CISF Head Constable 429 Posts Recruitment - 2019

CISF Head Constable 429 Posts Recruitment – 2019

CISF Head Constable 429 Posts Recruitment – 2019 : CISF (Central Industrial Security Force) द्वारा 429 पदों पर Head Constable की भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किये गए हैं। इच्छुक एवं पात्र अभ्यर्थी 21 जनवरी 2019 से 20 फरवरी 2019 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

⭕️ परीक्षा का नाम : CISF Head Constable 429 Posts Recruitment – 2019


⭕️ परीक्षा आयोजक : CISF (Central Industrial Security Force)


⭕️ पद का नाम : Head Constable


⭕️ पदों की संख्या : 429


⭕️ आवेदन प्रक्रिया : ऑनलाइन


⭕️ शैक्षणिक योग्यता : मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय या समकक्ष से इंटरमीडिएट (10 + 2) परीक्षा उत्तीर्ण।


⭕️ आयु सीमा : 22 फरवरी 2019 को न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 25 वर्ष (नियमानुसार छूट)


⭕️ आवेदन शुल्क : Gen/OBC : 100 / -,

परीक्षा शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या ऑफलाइन ई-चालान के माध्यम से किया जा सकता है।


⭕️ आवेदन की अंतिम तिथि : 20/02/2019
⭕️ परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि : 22/02/2019


विज्ञप्ति — डाउनलोड करें
विभाग की वेबसाइट — https://cisfrectt.in
इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन करने से पहले पूर्ण विज्ञप्ति ध्यानपूर्वक अवश्य पढ़ें।
उपरोक्त जानकारी विभाग द्वारा 16 जनवरी 2019 को जारी विज्ञप्ति पर आधारित है। 

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.