक
(D) इनमें से कोई नहीं

45. ‘खिलौनों की आयु’ कहा जाता है
(A) पूर्व बाल्यावस्था
(B) शैशवावस्था
(C) A और B दोनों
(D) उत्तर बाल्यावस्था

46. तम्बाकू की आदत किससे होती है –
(A) कोकीन
(B) कैफीन
(C) निकोटिन
(D) इनमें से कोई नहीं

47. भारत में लड़के व लड़कियों की विवाह योग्य न्यूनतम आयु क्या है ?
(A) 21 वर्षं व 18 वर्ष
(B) 18 वर्षं व 21 वर्ष
(C) 18 वर्षं व 20 वर्ष
(D) इनमें से कोई नहीं

48. मौखिक संचार में व्यवधान की कहते हैं –
(A) लघु परिपथ
(B) असमतलता

(C) अंतर्विरोध
(D) एन्ट्रोपी

49. छाया-चित्रों का ……….  करना आसान नहीं है।
(A) प्रकाशन
(B) विसंकेतन
(C) सुरक्षण

(D) इनमें से कोई नहीं

50. राष्ट्रीय आपदा प्रबन्ध प्राधिकरण केन्द्र के किस मंत्रालय के अधीन कार्य करता है ?
(A) गृह मामले
(B) जल संसाधन
(C) रक्षा
(D) इनमें से कोई नहीं

51. निम्नलिखित में से शिक्षण का सर्वोत्तम ढंग कौन-सा है –
(A) व्याख्यान
(B) प्रदर्शन
(C) विचार विमर्श
(D) वर्णन

52. प्रसिद्ध ‘धारी देवी’ मन्दिर स्थित है –
(A) श्रीनगर के नजदीक
(B) उत्तरकाशी में
(C) चमोली में
(D) पिथौरागढ़ में

53. 4 : 9 : : ? : 27
(A) 8
(B) 6
(C) 16
(D) 13

54. 1 + 2 + 3 + 4 + 5 ……… + 100 का योग –
(A) 5000
(B) 4500
(C) 5050
(D) 4050

55.  9(3/4) +7(2/17) – 9(1/15) =
(A) 7(817/1020)

(B) 7(717/1020)
(C) 7(917/1020)
(D) 8(717/1020)

56. a__bb__baa__aa__
(A) aabba

(B) bbaab
(C) abaaa
(D) baabb

57. AZ, CX, FU, __
(A) IR

(B) IV
(C) JQ
(D) KP

58. ____, PSVYB, EHKNQ, TWZCF, ILORU
(A) ZCFIL

(B) SVYBE
(C) BEHKN
(D) ADGJM

नोट : प्रश्न सं. 59 से 62 निम्नलिखित कूट के आधार पर हैं।

59. निम्नांकित कौन सी संख्या को प्रदर्शित करते है ?

(A) 16198
(B) 79168
(C) 79816
(D) 17968

60. निम्नांकित कौन सी संख्या को प्रदर्शित करते है ?

(A) 24672

(B) 19844
(C) 72246
(D) 27462