95 भारत की कृषि, सिंचाई एवं पशुपालन महत्वपूर्ण MCQ

95 भारत की कृषि, सिंचाई एवं पशुपालन महत्वपूर्ण MCQ

41. मलम्पुझा बाँध किस नदी पर अवस्थित है?
(a) भरतपुझा
(b) कोरापुझा
(c) मलम्पुझा
(d) पम्बा

Show Answer

Answer – c

Hide Answer

42. निम्नलिखित राज्यों में कौन इलायची एवं काली मिर्च का सबसे बड़ा उत्पादक है?
(a) तमिलनाडु
(b) गोवा
(c) केरल
(d) महाराष्ट्र

Show Answer

Answer – c

Hide Answer

43. निम्नलिखित राज्यों में से कौन सबसे बड़ा रबर उत्पादक राज्य है?
(a) कर्नाटक
(b) तमिलनाडु
(c) केरल
(d) महाराष्ट्र

Show Answer

Answer – c

Hide Answer

44. भारतीय कृषि अनुसन्धान परिषद् के द्वारा भारत को कुल कितने कृषि जलवायु प्रदेशों में विभाजित किया गया है?
(a) 12
(b) 15
(c) 18
(d) 20

Show Answer

Answer – b

Hide Answer

45. निम्नलिखित में से उत्तर प्रदेश का कौन-सा जिला सन्तरे का सर्वाधिक उत्पादक है?
(a) फरुखाबाद
(b) लखीमपुर
(c) सहारनपुर
(d) बलरामपुर

Show Answer

Answer – c

Hide Answer

46. सूची I को सूची II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए

सूची-I  सूची-II
A. कॉफी बोर्ड 1. बंगलुरु
B. रबर बोर्ड 2. गुण्टूर
C. चाय बोर्ड 3. कोट्टायम
D. तम्बाकू बोर्ड 4. कोलकाता

कूट A B C D
(a) 2 4 3 1
(b) 1 3 4 2
(c) 2 3 4 1
(d) 1 4 3 2

Show Answer

Answer – b

Hide Answer

47. तरबूज का उत्पादन सबसे अच्छा होता है
(a) बलुई मृदा में
(b) जलोढ़ मृदा में
(c) लैटेराइट मृदा में
(d) काली मृदा में

Show Answer

Answer – a

Hide Answer

48. नार्मन अर्नेस्ट बोरलॉग, जो भारत की हरित क्रान्ति के जनक माने जाते हैं, किस देश से हैं?
(a) संयुक्त राज्य अमेरिका
(b) मैक्सिको
(c) ऑस्ट्रेलिया
(d) न्यूजीलैण्ड

Show Answer

Answer – a

Hide Answer

49. में भारतवर्ष की प्रथम चीनी मिल स्थापित की
(a) प्रतापगढ़ में
(b) प्रतापपुर में
(c) मवाना में
(d) बलरामपुर में

Show Answer

Answer – b

Hide Answer

50. निम्न में से कौन-सी खरीफ की फसल नहीं है?
(a) धान
(b) मक्का
(c) ज्वार-बाजरा
(d) चना-मटर

Show Answer

Answer – d

Hide Answer

51. कृषि जलवायु प्रादेशिक नियोजन का मुख्य उद्देश्य है
(a) कृषि उत्पादन में वृद्धि करना
(b) कृषि आय बढ़ाना
(c) रोजगार के अधिक अवसर उत्पन्न करना
(d) उपरोक्त सभी

Show Answer

Answer – d

Hide Answer

52. रबी की फसल का समय काल है
(a) जून से सितम्बर
(b) अप्रैल से जून
(c) अक्टूबर से मार्च
(d) मार्च से सितम्बर

Show Answer

Answer – c

Hide Answer

53. कृष्ण राज सागर बाँध/जलाशय किस नदी पर बनाया गया है?
(a) कृष्णा
(b) तुंगभद्रा
(c) गोदावरी
(d) कावेरी

Show Answer

Answer – d

Hide Answer

54. निम्न में से नकदी फसल कौन-सी नहीं है?
(a) जूट
(b) मूंगफली
(c) ज्वार
(d) गन्ना

Show Answer

Answer – b

Hide Answer

55. मिश्रित कृषि में सम्मिलित हैं
(a) विभिन्न फसलों को योजनाबद्ध तरीके से उगाना
(b) रबी के साथ खरीफ फसलों को उगाना
(c) कई तरह की फसलें उगाना तथा पशुपालन भी करना
(d) फलों को उगाना तथा सब्जियों को भी

Show Answer

Answer – c

Hide Answer

56. कृषि में बायोचार का क्या उपयोग है?
1.बायोचार ऊर्ध्वाधर खेती (Vertical farming) में वृद्धिकर माध्यम के अंश के रूप में प्रयुक्त किया जा सकता है।
2.जब बायोचार वृद्धिकर माध्यम के अंश के रूप में प्रयुक्त किया जाता है, तो वह नाइट्रोजन यौगिकीकारी सूक्ष्मजीवों की वृद्धि को बढ़ावा देता है। 3.जब बायोचार वृद्धिकर माध्यम के अंश के रूप में प्रयुक्त किया जाता है, तब वह उस वृद्धिकर माध्यम की जलधारण क्षमता को अधिक लम्बे समय तक बनाए रखने में सहायक होता है।
उपरोक्त कथनों में कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) 1 और 2
(b) केवल 2
(c) 1 केवल 3
(d) 1, 2 और 3

Show Answer

Answer – d

Hide Answer

57. जूट की खेती के लिए सर्वाधिक उपयुक्त मिट्टी है
(a) जलोढ़ मिट्टी
(b) रेगुर मिट्टी
(c) कछारी मिट्टी
(d) बलुई मिट्टी

Show Answer

Answer – c

Hide Answer

58. जिप्सम की अधिक मात्रा आवश्यक होती है
(a) धान की फसल में
(b) बरसीम की फसल में
(c) गेहूँ की फसल में
(d) मूंगफली की फसल में

Show Answer

Answer – d

Hide Answer

59. निम्नलिखित में से कौन-सी एक चलवासी कृषि नहीं है?
(a) चेना
(b) झूमिंग
(c) मिल्पा
(d) फजेण्डा

Show Answer

Answer – d

Hide Answer

60. निम्नलिखित में से कौन-सा सही सुमेलित नहीं है? नहर परियोजना अवस्थिति
(a)घटप्रभा नहर परियोजना – कर्नाटक
(b) उकाई नहर परियोजना – गुजरात
(c) नीरा नहर परियोजना – महाराष्ट्र
(d) जवाई परियोजना – तमिलनाडु

Show Answer

Answer – d

Hide Answer