Chhattisgarh Pre B.ed exam paper 07 June 2018

Chhattisgarh Pre B.ed exam paper 07 June 2018

41. पारादीप पोर्ट कहाँ है ?
(A) ओडिशा
(B) महाराष्ट्र
(C) गुजरात
(D) पश्चिम बंगाल

Show Answer

Answer -A

Hide Answer

42. शिक्षा की 10 + 2 + 3 पद्धति आरम्भ किया गया
(A) कौठारी आयोग द्वारा
(B) मुदालियर आयोग द्वारा
(C) राष्ट्रीय शिक्षा नीति 1968 द्वारा
(D) राष्ट्रीय शिक्षा नीति 1986 द्वारा

Show Answer

Answer -D

Hide Answer

43. शान्ति निकेतन की स्थापना की गई।
(A) स्वामी विवेकानन्द द्वारा
(B) अरविन्द घोष द्वारा
(C) रवीन्द्रनाथ टैगोर द्वारा
(D) स्वामी दयानन्द द्वारा

Show Answer

Answer -C

Hide Answer

44. उच्च शिक्षा में गुणवत्ता विकास के लिए निम्नलिखित थीम में से कौन अनिवार्य
(A) उच्च शिक्षा संस्थानों की श्रेणीबद्ध (रैकिंग) करने में
(B) समाज से उच्च शिक्षा को जोड़ने में
(C) शोध तथा नवाचार को बढ़ावा
(D) उपर्युक्त सभी

Show Answer

Answer -D

Hide Answer

45. अंगा किस महाजनपद का राजधानी था ?
(A) कौसुम्बी
(B) वैशाली
(C) चाम्पा
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer -C

Hide Answer

46. 19वें शताब्दी के दूसरे भाग में कुकी विद्रोह किससे सम्बन्धित था ?

(A) बिहार
(B) ओडिशा
(C) त्रिपुरा
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer -C

Hide Answer

47. बेलुर का चैन्नकेशवा मन्दिर किससे सम्वन्धित है ?
(A) होयसला
(B) केसरिया
(C) गंगा
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer -A

Hide Answer

48. आनुवंशिक का जनक किसे कहा जाता है ?
(A) हरगोविन्द खुराना
(B) चाल्र्स डारविन
(C) ग्रेगर मैन्डल
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer -C

Hide Answer

49. श्रीहरिकोटा क्या है ?
(A) उपग्रह प्रक्षेपण केन्द्र
(B) ताप विद्युत् केन्द्र
(C) जल विद्युत् केन्द्र
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer -A

Hide Answer

50. स्कूल शिक्षा में ‘सतत् एवं समग्र मूल्यांकन प्रक्रिया किस संस्था द्वारा लागू की गई ?
(A) CBSE
(B) UGC
(C) SCERT
(D) IGNOU

Show Answer

Answer -A

Hide Answer

51. छात्रों के आवेगों का दमन करने से
सम्भवतः=
(A) वे अनुशासन मानने लगते हैं
(B) उनमें विद्रोह भावना पनपने लगती
(C) उनकी सृजनात्मक शक्ति कुण्ठित हो जाती है
(D) (B) और (C) दोनों

Show Answer

Answer -D

Hide Answer

52. निम्नलिखित में से किसे राष्ट्र के निर्माता कहा जा सकता है ?
(A) प्राचार्य को
(B) प्रधानाचार्य को
(C) शिक्षकों को
(D) राजनैतिक नेतृत्व कर्ताओं को

Show Answer

Answer -C

Hide Answer

53. शिक्षण के दौरान एक शिक्षक उदाहरण देते हैं, क्योंकि
(A) छात्रों का ध्यान आकर्षित कर सकें
(B) पाठ को रोचक बनाने हेतु
(C) पाठ को समझाने हेतु
(D) पाठ को लम्बे समय तक पढ़ाने हेतु

Show Answer

Answer -C

Hide Answer

54. छात्रों को उत्तम नागरिक बनाने हेतु शिक्षक को चाहिए कि
(A) कठोर अनुशासन बनाए रखें
(B) उत्तम नेतृत्व प्रदान करें
(C) उत्तम अभिनेता हों
(D) उत्तम सामान्य ज्ञान हो

Show Answer

Answer -B

Hide Answer

55. विकासात्मक कार्य तथा शिक्षा के क्षेत्र में ………. का योगदान प्रशंसनीय है।
(A) स्किनर
(B) हेविगस्टै
(C) जोन्स
(D) हरलॉक

Show Answer

Answer -B

Hide Answer

56. पियाजे के अनुसार 12 से 16 वर्ष आयु के बालक संज्ञानात्मक विकास की ……….. अवस्था में होता है।
(A) औपचारिक संक्रिया
(B) संवेदी पेशीय
(C) ठोस संक्रिया
(D) प्रासंक्रियात्मक

Show Answer

Answer -A

Hide Answer

57. केल्लर योजना किसे कहा जाता है ?
(A) निर्देश के वैयक्तिक क्रम
(B) कम्प्यूटर सहायता प्राप्त निर्देश
(C) रेखीय प्रोग्राम
(D) शाखा प्रोग्राम

Show Answer

Answer -A

Hide Answer

58. बुद्धिलब्धि …………. का उदाहरण हो सकता है।
(A) अन्तराल मापनी
(B) नामिक मापनी
(C) अनुपात मापनी
(D) क्रमिक मापनी

Show Answer

Answer -C

Hide Answer

59. मानसिक स्वास्थ्य है
(A) सम्पूर्ण व्यक्तित्व का समग्र कार्य करना
(B) असामंजस्य के लक्षण
(C) अत्यधिक उत्साह
(D) क्रोध का प्रदर्शन

Show Answer

Answer -A

Hide Answer

60. निम्नलिखित नीतियों में से कौनसी नीति पाठ का परिचय देने के लिए सबसे
अधिक उपयुक्त हैं ?
(A) व्याख्यान
(B) प्रदर्शन
(C) प्रश्न पूछना
(D) व्याख्या

Show Answer

Answer -B

Hide Answer