41. भारत में कृषि क्षेत्र श्रम शक्ति के कितने प्रतिशत लोगों (लगभग) को प्रत्यक्ष रोजगार प्रदान करता है?
(a) 20%
(b) 30%
(c) 50%
(d) 65%
Show Answer
Hide Answer
42. निम्न में कौन सुमेलित नहीं है?
क्रान्ति – उत्पादन
1. इन्द्रधनुषी क्रान्ति – कोको उत्पादन
2. भूरी क्रान्ति – उर्वरक उत्पादन
3. स्वर्ण फाइबर क्रान्ति – कृषि का समस्त विकास
कूट
(a) केवल 1
(b) 2 और 3
(c) केवल 2
(d) 1 और 3
Show Answer
Hide Answer
43. ‘पीली क्रान्ति’ सम्बन्धित है
(a) पुष्पोत्पादन से
(b) मछली पालन से
(c) तोरिया – सरसों उत्पादन से
(d) गेहूँ उत्पादन से
Show Answer
Hide Answer
44. इनमें से कौन खरीफ की फसल नहीं है?
(a) कपास
(b) मूँगफली
(c) मक्का
(d) सरसों
Show Answer
Hide Answer
45. भारतीय कृषि को दुष्प्रभावित करने वाला मौसम का सबसे महत्त्वपूर्ण तत्त्व है
(a) तापमान
(b) आर्द्रता
(c) पवन
(d) वृष्टि
Show Answer
Hide Answer
46. गन्ने के उचित और पारिश्रमिक मूल्य (FRP) निम्नलिखित में से कौन-सा संगठन अनुमोदित करता है?
(a) आर्थिक मामलों की कैबिनेट कमेटी
(b) कृषि लागत और मूल्य आयोग
(c) विपणन और निरीक्षण निदेशालय, कृषि मन्त्रालय
(d) कृषि उपज मण्डी समिति
Show Answer
Hide Answer
47. निम्नलिखित में से किस क्षेत्र को ‘भारत का चावल का कटोरा’ कहा जाता है?
(a) उत्तर-पूर्व क्षेत्र
(b) इण्डो-गांगेय क्षेत्र
(c) कृष्णा-गोदावरी डेल्टा
(d) केरल तथा तमिलनाडु
Show Answer
Hide Answer
48. PMFBY का पूर्ण रूप क्या है?
(a) प्रधानमन्त्री फुखरी भविष्य योजना
(b) प्रधानमन्त्री फसल बीमा योजना
(c) प्रधानमन्त्री त्वरित लाभ योजना
(d) प्रधानमन्त्री खाद्य और पेय योजना
Show Answer
Hide Answer
49. प्रधानमन्त्री कृषि सिंचाई योजना (PMKSY) के सम्बन्ध में निम्नलिखित में कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
1. PMKSY की शुरुआत वर्ष 2015-16 के दौरान की गई थी।
2. PMKSY का मूल उद्देश्य है- खेतों तक जल की भौतिक पहुँच को बढ़ाना ।
3. PMKSY का एक प्रमुख उद्देश्य है – खोत स्तर पर सिंचाई में निवेशों के अभिसरण (सम्मिलन) को प्राप्त करना।
कूट
(a) केवल 1
(c) 2 और 3
(b) 9 और 2
(d) ये सभी
Show Answer
Hide Answer
50. भारत में फसलों की बुआई के अन्तर्गत शुद्ध क्षेत्रफल है लगभग
(a) 12 करोड़ हेक्टेयर
(b) 16 करोड़ हेक्टेयर
(c) 14 करोड़ हेक्टेयर
(d) 17 करोड़ हेक्टेयर
Show Answer
Hide Answer
51. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए
1. किसान क्रेडिट कार्ड योजना के अन्तर्गत किसानों को वितरित किए गए ऋण भारतीय जीवन बीमा निगम की राष्ट्रीय कृषि बीमा योजना के अधीन आते हैं।
2. किसान क्रेडिट कार्ड धारकों को दुर्घटना में हुई मौत पर ₹50,000 तक तथा स्थायी अपंगता होने पर ₹25,000 तक की राशि का वैयक्तिक दुर्घटना बीमा का प्रावधान है।
उपरोक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2
(d) न तो 1 और न ही 2
Show Answer
Hide Answer
52. किस वर्ष कृषि और सम्बद्ध क्षेत्रों की वार्षिक औसत वृद्धि दर (स्थिर मूल्यों पर) नकारात्मक हो गई थी ?
(a) वर्ष 2002-03
(b) वर्ष 2003-04
(c) वर्ष 2005-06
(d) वर्ष 2006-07
Show Answer
Hide Answer
53. कृषि उत्पादन में काष्ठ के हलों के स्थान पर इस्पात के हलों का उपयोग निम्नलिखित में से किसका उदाहरण है?
(a) श्रम बढ़ाने वाली प्रौद्योगिकीय (टेक्नोलॉजिकल) प्रगति
(b) पूँजी बढ़ाने वाली प्रौद्योगिकीय प्रगति
(c) पूँजी घटाने वाली प्रौद्योगिकीय प्रगति
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Show Answer
Hide Answer
54. निम्नलिखित में से कौन-सा एक ‘राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन’ में शामिल नहीं है?
(a) तिलहन
(b) गेहूँ
(c) चावल
(d) दाल
Show Answer
Hide Answer
55. भारत में हरित क्रान्ति (Green Revolution) जब आरम्भ हुई, तो निम्नलिखित में से कौन इससे सम्बन्धित नहीं था?
(a) एम. एस. स्वामीनाथन
(b) सी सुब्रह्मण्यम
(c) इन्दिरा गाँधी
(d) रफी अहमद किदवई
Show Answer
Hide Answer
56. निम्न में से नकदी फसल कौन-सी नहीं है?
(a) जूट
(b) मूँगफली
(c) ज्वार
(d) गन्ना
Show Answer
Hide Answer
57. हरित क्रान्ति से भारत के कौन-से राज्य सर्वाधिक लाभान्वित हुए?
(a) बिहार, पश्चिम बंगाल और असम
(b) राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र
(c) पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश
(d) तमिलनाडु, आन्ध्र प्रदेश और केरल
Show Answer
Hide Answer
58. भारतीय दलहन शोध संस्थान कहाँ स्थित है?
(a) आगरा में
(b) लखनऊ में
(c) कानपुर में
(d) गाजियाबाद में
Show Answer
Hide Answer
59. निम्न में से कौन – सा एक 20वीं शताब्दी के 60वें दशक के अन्तिम दौर की ‘हरित क्रान्ति’ की प्रकृति का सबसे उचित वर्णन करता है?
(a) हरी सब्जियों की अत्यधिक खेती
(b) गहन कृषि जिला कार्यक्रम
(c) उच्च उपज किस्म कार्यक्रम
(d) बीज – उर्वरक – जल तकनीकी
Show Answer
Hide Answer
60. राष्ट्रीय हॉर्टीकल्चर मिशन किस पंचवर्षीय योजना में आरम्भ किया गया था?
(a) ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना में
(b) दसवीं पंचवर्षीय योजना में
(c) नौवीं पंचवर्षीय योजना में
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Show Answer
Hide Answer
61. भारत में, निम्नलिखित में से किन्हें कृषि में सार्वजनिक निवेश माना जा सकता है?
1. सभी फसलों के कृषि उत्पाद के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य निर्धारित करना ।
2. प्राथमिक कृषि साख समितियों का कम्प्यूटरीकरण
3. सामाजिक पूँजी विकास
4. कृषकों को निः शुल्क बिजली की आपूर्ति
5. बैंकिंग प्रणाली द्वारा कृषि ऋण की माफी
6. सरकारों द्वारा शीतागार सुविधाओं को स्थापित करना
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए
(a) 1, 2 और 5
(b) 1, 3, 4 और 5
(c) 2, 3 और 6
(d) ये सभी
Show Answer
Hide Answer
62. आठवीं योजना के अन्तर्गत योजना आयोग ने भारत को कितने प्रमुख कृषि जलवायु प्रदेशों में विभक्त किया था?
(a) 10
(b) 15
(c) 20
(d) 25
Show Answer
Hide Answer
63. किसान क्रेडिट कार्ड योजना के सम्बन्ध में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए
1. किसान क्रेडिट कार्ड योजना वर्ष 2001 में शुरू की गई थी।
2. यह योजना किसानों को उनकी खेती की आवश्यकताओं के लिए पर्याप्त और समयानुकूल साख समर्थन प्रदान करती है।
इनमें से
(a) केवल 1 सही है।
(b) केवल 2 सही है।
(c) 1 और 2 दोनों सही हैं।
(d) न तो 1 न ही 2 सही हैं।
Show Answer
Hide Answer
64. भारतीय सब्जी शोध संस्थान कहाँ स्थित है?
(a) वाराणसी में
(b) लखनऊ में
(c) मैसूर में
(d) बंगलुरु में
Show Answer
Hide Answer
65. हाल के वर्षों में भारत में कृषि वित्त का सबसे बड़ा स्रोत निम्नांकित में से कौन-सा एक है?
(a) वाणिज्यिक बैंक
(b) सहकारी बैंक
(c) क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक
(d) भूमि विकास बैंक
Show Answer
Hide Answer
इसे भी पढ़ें –
- भारतीय कृषि से जुड़े 77 महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर – Q&A।
- भारतीय अर्थव्यवस्था से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न
- कृषि क्रांति क्या है ? कृषि क्रांति के कारण और प्रकार
Important MCQ (Question Answer) के लिए — यहाँ क्लिक करें |