95 भारत की कृषि, सिंचाई एवं पशुपालन महत्वपूर्ण MCQ

95 भारत की कृषि, सिंचाई एवं पशुपालन महत्वपूर्ण MCQ

95 भारत की कृषि, सिंचाई एवं पशुपालन Important MCQ : भारत की कृषि, सिंचाई एवं पशुपालन से सम्बंधित महत्वपूर्ण MCQ, भारत की कृषि क्षेत्र, सिंचाई और पशुपालन से सम्बंधित महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते हैं इन्हीं परीक्षाओं को ध्यान में रखकर महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर (MCQ) यहाँ दिए गए हैं। India’s Agriculture, Irrigation and Animal Husbandry Important MCQ, UPSC MCQ, SSC MCQ.

95 भारत की कृषि, सिंचाई एवं पशुपालन Important MCQ

1. निम्नलिखित में से कौन उद्दीपक फसल है?

(a) गेहूँ
(b) मक्का
(c) अरहर
(d) चाय

Show Answer

Answer – d

Hide Answer

2. लौंग प्राप्त होता है

(a) जड़ से
(b) तना से
(c) फल से
(d) पुष्पकली से

Show Answer

Answer – d

Hide Answer

3. किस भारतीय राज्य को मसालों का बगीचा कहा जाता है?

(a) गुजरात
(b) केरल
(c) कर्नाटक
(d) तमिलनाडु

Show Answer

Answer – b

Hide Answer

4. सूची I को सूची II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए हुए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए
सूची-I   सूची II
(फसल का नाम) (बीमारी का नाम)
A. गन्ना 1. झुलसा (लेट ब्लाइट)
B. धान 2. रेड राट C. अरहर
3. खैरा D. आलू 4. उकठा (विल्ट)
कूट. A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 2 3 4 1
(c) 3 2 1 4
(d) 4 3 2 1

Show Answer

Answer – b

Hide Answer

5. माताटीला बहुउद्देशीय परियोजना किस राज्य में है?

(a) उत्तर प्रदेश
(b) तमिलनाडु
(c) बिहार
(d) पश्चिम बंगाल

Show Answer

Answer – a

Hide Answer

6. निम्नलिखित में किसकी गणना ‘नकदी फसल’ के अन्तर्गत की जाती है?
(a) कपास
(b) जूट
(c) चाय
(d) ये सभी

Show Answer

Answer – d

Hide Answer

7. निम्नलिखित हरी खाद वाली फसलों में से किसमें नाइट्रोजन की मात्रा सर्वाधिक पाई जाती है?
(a) ढैंचा
(b) शनई
(c) बोड़ा (लोबिया)
(d) ग्वार

Show Answer

Answer – c

Hide Answer

8. किसके उत्पादन में उत्तर प्रदेश का प्रथम स्थान है?
(a) चावल तथा गेहूँ
(b) गेहूँ तथा गन्ना
(c) चावल तथा गन्ना
(d) गेहूँ तथा दाल

Show Answer

Answer – b

Hide Answer

9. निम्नलिखित में से कौन सुमेलित नहीं है?
(a) भूरी क्रान्ति – उर्वरक उत्पादन
(b) गोल क्रान्ति – आलू उत्पादन
(c) काली क्रान्ति – दलहन उत्पादन
(d) गुलाबी क्रान्ति – झींगा उत्पादन

Show Answer

Answer – c

Hide Answer

10. भारत में सुनहरी क्रान्ति किससे सम्बन्धित है?
(a) ऊन उत्पादन से
(b) तिलहन उत्पादन से
(c) पर्यटन विकास से
(d) बागवानी कृषि से

Show Answer

Answer – d

Hide Answer

11. भारत के किस राज्य में गन्ने की खेती के अन्तर्गत सबसे अधिक भूमि है?
(a) महाराष्ट्र
(b) उत्तर प्रदेश
(c) आन्ध्र प्रदेश
(d) मध्य प्रदेश

Show Answer

Answer – b

Hide Answer

12. निम्न में से कौन-सी रबी की फसल है?
(a) सरसों
(b) जौ
(c) चना
(d) ये सभी

Show Answer

Answer – d

Hide Answer

13. निम्नलिखित में से कौन रबी की फसल नहीं है?
(a) जौ
(b) गेहूँ
(c) मूंगफली
(d) सरसों

Show Answer

Answer – c

Hide Answer

14. कृषि में शून्य-जुताई (Zero-tillage) का/के क्या लाभ हैं?
1.पिछली फसल के अवशेषों को जलाए बिना गेहूँ की बुआई सम्भव है।
2.चावल की नई पौध की नर्सरी बनाए बिना, धान के बीजों का नम मृदा में सीधे रोपण सम्भव है।
3. मृदा में कार्बन पृथक्करण सम्भव है।
कूट
(a) 1 और 2
(b) 2 और 3
(c) केवल 3
(d) 1, 2 और 3

Show Answer

Answer – d

Hide Answer

15. कपास के रेशे प्राप्त होते हैं
(a) पर्ण से
(b) बीज से
(c) तने से
(d) मूल से

Show Answer

Answer – b

Hide Answer

पढ़ें – 133 विश्व के महाद्वीपीय भूगोल से सम्बंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर MCQ

16. झूम कृषि ………’ से सम्बन्धित है।
(a) छत खेती
(b) सीढ़ीनुमा खेती
(c) स्थानान्तरण कृषि
(d) जामुन की खेती

Show Answer

Answer – c

Hide Answer

17. राष्ट्रीय बीज अनुसन्धान एवं प्रशिक्षण केन्द्र स्थित है
(a) वाराणसी, उत्तर प्रदेश
(b) नासिक, महाराष्ट्र
(c) राँची, छत्तीसगढ़
(d) कोटा, राजस्थान

Show Answer

Answer – a

Hide Answer

18. भारत का ‘चावल का कटोरा’ है
(a) उत्तर-पूर्वी क्षेत्र
(b) कृष्णा और गोदावरी नदी का डेल्टा क्षेत्र
(c) सिन्धु गंगा का मैदान
(d) केरल और तमिलनाडु

Show Answer

Answer – b

Hide Answer

19. भारत में गन्ने की खेती एक उदाहरण है
(a) रोपण कृषि का
(b) स्थानान्तरी कृषि का
(c) सिंचित कृषि का
(d) यान्त्रिक कृषि का

Show Answer

Answer – a

Hide Answer

20. गुलाबी-क्रान्ति किससे सम्बन्धित है?
(a) टमाटर उत्पादन
(b) झींगा उत्पादन
(c) मांस उत्पादन
(d) खाद्यान्न उत्पादन

Show Answer

Answer – b

Hide Answer

4 Comments

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.