CAPTCHA क्या होता है ? कैप्चा कोड के प्रकार

CAPTCHA क्या होता है ? कैप्चा कोड के प्रकार

CAPTCHA क्या होता है (What is CAPTCHA in hindi), कैप्चा के प्रमुख विशेषताएं (Key features of CAPTCHA in hindi), कैप्चा कोड के प्रकार, कैप्चा कोड के फायदे और नुकसान आदि प्रश्नों के उत्तर यहाँ दिए गए हैं।

CAPTCHA क्या होता है ? (What is CAPTCHA in hindi)

जब हम कभी किसी वेबसाइट पर रजिस्टर करने या किसी ब्लॉग पर कमेंट लिखने की कोशिश करते है तो उससे पहले हमको कुछ ऐसे क्रेज़ी करेक्टर्स को सॉल्व करने के लिए कहा जाता है जो सभी को बहुत उलझा देते है जिसका परिणाम कभी-कभी बहुत निराशाजनक होता है।

कैप्चा में ऐसे केरेक्टर्स आते है जिनको समझना अक्सर सभी के लिए मुश्किल हो जाता है उदाहरण के लिए – हम L को 1 या O को 0 समझ लेते हैं। इस प्रकार के कोड्स को CAPTCHA कहा जाता है जिसे एक प्रकार के Human Interaction Proof (HIP) के रूप में भी जाना जाता है।

CAPTCHA एक संक्षिप्त नाम है इसका पूर्ण नाम – 

”Completely Automated Public Turing Test to Tell Computers and Humans Apart.” 

 CAPTCHA का आविष्कार –

CAPTHCA की आवश्यकता वर्ष 1997 के बाद से शुरू हुई उस समय इंटरनेट सर्च इंजन, अल्टाविस्टा ऑटोमैटिक यूआरएल सबमिशन को प्लेटफार्म पर ब्लॉक करने के लिए कईं रास्ते खोजे जा रहे थे जो एल्गोरिदम को तोड़ने की कोशिश कर रहे थे परन्तु कैप्चा की सेवा ज्यादा पुरानी नहीं है इसका आविष्कार वर्ष 2000 में गौसबेक लेवचिन वेस्ट द्वारा किया गया था।

उन्होंने इसका इस्तेमाल सबसे पहले वेबसाइट idrive.com के sign up पेज में अप्लाई करने के लिए और उसे सुरक्षित करने के लिए किया था। उनका यह प्रयोग काफी सफल रहा जिसके बाद याहू और बहुत सारे सर्च इंजनों ने कैप्चा कोड का उपयोग करना शुरू किया। वर्ष 2001 में पेपल ने भी कैप्चा का इस्तेमाल किया ताकि यूजर किसी भी तरह की धोखाधड़ी से बच सके।

कैप्चा के प्रमुख विशेषताएं (Key features of CAPTCHA) –

कैप्चा के प्रमुख विशेषताएं (CAPTCHA Features) निम्नलिखित है –

  1. ब्लॉग या वेबसाइट पर स्पैम कमेंट या कमेंट बॉम्बिंग – CAPTCHA का उपयोग करके  ब्लॉग या वेबसाइट पर स्पैम कमेंट या कमेंट बॉम्बिंग को रोका जा सकता है। CAPTCHA की वजह से केवल मनुष्य ही किसी ब्लॉग पर कमेंट एंटर कर सकते हैं।
  2. वेबसाइट रजिस्ट्रेशन को प्रोटेक्ट – वेबसाइट रजिस्ट्रेशन को प्रोटेक्ट करने के लिए भी CAPTCHA का उपयोग किया जाता है ताकि  केवल मनुष्य ही रजिस्ट्रेशन कर सके और ऑटोमेटिक प्रोग्राम फेक अकाउंट न क्रिएट कर सके।
  3. ऑनलाइन पोल – ऑनलाइन सर्वेक्षण के परिणाम पर भरोसा तभी किया जा सकता है जब यह सुनिश्चित हो कि केवल मनुष्य ने ही पोल में भाग लिया है न कि किसी कंप्यूटर प्रोग्राम ने और ऐसा CAPTCHA के कारण ही संभव है।
  4. डायरेक्टली हमले की रोकथाम – CAPTCHA का इस्तेमाल से पासवर्ड सिस्टम में डायरेक्टली हमलों को रोका जा सकता है।
  5. सर्च इंजन बॉट – वेब साइट में बॉट्स प्रवेश न कर पायें इसकी गारंटी होने के लिए CAPTCHA की आवश्यकता होती है।

कैप्चा कोड के प्रकार (Types of CAPTCHA Code in hindi)

कैप्चा कोड कई प्रकार के होते हैं और इन सभी कैप्चा कोड्स की कुछ खास विशेषताएं होती हैं। कैप्चा कोड में आप अपने अनुसार सिक्योरिटी लगा सकते है। कैप्चा के इन प्रकारों में से आप किसी भी प्रकार का  उपयोग कर सकते है। कैप्चा के प्रकार निम्नलिखित है –

  1. Text Recognition Based CAPTCHA Code 
  2. Logic Question based CC
  3. User Interaction based CC 
  4. Image Recognition based CC
  5. 3D CAPTCHA Code

1. Text Recognition based CAPTCHA Code

Text Recognition based CAPTCHA Code 

Text Recognition based CAPTCHA Code कैप्चा का एक ऐसा प्रकार होता है जिसमे आपको टेक्स्ट (Text) पहचान कर उसे वापस टेक्स्ट बॉक्स में लिखना होता है परन्तु इसको सॉल्व करना इतना आसान नहीं होता है क्योंकि इसमें शब्द इस प्रकार के दिए जाते है जिनको समझना मुश्किल हो जाता है। इसमें रैंडम अल्फाबेट या कोई वर्ड और न्यूमेरिक लेटेर्स लिखे हो सकते हैं जिसमें अल्फाबेट अपरकेस और लोअरकेस में होते हैं या एक ही CAPTCHA में ये तीनों का कॉम्बिनेशन भी हो सकता है।

यदि आपको किसी कैप्चा को समझने में बहुत मुश्किल हो रही है तो आप इसमें ‘ReCAPTCHA’ कर सकते है जिससे वो टेक्स्ट बदल जाएगा और एक नया टेक्स्ट कैप्चा आपके सामने आ जायगा। टेक्स्ट रिकग्निशन बेस्ड कैप्चा कोड कैप्चा का एक स्टैंडर्ड प्रकार है जो चेक-इन के समय सुरक्षा प्रदान करता है और नेत्रहीन व्यक्तियों के लिए ऑडियो का भी विकल्प प्रस्तुत करता है।

2. Logic Question based CAPTCHA Code

Logic Question based CAPTCHA Code

Logic Question based CAPTCHA Code में आपको Logic Question दिए जाते हैं जो अधिकतर मैथ्स पर आधारित होते हैं। इन logic questions को सॉल्व करके आंसर को टेक्स्ट बॉक्स में लिखना होता है। इन logic question कैप्चा को रोबोट्स सॉल्व नहीं कर पाते है और इन्हें ज्यादातर वर्डप्रेस वेबसाइट में इस्तेमाल किया जाता है। जैसे – “2 + 2 = ” या “3 × 2 = ” आदि।

3. User interaction based CAPTCHA Code

User interaction based CAPTCHA Code

इस प्रकार के कैप्चा में आपको केवल चेक बॉक्स को सेलेक्ट करना होता है जो एक interaction based activity है। इन कैप्चा को सॉल्व करना थोड़ा आसान होता है और यूजर्स को इससे ज्यादा परेशानियां नहीं होती है।

4. Image Recognition based CAPTCHA Code

Image Recognition based CAPTCHA Code

Image Recognition based CAPTCHA में आपको कुछ इमेजेज दी जाती हैं जिनमें से किसी एक इमेज को आपको पहचान कर सॉल्व करना होता है। इसमें आपको किस इमेज को सेलेक्ट करना है उसका आपको इंस्ट्रक्शन दिया जाता है जिन्हें आप आसानी से सॉल्व कर सकते हैं।

5. 3D CAPTCHA Code

3D CAPTCHA Code

3D कैप्चा को सुपर कैप्चा (Super CAPTCHA) भी कहा जाता है। इस कैप्चा में टेक्स्ट को 3D इफ़ेक्ट दी जाती है जिनका इस्तेमाल ज्यादातर कड़ी सुरक्षा वाली साइटों में किया जाता है परन्तु इन कैप्चा को इस्तेमाल करना बहुत ही मुश्किल होता है।

कैप्चा कोड के फायदे (Benefits of CAPTCHA Code in hindi) –

कैप्चा को सॉल्व करने में आपको मुश्किल हो सकती है लेकिन इसके फायदों के बारे में जानकारी लेकर आपकी कैप्चा के प्रति शिकायतें समाप्त हो सकती हैं। कैप्चा के फायदे निम्नलिखित है –

  • कैप्चा का इस्तेमाल किसी वेबसाइट सिक्योरिटी के लिए किया जाता है इसके इस्तेमाल से कोई भी व्यक्ति अपनी वेबसाइट को सुरक्षित रख सकता है।
  • कैप्चा को केवल मनुष्य द्वारा ही सॉल्व किया जा सकता है इसे रोबोट्स या कंप्यूटर सॉल्व नहीं कर पाते हैं।
  • कैप्चा किसी वेबसाइट के लिए बहुत जरुरी होता है क्योंकि यह मशीन को अकाउंट नहीं बनाने देता है और इसके द्वारा BoT से भी बचा जा सकता है।
  • आजकल कंप्यूटर या किसी सॉफ्टवेयर द्वारा फेक आईडी बनायीं जाती है और यदि आप इससे बचना चाहते है तो आईडी बनाते समय आप कैप्चा कोड का इस्तेमाल कर सकते है ताकि आपका अकाउंट सुरक्षित रह सके।

कैप्चा कोड (CAPTCHA Code) के नुकसान –

कैप्चा कोड के फायदों के साथ-साथ इसके कुछ नुकसान भी होते है जो निम्नलिखित है-

  • कैप्चा में कुछ ऐसे कैरक्टर्स सॉल्व करने के लिए कहा जाता है जिसे रोबोट्स सॉल्व नहीं कर सकते परन्तु कभी-कभी इसे इंसान भी सॉल्व नहीं कर पाते हैं।
  • कैप्चा का इस्तेमाल सिक्योरिटी के लिए किया जाता है लेकिन इसको सोल्व करने में कई बार यूजर को बहुत समय लग जाता है जिससे यूजर irritate हो जाते हैं।
  • कैप्चा को सॉल्व करने में बहुत समय लग जाता है और वर्तमान में समय का बहुत अधिक महत्व है जिस कारण लोग वेबसाइट पर केवल विजिट ही करते हैं उस पर अपना अकाउंट नहीं बनाते है। कैप्चा से वेबसाइट की सिक्योरिटी तो रहती है परन्तु ट्रैफिक पर नेगेटिव असर पड़ता है।

पढ़ें क्लस्टर कंप्यूटिंग क्या होता है, प्रकार, लाभ और हानि

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.