Answer Key for Uttarakhand Assistant Teacher LT Exam (Hindi) (Post Code 01)

उत्तराखंड सहायक शिक्षक एलटी परीक्षा – हिंदी (पोस्ट कोड 01)

121. 0.1 MNH3 के जलीय विलयन की pH है – (Kb = 1.8 x 10-5)
(A) 11.13
(B) 12.5
(C) 13.42
(D) इनमें से कोई नहीं

122. निम्न में सही सम्बन्ध है –
(A) ΔH+ PΔV = ΔV
(B) ΔE + ΔnRT = ΔP
(C) A और B दोनों सही हैं
(D) इनमें से कोई नहीं

123. निम्न में से कौन सी प्रोटीन वयता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है
(A) एलास्टिन
(B) कोलेजन
(C) एक्टिन
(D) मायोसिन

124. मानव प्लेसेन्टा किस श्रेणी के अंतर्गत आता है –
(A) हीमो-कोरिएलिस
(B) सिनडेस्मो-कोरिएलिस
(C) एण्डोथीलियो-कोरिएलिस
(D) इनमें से कोई नहीं

125. आनुवांशिक बौने पौधे को लम्बा करना सम्भव है, निम्न के उपयोग से
(A) काइनेटिन
(B) GA3
(C) IAA/X-rays
(D) 2,4-D

126. भयंकर सूखे के दौरान रन्ध्र किस पादप हार्मोन्स का उत्पादन होने के कारण बन्द हो जाता है
(A) ABA
(B) I.A.A.
(C) जिब्रेलिन
(D) एस्कॉर्बिक अम्ल

127. AIDS वायरस बना होता है या ह्यूमन इम्यूनी डेफोसियेन्सी (HIV) वायरस में प्रोटीन आवरण तथा आनुवांशिक पदार्थ होता है

(A) प्रोटीन के साथ एकल सूत्री RNA
(B) द्विसूत्री RNA
(C) प्रोटीन के साथ एक सूत्री DNA
(D) द्विसूत्री DNA

128. किस जीवाणुभोजी में आनुवांशिक पदार्थ एक सूत्रीय DNA अणु है-
(A) T4
(B) I2
(C) Φ x 174
(D) λ

129. पौधों का नामकरण विज्ञान कहलाता है
(A) पहचान
(B) वर्गीकरण
(C) टैक्सोनाँमी
(D) नामकरण

130. पौधों का एक समूह जो किसी रेंक में समानता दर्शाता है, वह है-
(A) स्पीशीज
(B) जीनस
(C) टैसोन
(D) आर्डर

131. जीवाणु की सर्वप्रथम खोज किसने की ?
(A) ए. वी. ल्यूवेनहाँक
(B) राबर्ट लाँ
(C) राबर्ट हुकले
(D) इनमें से कोई नहीं

132. ‘नींबू का केंकर’ रोग किसके द्वारा होता है
(A) कवक
(B) जीवाणु
(C) वायरस
(D) निमैटोड़ा

133. मलेरिया परजीवी यकृत कोशिकाओं को नुकसान पहुँचाता है
(A) इरीथ्रोसाइटिक  चक्र में
(B) इरीथ्रोसाइटिक चक्र के बाद
(C) इरीथ्रोसाइटिक चक्र से पहले
(D) इनमें से कोई नहीं

134. कवक भित्ति में उपस्थित काइटिन का फॉर्मूला है
(A) (C22H54N4O21)n
(B) (C21H54N4O22)n
(C) (C22H54N4O13)n
(D) इनमें से कोई नहीं

135. कोल्यूमेला पाया जाता है
(A) म्यूकर/राइजोपस में
(B) स्पाइरोगायरा में
(C) मॉस में
(D) दोनों (A) और (C) में

136. प्रोटीन सम्पन्न शैवाल है –
(A) क्लोरेला
(B) स्पाइरोगायरा
(C) ओसिलेटोरिया
(D) यूलोग्निक्स

137. लेमिनेरिया (केल्प) और फ्यूकस (रॉक बीड) किसके उदाहरण हैं
(A) हरी शैवाल
(B) भूरी शैवाल (Rhaeophyceae)
(C) लाल शैवाल (Rhodophyceae)
(D) इनमें से कोई नहीं

138. निम्न में से किसको लाल रक्ताणुओं का ‘कब्रिस्तान’ भी कहते हैं ?
(A) पित्ताशय
(B) वृक्क
(C) प्लीहा
(D) यकृत

139. हैवरशियन तन्त्र पाया जाता है, में
(A) रक्त
(B) दांत
(C) मांसपेशी
(D) अस्थि

140. XO प्रकार का लिंग निर्धारण किसमें पाया जाता है
(A) मनुष्य
(B) टिड्डा
(C) घोड़ा
(D) ड्रोसोफिला