CGPSC प्राध्यापक, विभागाध्यक्षक एवं सह अध्यापक पदों पर भर्ती – 2019 : छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) द्वारा प्राध्यापक (Professor), विभागाध्यक्षक (Head of Department) एवं सह अध्यापक (Associate Professor) के पदों पर भर्ती के लिए 41 पदों पर आवेदन आमंत्रित किये गए हैं। इच्छुक अभ्यर्थी 15 फरवरी 2019 से 16 मार्च 2019 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
⭕️ परीक्षा का नाम : CGPSC प्राध्यापक, विभागाध्यक्षक एवं सहअध्यापक पदों पर भर्ती – 2019
⭕️ परीक्षा आयोजक : Chhattisgarh Public Service Commission (CGPSC)
⭕️ पद का नाम : प्राध्यापक (Professor), सह अध्यापक (Associate Professor), विभागाध्यक्षक (Head of Department) (तकनिकी शिक्षा विभाग)
⭕️ पदों की संख्या : 41
⭕️ आवेदन प्रक्रिया : ऑनलाइन
⭕️ शैक्षणिक योग्यता :
प्राध्यापक (इंजीनियरिंग विद्यालय) – संबंधित क्षेत्र में B.Tech/ M.Tech
सह अध्यापक (इंजीनियरिंग विद्यालय) – संबंधित क्षेत्र में B.Tech/ M.Tech
विभागाध्यक्षक (HOD) – एक मान्यता प्राप्त संस्थान से इंजीनियरिंग स्नातक
⭕️ आयु सीमा : अधिकतम आयु 50/58 वर्ष (पदानुसार)
⭕️ आवेदन शुल्क : Gen/OBC : 400 / -, आरक्षित श्रेणी (SC/ST/Ex-Servicemen) : 300 / – रुपये
परीक्षा शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या ऑफलाइन ई-चालान के माध्यम से किया जा सकता है।
⭕️ आवेदन की अंतिम तिथि : 16/03/2019
विज्ञप्ति — डाउनलोड करें |
विभाग की वेबसाइट — http://psc.cg.gov.in |
इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन करने से पहले पूर्ण विज्ञप्ति ध्यानपूर्वक अवश्य पढ़ें। |
उपरोक्त जानकारी विभाग द्वारा 16 जनवरी 2019 को जारी विज्ञप्ति संख्या 01/2019/परीक्षा/दिनांक/10-01-2019 पर आधारित है। |