61. 3 पुरुष 4 महिलाओं के बराबर कमाते हैं; 4 महिलाएं 6 लड़कों के बराबर कमाती हैं और 8 लड़के 10 लड़कियों के बराबर कमाते हैं। यदि कोई लड़की एक दिन में ₹ 50 कमाती है, तो एक पुरुष की कमाई होगी
(A) ₹ 115
(B) ₹ 135
(C) ₹ 125
(D) ₹ 150
3 men earn as much as 4 women; 4 women earn as much as 6 boys and 8 boys earn as much as 10 girls. If a girl earns ₹ 50 a day then the earning of a man would be
(A) ₹ 115
(B) ₹ 135
(C) ₹ 125
(D) ₹ 150
Show Answer
Hide Answer
62. दो वर्गों के विकर्ण 3 : 2 के अनुपात में हैं, उनके क्षेत्रफलों का अनुपात होगा :
(A) 9:4
(B) 9:2
(C) 9:5
(D) 9:7
The diagonals of two squares are in the ratio of 3: 2, the ratio of their areas will be:
(A) 9:4
(C) 9:5
(B) 9:2
(D) 9:7
Show Answer
Hide Answer
63. 12 भुजाओं वाले एक नियमित बहुभुज के विकर्णों की संख्या ज्ञात कीजिए।
(A) 56
(B) 54
(C) 60
(D) 40
Find the number of diagonals of a regular polygon having 12 sides.
(A) 56
(B) 54
(C) 60
(D) 40
Show Answer
Hide Answer
64. 4 से.मी. की त्रिज्या के एक वृत्त के अंदर एक वर्ग का क्षेत्रफल ज्ञात कीजिए।
(A) 32 वर्ग से.मी.
(B) 18 वर्ग से.मी.
(C) 64 वर्ग से.मी.
(D) 25 वर्ग से.मी.
Find the area of a square inside a circle of radius 4 cm.
(A) 32 sq. cm
(B) 18 sq. cm
(C) 64 sq. cm
(D) 25 sq. cm
Show Answer
Hide Answer
65. भोपाल के लिए दो रेलगाड़ी दिल्ली से सुबह 9:00 बजे और 8:30 बजे चलती हैं और क्रमशः 90 कि.मी./घंटा और 80 कि.मी./घंटा की गति पर चलती हैं। दिल्ली से कितने किलोमीटर की दूरी पर दोनों रेलगाड़ी एक साथ होंगी?
(A) 360 कि.मी.
(B) 320 कि.मी.
(C) 270 कि.मी.
(D) 280 कि.मी.
Two trains for Bhopal leave Delhi at 9:00 AM and 8:30 AM and travel at 90 km/h and 80 km/h respectively. How many kilometres from Delhi will the two trains be together?
(B) 320 km
(C) 270 km
(D) 280 km
Show Answer
Hide Answer
66. एक कार की औसत गति 75 कि.मी./घंटा है। चालक पहले इसकी औसत गति 40% घटाता है और दिन उसे 50% बढ़ा देता है। अब नई औसत गति क्या है ?
(A) 67.5 कि.मी./घंटा
(B) 60 कि.मी./घंटा
(C) 90 कि.मी./घंटा
(D) 60.5 कि.मी./घंटा
The average speed of a car is 75 km/h. The driver first decreases its a speed by 40% and then increases it by 50%. What is the new average speed now?
(A) 67.5 km/n
(B) 60 km/h
(C) 90 km/h
(D) 60.5 km/h
Show Answer
Hide Answer
67. एक आदमी स्थिर पानी में 3 कि.मी./घंटा तैर सकता है। यदि धारा का वेग 2 कि.मी./घंटा है तो उसे 10 कि.मी. धारा की दिशा में और वापस धारा के विपरीत तैरने के लिए कितना समय लगेगा ?
(A) 9 घंटे 20 मिनट
(B) 10 घंटे
(C) 12 घंटे
(D) 12 घंटे 30 मिनट
A man can swim 3 km/h in still water. If the speed of the stream is 2 km/h, the time taken by him to swim to a place of 10 km upstream and back is :
(A) 9 hour 20 minutes
(B) 10 hour
(C) 12 hour
(D) 12 hour 30 minutes
Show Answer
Hide Answer
68. यदि X, Y, Z अंक हैं, तो समीकरण 2X7 + 3Y8 + 4Z9 = 1144 में, X + Y + Z का मान ज्ञात कीजिए।
(A) 20
(B) 22
(C) 24
(D) 26
If X, Y, Z are digits, in the equation 2X7 + 3Y8 + 429 = 1144, find the value of X + Y + Z.
(A) 20
(B) 22
(D) 26
(C) 24
Show Answer
Hide Answer
69. यदि 33P 3 से विभाज्य है तो P सबसे बड़ा मान क्या ले सकता है ?
(A) 8
(B) 2
(C) 5
(D) 9
If 33P is divisible by 3 then what is the largest value P can take ?
(B) 2
(C) 5
(D) 90
(A) 8
Show Answer
Hide Answer
70. 153 × 698 को 5 से विभाजित करने पर शेषफल क्या है ?
(A) 1
(B) 2
(C) 4
(D) 3
What is the remainder when 153 × 698 is divided by 5 ?
(A) 1
(B) 2
(C) 4
(D) 3
Show Answer
Hide Answer
71. सबसे बड़ी चार अंकीय संख्या ज्ञात करें जो 55 से पूर्णतः विभाज्य है।
(A) 9900
(B) 9955
(C) 9944
(D) 9960
Find the largest four digit number exactly divisible by 55.
(A) 9900
(B) 9955
(C) 9944
(D) 9960
Show Answer
Hide Answer
72. एक आदमी अपने कंप्यूटर पर 5 से 700 तक के अंक टाइप कर रहा है। वह कितनी बार अपने कंप्यूटर की संख्यात्मक कुंजियों को दबाता है ?
(A) 988
(B) 1988
(C) 1888
(D) 1990
A man is typing 5 to 700 numbers on his computer. How many times does he press the numeric keys of his computer ?
(A) 988
(B) 1988
(C) 1888
(D) 1990
Show Answer
Hide Answer
73. सबसे छोटी संख्या का पता लगाएं जिसे 9100 से घटाकर इसे पूर्ण वर्ग बनाया जा सके।
(A) 25
(B) 50
(C) 75
(D) 100
Find the smallest number that must be subtracted from 9100 to make it perfect square.
(A) 25
(B) 50
(C) 751
(D) 100
Show Answer
Hide Answer
74. दो संख्याओं का औसत M है, यदि एक संख्या N है, तो दूसरी संख्या है :
(A) 2N
(B) 2M
(C) M-N
(D) 2M-N
The average of two numbers is M, if one number is N, then other number is :
(A) 2N
(B) 2M
(C) M-N
(D) 2M-N
Show Answer
Hide Answer
75. यदि 48m + 48n = 2880 है, तो m और n का औसत क्या है ?
(A) 90
(B) 45
(C) 35
(D) 30
If 48m + 48n = 2880, then what is the average of m and n?
(A) 90
(B) 45
(C) 35
(D) 30
Show Answer
Hide Answer
76. कोई भी व्यक्ति भारत के राष्ट्रपति के रूप में चुनाव लड़ने के लिए पात्र है यदि उसने ____ की आयु पुरी कर ली है।
(A) 35 वर्ष
(B) 30 वर्ष
(C) 25 वर्ष
(D) 33 वर्ष
A person is eligible to contest election as President of India if he has completed the age of ____.
(A) 35 years
(B) 30 years
(C) 25 years
(D) 33 years
Show Answer
Hide Answer
77. मैकमहोन लाइन ___ के बीच स्थित है।
(A) भारत और नेपाल
(B) भारत और पाकिस्तान
(C) भारत और चीन
(D) भारत और भूटान
The McMahon line lies between
(A) India and Nepal
(B) India and Pakistan
(C) India and China
(D) India and Bhutan
Show Answer
Hide Answer
78. भारतीय संविधान में इनमें से कौन एक मौलिक अधिकार के रूप में शामिल नहीं है ?
(A) बोलने की स्वतंत्रता का अधिकार
(B) संवैधानिक उपचार का अधिकार
(C) समान कार्य के लिए समान मजदूरी का अधिकार
(D) कानून के समक्ष समानता का अधिकार
Which of these is not included as a Fundamental Right in the Indian Constitution
(A) Right to Freedom of Speech
(B) Right to Constitutional Remedies
(C) Right to Equal Wages for Equal Work
(D) Right to Equality before the Law
Show Answer
Hide Answer
79. 2022 कॉमन वेल्थ गेम्स (CWG) की मेजबानी कौन सा शहर करेगा?
(A) दिल्ली
(B) मॉन्ट्रियल
(C) ग्लासगो
(D) बर्मिंघम
Which city will host the 2022 Common Wealth Games (CWG) ?
(A) Delhi
(B) Montreal
(C) Glasgow
(D) Birmingham
Show Answer
Hide Answer
80. भारत सरकार की निम्न में से किस योजना का उद्देश्य गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) महिलाओं को एलपीजी कनेक्शन प्रदान करना है ?
(A) उजाला
(B) उज्जवला
(C) उदय
(D) उन्नति
Which of the following scheme of government of India aims to provide LPG connections to women Below Poverty Line (BPL)?
(A) Ujala
(B) Ujjawala
(C) Uday
(D) Unnati
Show Answer
Hide Answer