61. अनेक घरेलू, उपकरणों में निर्मित छोटे और सस्ते कम्प्यूटर किस प्रकार के होते हैं?
(A) मेनफ्रेम
(B) मिनी कम्प्यूटर
(C) माइक्रो कम्प्यूटर
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
Hide Answer
62. उस युक्ति को क्या कहा जाता है, जो कम्प्यूटर आउटपुट को टेलीफोन लाइनों पर प्रेषित करने के लिए रूपांतरित करती है?
(B) इन्टरफेस
(C) I/O पोर्ट
(D) मोडम
Show Answer
Hide Answer
63. निम्नलिखित में से कौन-सा इंटरनेट संबंधी पद नहीं है?
(A) ब्राउजर
(B) लिंक
(C) प्रिन्टर
(D) सर्च इंजन
Show Answer
Hide Answer
64. निम्नलिखित में से कौन-सा कम्प्यूटरों को टेलिफोन लाइनों का प्रयोग करके डाटा अंतरित करने की अनुमति देता है?
(A) कुंजीपटल
(B) सीपीयू
(C) मोडम
(D) प्रिन्टर
Show Answer
Hide Answer
65. निम्न में से सबसे तेज, सबसे बड़ा और सबसे महंगा कम्प्यूटर कौन-सा है?
(A) नोटबुक
(B) पर्सनल कम्प्यूटर
(C) लैपटॉप
(D) सुपर कम्प्यूटर
Show Answer
Hide Answer
66. पहले से ऑन कम्प्यूटर को रीस्टार्ट करने को क्या कहते हैं?
(A) वार्म बटिंग
(B) शट डाउन
(C) कोल्ड बुटिंग
(D) लॉगिंग ऑफ
Show Answer
Hide Answer
67. निम्न में कौन-सा सिस्टम यूनिट का भाग है?
(A) मॉनीटर
(B) CPU
(C) CD-ROM
(D) फ्लॉपी डिस्क
Show Answer
Hide Answer
68. FORTRAN, ALGOL, PASCAL आदि भाषाओं को सिखाने के लिए किस भाषा को ‘नीवं का पत्थर’ कहा जाता है?
(A) C++
(B) BASIC
(C) COBOL
(D) इनमें कोई नहीं
Show Answer
Hide Answer
69. भारत में रेलवे के अंतर्गत सर्वप्रथम कम्प्यूटरीकृत आरक्षण व्यवस्था कहाँ लगायी गई?
(A) मुम्बई
(B) चेन्नई
(C) नई दिल्ली
(D) कोलकाता
Show Answer
Hide Answer
70. निम्न में से कौन-सा हार्डवेयर है, सॉफ्टवेयर नहीं?
(A) एक्सेल
(B) प्रिन्टर ड्राइवर
(C) आपरेटिंग सिस्टम
(D) कंट्रोल यूनिट
Show Answer
Hide Answer
71. निम्नलिखित में से कौन-सा सर्च इंजन नहीं है?
(A) साइंस डायरेक्ट
(B) ऑरकुट
(C) गूगल
(D) एल्टा–विस्टा
Show Answer
Hide Answer
72. कम्प्यूटर का सबसे महत्वपूर्ण भाग है
(A) सी. पी. यू.
(B) की-बोर्ड
(C) डिस्क
(D) प्रिन्टर
Show Answer
Hide Answer
73. निम्नलिखित में से कौन-सा स्टोरेज माध्यम नहीं है?
(A) की-बोर्ड
(B) DVD
(C) फ्लैश ड्राइव
(D) हार्ड डिस्क
Show Answer
Hide Answer
74. कम्प्यूटरों के संदर्भ में सॉफ्टवेयर का क्या अर्थ है?
(A) फ्लॉपी डिस्क
(B) कम्प्यूटर प्रोग्राम्स
(C) कम्प्यूटर सरकिट्री
(D) ह्यूमन ब्रेन
Show Answer
Hide Answer
75. 1024 बाइट बराबर है
(A) 1 KB
(B) 1 MB
(C) 1 GB
(D) 1 TB
Show Answer
Hide Answer
76. सारे कम्प्यूटरों में लागू होती है
(A) बेसिक भाषा
(B) कोबोल भाषा
(C) मशीनी भाषा
(D) फोरट्रान भाषा
Show Answer
Hide Answer
77. प्रथम पीढ़ी के कम्प्यूटर प्रयोग करते थे
(A) ट्रांजिस्टर
(B) सिलिकॉन चिप
(C) मैग्नेटिक कोर
(D) वैक्यूम ट्यूब
Show Answer
Hide Answer
78. CDs का आकार कैसा होता है
(A) वर्गाकार
(B) आयताकार
(C) गोल
(D) षटकोणीय
Show Answer
Hide Answer
79. सॉफ्टवेयर (Software) के लिए एक अन्य शब्द है
(A) प्रोग्राम
(B) सिस्टम
(C) इनपुट
(D) आउटपुट
Show Answer
Hide Answer
80. DTP का पूरा रूप है
(A) Daily Text Printing
(B) Desk Top Publishing
(C) Desk Top Printing
(D) Daily Text Publishing
Show Answer
Hide Answer
क्लिक करें Important MCQ (Question Answer) के लिए |
very good knowledge in this gs for any exam
VERY NICE SIR
Very nice questions for SSC GD Exam
very good
nice notes sir
Good
very nice sir ….
Very nice sir
Very nice question sir
Lath gad diya sir ji
Thanku sir
Gjb sir
Badiya
Nice And Very Helpful Notes.
Thnx so much….
Thanks sir so helping
Very nice sir……
Nice very wonderful
क्या यह B,ed इंट्रेंस एग्जाम के लिए काम करेगा??
Thank you ☺️
Sir esko download kese kre