Become a Contributor

Become a Contributor

Become a Contributor

Studyfry.com पर योगदानकर्ता बनकर आप पाठ्य सामग्री तथा अपना ज्ञान दूसरों के साथ साझा करके मानव हित में एक बहुमूल्य योगदान दे सकते हैं, यदि आपके पास सरकारी नौकरी हेतु होने वाली चयन परीक्षाओं की तैयारी हेतु कोई भी आवश्यक पाठ्य सामग्री, टिप्स व पुराने परीक्षा पेपर उपलब्ध हैं तो आप यह जानकारी आपकी अपनी वेबसाइट “Studyfry.com” के माध्यम से सभी के साथ साझा कर सकते हैं।

यदि आपके पास साझा करने के लिए कोई सामग्री है तो आप हमें ईमेल द्वारा अपना लेख या पाठ्य सामग्री पूर्ण जानकारी के साथ studyfry@gmail.com पर भेज सकते हैं।

ध्यान रखने योग्य कुछ बातें :-

  • सुनिश्चित करें कि आपके द्वारा सबमिट किया गया लेख आपका मूल कार्य हो, जो सिर्फ और पहली बार Studyfry.com पर ही प्रकाशित किया जा रहा हो, जो लेख आपने नहीं लिखा होगा उसे स्वीकार्य नहीं किया जायेगा। अतः निवेदन है कि किसी अन्य का कार्य कॉपी करके न भेजें, ऐसा करके आप अपना और हमारा कीमती समय नष्ट करेंगे।
  • आपके द्वारा भेजा गया लेख या पाठ्य सामग्री को हमारे संपादक द्वारा उचित रूप में एडिट करके व उचित ग्राफिक्स का प्रयोग करके 1 से 2 सप्ताह के अंदर प्रकाशित किया जायेगा। आपका लेख प्रकाशित होने पर आपको ईमेल द्वारा सूचित किया जायेगा। यदि 2 सप्ताह तक हमारी तरफ से सूचित नहीं किया जाता है तो समझिएगा की आपका लेख या पाठ्य सामग्री को अस्वीकार कर दिया गया है।
  • आधे-अधूरे और तथ्य रहित लेख या डॉक्युमेंट्स न भेजें उन्हें प्रकाशित नहीं किया जायेगा।
  • यदि आप किसी श्रोत से किसी तथ्य की पुष्टि करते हैं तो उसका उल्लेख अवश्य करें।
  • आपके द्वारा भेजी गयी जानकारी को Studyfry.com पर प्रकाशित किया जायेगा, जरुरत पड़ने पर आपके द्वारा प्रदान की गयी जानकारी को कभी भी बिना आपको सूचित किये एडिट या डिलीट किया जा सकता है।
  • लेख या पाठ्य सामग्री को यहाँ सबमिट करके आप द्वारा Studyfry.com के Terms and Conditions को स्वीकार किया माना जायेगा।
  • अधिक जानकरी व सुझाव के लिए आप हमें studyfry@gmail.com पर ईमेल भेज सकते हैं।