Answer Key for Uttarakhand Assistant Teacher LT Exam (Hindi) (Post Code 01)

उत्तराखंड सहायक शिक्षक एलटी परीक्षा – हिंदी (पोस्ट कोड 01)

उत्तराखंड राज्य में सहायक शिक्षक एलटी (L.T.) भर्ती परीक्षा का हिंदी हल प्रश्नपत्र (पोस्ट कोड 01) सही उत्तरों के साथ निचे दिया गया है। Answer Key for Uttarakhand Assistant Teacher LT Exam (Hindi) (Post Code 01)

कुल प्रश्न – 200
प्रश्न पत्र – हिंदी
पद – सहायक शिक्षक (Assistant Teacher)

Uttarakhand Assistant Teacher LT Exam (Hindi) (Post Code 01)

1. अध्यापक दृश्य साधनों का प्रयोग अध्यापन निम्नलिखित बनाने के लिए करता है
(A) सरल  
(B) समय बचाने के लिए
(C) अधिक ज्ञान के लिए
(D) रूचिकर बनाने के लिए

2. अध्यापक की असफलता का सबसे बड़ा कारण है
(A) अन्तर्वेयक्तिक सम्बन्ध
(B) वाक् दक्षता
(C) विषय के ऊपर पर्याप्त नियन्त्रण न होना
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

3. अध्यापन में सबसे अनावश्यक कारक कौन है –
(A) छात्रों को दण्ड देना
(B) कक्षा में अनुशासन रखना
(C) प्रभावशाली ढंग से व्याख्यान देना
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

4. किसी पाठ के शिक्षण में मॉडल के उपयोग के लिए शिक्षक को करना चाहिए
(A) उसे लैक्चर के दौरान लगातार दिखलाना चाहिए  
(B) मॉडल के सामने खड़े होना चाहिए
(C) आवश्यकता होने पर दिखाना चाहिए
(D) इनमें से कोई नहीं

5. ‘इण्डिका’ का लेखक कौन था
(A) कालीदास
(B) कौटिल्य
(C) मेगस्थनीज
(D) इनमें से कोई नहीं

6. 16वीं लोकसभा के अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
(A) अरुण जेटली
(B) सुमित्रा महाजन
(C) सुषमा स्वराज
(D) गोविन्द सिंह कुंजवाल

7. भगवान जगन्नाथ की वार्षिक रथ यात्रा निम्नलिखित राज्य में से किसमें सम्पन्न होती है –
(A) तमिलनाडु
(B) कर्नाटक
(C) हिमाचल प्रदेश
(D) उड़ीसा

8. वोडाफोन विवाद के मामले में मध्यस्थ के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
(A) अशोक चावला
(B) आर. सी. लाहोटी
(C) के. के. मल्होत्रा
(D) एम. बी. शाह

9. दृश्य-श्रव्य माध्यम का उदाहरण है
(A) चार्ट
(B) टेलीविजन
(C) रेडियो
(D) माँडल

10. परिपक्वता का एक उदाहरण है कि जब बालक सीखता हैー
(A) चलना
(B) चित्रांकन करना
(C) पढ़ना
(D) साइकिल चलाना

11. निम्न में से कौन सा एक अधिगम का पहलू नहीं है –
(A) संज्ञानात्मक
(B) भावात्मक
(C) क्रियात्मक
(D) आध्यात्मिक

12. राम ने सीता की डेस्क से ली हुई पेन्सिल वापिस रख दी क्योंकि उसे पकड़े जाने पर सजा मिलने का डर था। यह कोहलबर्ग के किस स्तर को बताता है ?
(A) पूर्व-परम्परागत स्तर
(B) परम्परागत स्तर
(C) उत्तर-परम्परागत स्तर
(D) इनमें से कोई नहीं

13. ‘कोकंण रेल’ सीधे जोड़ती है –
(A) दिल्ली और चेन्नई को
(B) देहरादून और टनकपुर को
(C) जम्मू और कन्याकुमारी को
(D) इनमे से कोई नहीं

14. “ऑपरेशन ब्लैक बोर्ड” परिमाण था –
(A) कोठारी आयोग का
(B) राष्ट्रीय पाट्यक्रम रचना – 2005
(C) राष्ट्रीय शैक्षिक योजना – 1986
(D) राष्ट्रीय पाठ्यक्रम रचना – 2000

15. ग्रामीण विकास मंत्री नितिन गडकरी ने ……… के आधार पर 100 करोड़ रुपये के आवंटन के साथ श्यामा प्रसाद मुखर्जी राष्ट्रीय ग्रामीण मिशन का शुभारम्भ किया।
(A) पी.पी.पी. मॉडल
(B) पी.टी.पी. मॉडल
(C) वी.टी.जेड, मॉडल
(D) एस.टी.एस. मॉडल

16. भारत के सेना प्रमुख कौन हैं –
(A) विक्रम सिंह
(B) बी. एस. चौहान
(C) डी. के. जैन
(D) दलवीर सिंह सुहाग

17. आतंकवाद-विरोधी दिवस कब मनाया जाता है ?
(A) 20 मई
(B) 23 मई
(C) 22 मई
(D) 21 मई

18. उत्तराखण्ड के शिक्षा मंत्री हैं –
(A) हरीश रावत
(B) दिनेश अग्रवाल
(C) मन्त्री प्रसाद नैथानी
(D) प्रीतम सिंह

19. प्रोजेक्ट शिक्षण विधि किससे सम्बन्धित है
(A) फ्रोबेल
(B) जॉन डीवी
(C) आर्मस्ट्रॉग
(D) इनमें से कोई नहीं

20. जब बालक सीखने के लिए तैयार होता है, तब जल्दी व प्रभावशाली तरीके से सीखता है। यह सिद्धा किसने प्रतिपादित किया ?
(A) थॉर्नडाइक द्वारा
(B) स्किनर द्वारा
(C) पावलोंव द्वारा
(D) इनमें से कोई नहीं 

11 Comments

  1. बहुत ही सराहनीय कार्य आप लोगो द्वारा किया जा रहा है, आपके इस प्रयास के लिए आपको बहुत – 2 बधाई एवं सुभकामनाए | आपके द्वारा उपलब्ध करायी जा रही जानकारी उत्तराखंड के छात्र – छात्राओ के लिए बहुत ही लाभकारी हो रही है और उनके द्वारा आपको बहुत सी दुवाए दी जा रही है | आप का पुनः बहुत – 2 धन्यवाद |

neelam को प्रतिक्रिया दें जवाब रद्द करें

Your email address will not be published.