95 भारत की कृषि, सिंचाई एवं पशुपालन महत्वपूर्ण MCQ

95 भारत की कृषि, सिंचाई एवं पशुपालन महत्वपूर्ण MCQ

21. भारत में किस खाद्य फसल का उत्पादन सबसे अधिक होता है?
(a) मक्का
(b) चावल
(c) गेहूँ
(d) ज्वार

Show Answer

Answer – b

Hide Answer

22. भारत का अधिकतम गेहूँ उत्पादक राज्य है
(a) हरियाणा
(b) उत्तर प्रदेश
(c) पंजाब
(d) बिहार

Show Answer

Answer – b

Hide Answer

23. कृषि में फर्टीगेशन (Fertigation) के क्या लाभ हैं?
1.सिंचाई जल की क्षारीयता का नियन्त्रण सम्भव है।
2.रॉक फॉस्फेट और सभी अन्य फॉस्फेटिक उर्वरकों का सफलता के साथ अनुप्रयोग सम्भव है।
3.पौधों के लिए पोषक बढ़ी हुई मात्रा में सुलभ किए जा सकते हैं।
4. रासायनिक पोषकों के निक्षालन में कमी सम्भव है।
कूट
(a) 1, 2 और 3
(b) 1, 2 और 4
(c) 1, 3 और 4
(d) 2, 3 और 4

Show Answer

Answer – c

Hide Answer

24. ‘पीली क्रान्ति’ भारत में निम्नलिखित में से किससे सम्बन्धित है?
(a) कृषि उत्पादन
(b) तिलहन उत्पादन
(c) मछली उत्पादन
(d) दलहन उत्पादन

Show Answer

Answer – b

Hide Answer

25. ‘ऑपरेशन फ्लड’ का सम्बन्ध किससे है?
(a) बाढ़ नियन्त्रण
(b) सिंचाई योजना
(c) खाद्यान्न भण्डारण
(d) दुग्ध उत्पादन एवं वितरण

Show Answer

Answer – d

Hide Answer

26. भारत में शुष्क भूमि खेती मुख्यतः उन क्षेत्रों तक सीमित है, जहाँ वर्षा होती है

(a) 100 सेमी से कम
(b) 85 सेमी से कम
(c) 80 सेमी से कम
(d) 75 सेमी से कम

Show Answer

Answer – d

Hide Answer

27. वर्ष भर बोई जाने वाली फसल है
(a) उड़द
(b) गेहूँ
(c) राई
(d) मक्का

Show Answer

Answer – d

Hide Answer

28. सूची I को सूची II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए
सूची I  सूची II
(बाँध)  (नदी)
A. दुलहस्ती 1. चम्बल
B. गाँधीसागर 2. चिनाब
C. उकाई 3. तापी
D. तवा 4. तवा
कूट A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 3 2 1 4
(c) 2 3 1 4
(d) 2 1 3 4

Show Answer

Answer – d

Hide Answer

29. एक ऐसे क्षेत्र में जहाँ वार्षिक वर्षा 200 सेमी से अधिक होती है और ढलाव पहाड़ी स्थल है, किसकी खेती अभीष्ट (Ideal) होगी?

(a) सन
(b) कपास
(c) चाय
(d) मक्का

Show Answer

Answer – c

Hide Answer

30. भारत के कुल कृषित भूमि के कितने प्रतिशत भाग पर खाद्यान्न फसलें उगाई जाती हैं?
(a) 55%
(b) 65%
(c) 75%
(d) 85%

Show Answer

Answer – c

Hide Answer

31. निम्नलिखित में से किस फसल पर हरित क्रान्ति का सीमित प्रभाव हुआ?
(a) दाल
(b) चावल
(c) गेहूँ
(d) मकई

Show Answer

Answer – a

Hide Answer

32. निम्नलिखित में से कौन-सी जोड़ी सुमेलित नहीं है? फसल राज्य
(a) मक्का उत्तर प्रदेश
(b) जूट पश्चिम बंगाल
(c) कपास महाराष्ट्र
(d) सोयाबीन आन्ध्र प्रदेश

Show Answer

Answer – d

Hide Answer

33. मोटे अनाज के अन्तर्गत जो सम्मिलित नहीं है वह है
(a) चावल
(b) मक्का
(c) ज्वार
(d) बाजरा

Show Answer

Answer – a

Hide Answer

34. भारत में एकमात्र प्रदेश जो केसर का उत्पादन करता है
(a) हिमाचल प्रदेश
(b) असम
(c) जम्मू-कश्मीर
(d) मेघालय

Show Answer

Answer – c

Hide Answer

35. स्टॉक फार्मिंग है
(a) 2-3 फसलों को एक-साथ उगाना
(b) पशुओं का प्रजनन
(c) फसल की अदला-बदली
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer

Answer – b

Hide Answer

36. भारत द्वारा आयातित कृषि वस्तुओं में पिछले पाँच वर्षों में निम्नलिखित में से किस एक का मूल्य के आधार पर अधिकतम आयात रहा है?
(a) मसाले
(b) ताजे फल
(c) दलहन
(d) वनस्पति तेल

Show Answer

Answer – d

Hide Answer

37. भारत में प्रथम पशु गणना कब हुई थी?
(a) वर्ष 1909-1910
(b) वर्ष 1919-1920
(c) वर्ष 1929-1930
(d) वर्ष 1939-1940

Show Answer

Answer – b

Hide Answer

38. ललित जिसकी उन्नत किस्म है, वह है
(a) आम
(b) अमरूद
(c) केला
(d) स्ट्रॉबेरी

Show Answer

Answer – b

Hide Answer

39. सुमेलित कीजिए
सूची I  सूची II
(नृजाति क्षेत्रीय खण्ड) (सम्बन्धित व्यावसायिक ढाँचा)
A. मरूत मक्कल 1. पशुचारक
B. कुरवन मक्कल 2. मछली पकड़ने वाले लोग
C. मुल्लई मक्कल 3. हलवाहा
D. नेयतल मक्कल 4. पहाड़ पर रहने वाले लोग (पहाड़ी जन)
कूट A B CD
(a) 3 1 4 2
(b) 2 1 4 3
(c) 3 4 1 2
(d) 2 4 1 3

Show Answer

Answer – c

Hide Answer

40. उत्तर प्रदेश के निम्नलिखित क्षेत्रों में से किसमें अन्ना प्रथा उस क्षेत्र के कृषि एवं वानिकी के विकास के लिए अभिशाप है?
(a) पूर्वी उत्तर प्रदेश
(b) उत्तर प्रदेश का बुन्देलखण्ड क्षेत्र
(c) मध्य उत्तर प्रदेश
(d) पश्चिमी उत्तर प्रदेश

Show Answer

Answer – b

Hide Answer