21. 1946 में पर्वतीय क्षेत्र के लिए अलग प्रशासनिक भाग बनाने की माँग किसने की ?
(A) श्री देव सुमन
(B) बद्रीदत्त पाण्डे
(C) पी. सी. जोशी
(D) मानवेन्द्र शाह
Show Answer
Hide Answer
22. उत्तराखण्ड में सबसे लम्बा हिमनद है
(A) पिण्डारी हिमनद
(B) चोराबाड़ी हिमनद
(C) यमुनोत्री हिमनद
(D) गंगोत्री हिमनद
Show Answer
Hide Answer
23. उत्तराखण्ड में ‘दून’ किसे कहा जाता है ?
(A) संरचनात्मक घाटियों को
(B) नदी-घाटियों को
(C) अल्पाइन घास के मैदानों को
(D) सँकरी घाटियों को
Show Answer
Hide Answer
24. सेंट्रल एनीमल स्पिटल रिसर्च इन्स्टीट्यूट कहाँ स्थित है ?
(A) असकोट (जनपद-पिथौरागढ़)
(B) मुक्तेश्वर (जनपद-नैनीताल)
(C) ऋषिकेश (जनपद-देहरादून)
(D) रानीपुर (जनपद-हरिद्वार)
Show Answer
Hide Answer
25. निम्नलिखित में कौन-सा सुमेलित है?
(A) इण्डियन मिलीटरी एकेडमी – खड़क वासला
(B) लाल बहादुर शास्त्री नेशनल एकैडमी ऑफ़ एडमिनिस्ट्रेशन – नैनीताल
(C) नेहरु इंस्टिट्यूट ऑफ़ माउन्टेनीयरिंग – चमोली
(D) इन्दिरा गाँधी नेशनल फारेस्ट इंस्टिट्यूट – देहरादून
Show Answer
Hide Answer
26. सूची 1 का मिलान सूची 2 से कीजिए-
. सूची-1 सूची-2
(a) हल्द्वानी (1) रुद्रप्रयाग
(b) लोहाघाट (2) उधम सिंह नगर
(c) उखीमठ (3) नैनीताल
(d) खटीमा (4) चम्पावत
कूट : a b c d
(A) 3 4 2 1
(B) 4 3 1 2
(C) 3 4 1 2
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
Hide Answer
27. अलकनंदा और …………. नदी का संगम विष्णुप्रयाग में होता है –
(A) भागीरथी नदी
(B) धोलीगंगा नदी
(C) विष्णु गंगा नदी
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
Hide Answer
28. नंदादेवी राष्ट्रीय उद्यान को विश्व धरोहर सूची में कब शामिल किया गया ?
(A) 1990
(B) 1988
(C) 1983
(D) 2004
Show Answer
Hide Answer
29.सम्यक जीविका पुरस्कार (Right Livelihood Award) से किस आन्दोलन को सम्मानित किया गया?
(A) चिपको आन्दोलन
(B) ढोला पालकी आन्दोलन
(C) कुली बेगार आन्दोलन
(D) मैती आन्दोलन
Show Answer
Hide Answer
30. निम्न में से कोन सी मिट्टी उत्तराखंड में नहीं पायी जाती है?
(A) लाल दोमट मिट्टी
(B) तराई मिट्टी
(C) काली मिट्टी
(D) पोडोजोल मिट्टी
Show Answer
Hide Answer
31. हाल ही में किस संस्थान द्वारा पुलिस के लिए स्मार्ट यूनिफॉर्म तैयार की गयी है?
(A) फैशन इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंडिया (दिल्ली)
(B) नेशनल फैशन टेक्नोलॉजी इंस्टिट्यूट (मुंबई)
(C) नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाईन (अहमदाबाद)
(D) डिजाईन एंड फैशन कॉलेज (कोलकाता)
Show Answer
Hide Answer
32. भारतीय मूल के पूर्व नौकरशाह सिंगापुर के कार्यवाहक राष्ट्रपति बन गए, उनका निम्न में से क्या नाम है?
(A) जे के जयदीप
(B) पी आर सुन्दरम
(C) जे वाई पिल्लई
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Show Answer
Hide Answer
33. केंद्र सरकार ने देश में खाद्य प्रसंस्करण उद्द्योग (food processing industry) को प्रोत्साहित करने के लिए किस योजना को शुरू करने निर्णय लिया है?
(B) कृषि क्षेत्र योजना (KSY)
(C) सम्पदा (SAMPADA)
(D) Agro-Chain
Show Answer
Hide Answer
34. भारत की किस महिला क्रिकेट खिलाड़ी ने एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया है?
(A) रंजीता मुर्मू
(B) निधि पर्रीकर
(C) सागरिका दास
(D) झूलन गोस्वामी
Show Answer
Hide Answer
35. कांग्रेस पार्टी के उस नेता का नाम क्या है जिनको हाल ही में लोक लेखा समिति (Public Accounts Committee) का अध्यक्ष बनाया गया है?
(A) मल्लिकार्जुन खड़गे
(B) राहुल गाँधी
(C) कपिल सिब्बल
(D) सोनिया गाँधी
Show Answer
Hide Answer
36. भारत सरकार द्वारा घोषित नई राष्ट्रीय इस्पात नीति (National Steel Policy – MSP) में वर्ष 2030-31 तक कच्चे इस्पात की उत्पादन क्षमता कितने मिलियन टन करने का लक्ष्य रखा है?
(A) 150 मिलियन टन
(B) 200 मिलियन टन
(C) 300 मिलियन टन
(D) 350 मिलियन टन
Show Answer
Hide Answer
37. सामान्यतः प्रतिवर्ष संसद के कितने सत्र या अधिवेशन होते हैं?
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4
Show Answer
Hide Answer
38. संसद में किन प्रश्नों का उत्तर लिखित रूप में दिया जाता है?
(A) तारांकित प्रश्न
(B) अतारांकित प्रश्न
(C) अल्प सूचना प्रश्न
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
Hide Answer
39. भारत और ब्राज़ील के मध्य किस नस्ल की गाय के विकास हेतु समझौता किया गया?
(A) जेबू कैटल
(B) मनसा कैटल
(C) युरेन कैटल
(D) बीटल कैटल
Show Answer
Hide Answer
40. केंद्र सरकार ने सेना के किस एयरपोर्ट को यात्री विमानों की उड़ानों हेतु मंजूरी प्रदान की?
(A) शिमल एअरबेस
(B) हिंडन एयरपोर्ट
(C) जॉली ग्रांट एयरपोर्ट
(D) उपरोक्त सभी
Show Answer
Hide Answer