21. ‘काली क्रान्ति’ सम्बन्धित है
(a) मत्स्य उत्पादन
(b) कोयला उत्पादन
(c) कच्चा तेल उत्पादन
(d) सरसों उत्पादन
Show Answer
Hide Answer
22. भारत का वह कौन-सा राज्य है जहाँ आलू की प्रति हेक्टेयर पैदावार सर्वाधिक होती है?
(a) पश्चिम बंगाल
(b) पंजाब
(c) तमिलनाडु
(d) राजस्थान
Show Answer
Hide Answer
23. भारत में कृषि के पिछड़ेपन के लिए निम्नलिखित प्रमुख कारण जिम्मेदार हैं
1. जोतों का अनार्थिक आकार
2. कृषक की ऋणग्रस्तता
3. उचित कृषि मूल्य नीति का अभाव
(a) 9 और 2
(b) 2 और 3
(c) 1 और 3
(d) 1, 2 और 3
Show Answer
Hide Answer
24. भारतीय कृषि में निजी निवेश अधिकतर श्रम बचाने वाले मशीनीकरण पर है। यह किसकी प्रतिक्रिया के कारण हो सकता है?
(b) कृषि में बढ़ती हुई असमानता
(c) बढ़ती हुई मजदूरियाँ और अपेक्षाकृत महँगा श्रम बाजार
(d) सरकार द्वारा ऋणों को बट्टे खाते में डालना
Show Answer
Hide Answer
25. भारत में न्यूनतम समर्थन मूल्य का निर्धारण कौन करता है?
(a) कृषि लागत एवं मूल्य आयोग
(b) कृषि मन्त्रालय
(c) वित्त आयोग
(d) नाबार्ड
Show Answer
Hide Answer
26. निम्नलिखित में से कौन-सी एक नकदी फसल नहीं है?
(a) तम्बाकू
(b) कपास
(c) सोयाबीन
(d) रबर
Show Answer
Hide Answer
27. दीर्घकालीन कृषि ऋण प्रदान किया जाता है
(a) प्राथमिक सहकारी सोसायटी द्वारा
(b) जिला सहकारी बैंक द्वारा
(c) भूमि विकास बैंक द्वारा
(d) राज्य सहकारी बैंक द्वारा
Show Answer
Hide Answer
28. निम्नलिखित में से किस फसल की खेती भारत में सर्वाधिक क्षेत्रफल में होती है?
(a) गेहूँ
(b) धान
(c) कपास
(d) गन्ना
Show Answer
Hide Answer
29. भारत में कृषि उत्पादों के बाजार को किसके अधीन विनियमित किया जाता है?
(a) आवश्यक वस्तु अधिनियम, 1955
(b) राज्यों द्वारा अधिनियमित कृषि उत्पाद विपणन समिति अधिनियम
(c) कृषि उत्पाद ( श्रेणीकरण एवं चिह्नांकन) अधिनियम, 1937
(d) खाद्य उत्पाद आदेश, 1956 एवं मांस तथा खाद्य उत्पाद आदेश, 1973
Show Answer
Hide Answer
30. हाल के वर्षों में निम्न में से कौन कृषि तथा सम्बन्धित क्रियाओं हेतु सबसे कम संस्थागत साख प्रदान कर रहा है?
(a) वाणिज्यिक बैंक
(b) विदेशी निजी बैंक
(c) सहकारी बैंक
(d) क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक
Show Answer
Hide Answer
31. भारत में न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) के निर्धारण में निम्नलिखित में से किस कारक पर विचार नहीं किया जाता है?
(a) उत्पादन लागत
(b) अन्तर्राष्ट्रीय एवं घरेलू बाजारों में कीमत प्रवृत्तियाँ
(c) निर्वाह व्यय सूचकांक
(d) बिचली फसल ( अन्तर- फसल) कीमत समता
Show Answer
Hide Answer
32. किस पंचवर्षीय योजना में कृषि ने ऋणात्मक विकास प्रदर्शित किया?
(a) तीसरी में
(b) पाँचवीं में
(c) सातवीं में
(d) नौवीं में
Show Answer
Hide Answer
33. निम्नलिखित में से कौन कृषि वित्त का प्रमुख सिद्धान्त है?
(a) उद्देश्य
(b) व्यक्ति
(c) उत्पादकता नियोजन
(d) उपरोक्त सभी
Show Answer
Hide Answer
34. पीसक्लोज का सम्बन्ध निम्न में से किससे है?
(a) कृषि समझौता
(b) सिंचाई समझौता
(c) मत्स्य पालन
(d) वस्त्र उत्पादन
Show Answer
Hide Answer
35. निम्नलिखित में से कौन – सा न्यूनतम कीमत का एक उदाहरण है?
(a) भारत में ज्वार के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP)
(b) उर्वरक खरीदने के लिए किसानों को दी गई आर्थिक सहायता
(c) राशन की दुकानों से वस्तुएँ खरीदने के लिए लोगों द्वारा दिया गया मूल्य
(d) भारत में ब्रिकी की गई वस्तुओं के लिफाफों/पैकेटों पर छपा हुआ अधिकतम खुदरा मूल्य (MRP)
Show Answer
Hide Answer
36. ब्लू बॉक्स का सम्बन्ध निम्न में से किससे है?
(a) कृषि सब्सिडी
(b) एक प्रकार की मशीन
(c) सिंचाई तकनीक
(d) एक प्रकार का कर
Show Answer
Hide Answer
37. कृषि श्रमिक सामाजिक सुरक्षा योजना उपलब्ध कराती है
(a) ग्राम स्तर पर अधिक गुणवत्तायुक्त जीवन
(b) अतिरिक्त मजदूरी रोजगार
(c) पेंशन तथा बीमा लाभ
(d) अनुदानित आवासीय सुविधाएँ
Show Answer
Hide Answer
38. भारत के सकल घरेलू उत्पाद में कृषि एवं उससे सम्बन्धित प्रक्षेत्र का अंश है
(a) 22%
(b) 80%
(c) 33%
(d) 15%
Show Answer
Hide Answer
39. भारत में सीमान्त जोत का आकार है
(a) 5 हेक्टेयर से अधिक
(b) 2 हेक्टेयर से 4 हेक्टेयर
(c) 1 हेक्टेयर से 2 हेक्टेयर
(d) 1 हेक्टेयर से कम
Show Answer
Hide Answer
40. निम्नलिखित में कौन-से कारक / कौन-सी नीतियाँ भारत में चावल के मूल्य को प्रभावित कर रही थीं?
1. न्यूनतम समर्थन मूल्य
2. सरकार द्वारा व्यापार करना
3. सरकार द्वारा भण्डारण करना
4. उपभोक्ता सहायिकियाँ (Subsidies)
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए
(a) 1, 2 और 4
(b) 1, 3 और 4
(c) 2 औ 3
(d) ये सभी
Show Answer
Hide Answer
क्लिक करें Important MCQ (Question Answer) के लिए |
agriculture dream
Excellent Website