Answer Key for Uttarakhand Assistant Teacher LT Exam (Hindi) (Post Code 01)

उत्तराखंड सहायक शिक्षक एलटी परीक्षा – हिंदी (पोस्ट कोड 01)

161. अभिक्रिया :

(A) C6H5OH
(B) C2H6
(C) C6H5OHCOONa+
(D) C6H5ONa

162. निम्नलिखित में से कौन सा समूह ऑक्सोक्रोम नहीं है ー
(A) — H(CH3)2
(B) — OH
(C) — OCH3
(D) > C=N

163. चाय का वानस्पतिक नाम है
(A) सीकोरियम इन्टाइबुस
(B) केमेलिया साइनेन्सिस
(C) थियोब्रोमा काकाओ
(D) इनमें से कोई नहीं

164. चॉकलेट प्राप्त होती है
(A) कोला एक्युमिनेटा से
(B) कोला नाइटिडा से
(C) थिया साइनेन्सिस से
(D) इनमें से कोई नहीं

165. हींग प्राप्त होती है- 
(A) फैरुला प्रजाति से
(B) फोइनिकुलम प्रजाति से
(C) ट्राइगोनेला प्रजाति से
(D) इनमे से कोई नहीं

166. लीची मूल निवासी है-
(A) चीन की
(B) भारत की
(C) रूस की
(D) इनमें से कोई नहीं

167. आलू का मूल निवास हैं –
(A) ब्राजील
(B) मेक्सिको
(C) पेरू
(D)पनामा

168. दालों का सम्बन्ध है
(A) फेबार्सी कुलसे
(B) मालवेसी कुल से
(C) पेपेवरेशी कुल से
(D) इनमें से कोई नहीं

169. AaBBCc जीन प्रारूप वाला पादप, कितने विभिन्न प्रकार के युग्मक उत्पन्न कर सकता है ?
(A) 3
(B) 4
(C) 9
(D) 16

170. दो शुद्ध प्रभेदों के क्रॉस से उत्पन्न संतति कहलाती है ー
(A) संकर
(B) उत्परिवर्ती
(C) P पीढ़ी
(D) F2 पीढ़ी

171. 64 कॉडन्स का, अमीनों अम्लों को में कितने  कोड होते है ?
(A) 31
(B) 41
(C) 51
(D) 61

172. पानी में रखने पर बीज फूल जाते हैं
(A) अवशोषणके कारण
(B) अन्त:शोषण के कारण
(C) परासरण के कारण
(D) जीव द्रव्य कुंचन के कारण 

173. पत्तियों का तापमान नियंत्रण होता है –
(A) अवशोषण द्वारा
(B) बिन्दुस्राव द्वारा
(C) श्वसन द्वारा
(D) वाष्पोत्सर्जन द्वारा

174. C6H6Cl6 के कुल कितने त्रिविमीय समायवयी होंगे
(A) 6
(B) 7
(C) 8
(D) इनमें से कोई नहीं

175. निम्नलिखित के निर्जलीकृत होने का सही क्रम है –

(A) I > II > III
(B) III > II > I
(C) I > III > II
(D) III > I > II

176. टॉलेन अभिकर्मक में सक्रिय आयन है
(A) Cu+
(B) Cu(NH3)2 +
(C) Ag+
(D) Ag(NH3)2+

177. निम्न में सा कौन सबसे दुर्बल अम्ल है
(A)  
(B) CH3COOH
(C) HCOOH
(D) 

178. क्लोरोपिक्रिन का आण्विक सूत्र है
(A) CHCl3NO2
(B) CCl3NO3
(C) CCl2NO2
(D) CCl3NO2

179. ओरलॉन की ईकाई है
(A) ग्लाइकाँल
(B) विनाइल सायनाइड
(C) एक्रोलीन
(D) इनमें से कोई नहीं

180. सल्फर युक्त एमीनो अम्ल का उदाहरण है—
(A) लाइसिन
(B) सेरीन
(C) सिस्टीन
(D) टाइरोसिन

11 Comments

  1. बहुत ही सराहनीय कार्य आप लोगो द्वारा किया जा रहा है, आपके इस प्रयास के लिए आपको बहुत – 2 बधाई एवं सुभकामनाए | आपके द्वारा उपलब्ध करायी जा रही जानकारी उत्तराखंड के छात्र – छात्राओ के लिए बहुत ही लाभकारी हो रही है और उनके द्वारा आपको बहुत सी दुवाए दी जा रही है | आप का पुनः बहुत – 2 धन्यवाद |

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.