कांग्रेस के महत्वपूर्ण अधिवेशन

कांग्रेस के महत्वपूर्ण अधिवेशन

कांग्रेस के महत्वपूर्ण अधिवेशन : भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस द्वारा कई अधिवेशन हुए जिसमें से कुछ कांग्रेस के महत्वपूर्ण अधिवेशन यहाँ दिए गए हैं। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना 28 दिसम्बर, 1885 में हुई थी, कांग्रेस का जन्मदाता एलन ऑक्टेवियन ह्यूम को कहा जाता है क्योंकि वे भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के संस्थापकों में से एक थे। एलेन ओक्टेवियन ह्यूम (ए. ओ. ह्यू) ब्रिटिशकालीन भारत में सिविल सेवा के अधिकारी एवं राजनैतिक सुधारक थे।

कांग्रेस के महत्वपूर्ण अधिवेशन

वर्ष अधिवेशन का क्रमांक अधिवेशन का स्थान अधिवेशन का अध्यक्ष महत्वपूर्ण टिप्पणी
1885 प्रथम बम्बई (वर्तमान मुम्बई) उमेश चन्द्र बनर्जी (व्योमेश चन्द्र बनर्जी के रूप में भी जाने जाते हैं) i)   प्रथम अधिवेशन
ii)  72 प्रतिनिधियों ने भाग लिया था
iii) दादा भाई नौरोजी ने कांग्रेस के नाम का सुझाव दिया था
1886 द्वितीय कलकत्ता (वर्तमान कोलकाता) दादा भाई नौरोजी सुरेन्द्रनाथ बनर्जी की नेशनल कॉन्फ्रेंस का कांग्रेस में विलय
1887 तृतीय मद्रास (वर्तमान चेन्नई) बदरुद्दीन तैयब पहले मुस्लिम अध्यक्ष
1888 चतुर्थ इलाहाबाद जॉर्ज यूल पहले अंग्रेज अध्यक्ष, ‘नमक कर’ में कमी एवं शिक्षा पर व्यय में वृद्धि की मांग
1896 12वां कलकत्ता रहीमतुल्ला मोहम्मद सयानी वंदे मातरम सर्वप्रथम गाया गया था
1899 15वां लखनऊ रमेशचन्‍द्र दत्‍त भूराजस्व को स्थायी करने की मांग
1905 21वां बनारस गोपाल कृष्‍ण गोखले तत्कालीन वायसराय कर्जन की प्रतिक्रियावादी नीतियों और बंगभंग की आलोचना
1906 22वां कलकत्ता दादा भाई नौरोजी दादा भाई नौरोजी ने कहा था कि कांग्रेस का लक्ष्य स्वराज है, स्वराज शब्द का प्रथम प्रयोग था
1907 23वां सूरत डॉ. रास बिहारी घोष कांग्रेस गरम दल और नरम दल में टूट गयी
1908 24वां मद्रास डॉ. रास बिहारी घोष कांग्रेस के संविधान का निर्माण
1909 25वां लाहौर मदनमोहन मालवीय मुस्लिमों के लिए पृथक निर्वाचन पद्धति व्यवस्था को अस्वीकृत कर दिया गया
1916 31वां लखनऊ अंबिकाचरण मजूमदार मुस्लिम लीग तथा कांग्रेस के मध्य समझौता हुआ, कांग्रेस के गरम दल एवं नरम दल के मध्य समझौता
1917 32वां कलकत्ता एनी बेसेन्‍ट प्रथम महिला अध्यक्ष
1918 33वां दिल्‍ली मदनमोहन मालवीय सुरेंद्रनाथ बनर्जी सहित कई नरमपंथियों का इस्तीफा
1919 34वां अमृतसर मोतीलाल नेहरू खिलाफत आंदोलन को समर्थन देने का निर्णय, जलियांवाला बाग हत्याकांड की भर्त्सना
1920 35वां नागपुर सी. विजयराघवाचार्य कांग्रेस का नया संविधान निर्माण
1920 विशेष अधिवेशन कलकत्ता लाला लाजपत राय असहयोग आंदोलन शुरू हुआ था
1922 37वां गया चितरंजन दास चितरंजन दास का अध्यक्ष पद से त्यागपत्र दे ‘स्वराज दल’ की स्थापना
1923 38वां काकीनाडा मौलाना मुहम्‍मद अली सबसे कम उम्र में कांग्रेस अध्यक्ष, स्वराज दल को परिषद के चुनाव में भाग लेने की अनुमति
1924 39वां बेलगाँव महात्मा गाँधी गाँधी जी की अध्यक्षता वाला एकमात्र अधिवेशन
1925 40वां कानपुर सरोजनी नायडू प्रथम भारतीय महिला अध्यक्ष
1927 43वां मद्रास मुख्तार अहमद अंसारी स्वतंत्रता एवं साइमन कमीशन के बहिष्कार का प्रस्ताव पारित
1928 43वां कलकत्ता मोतीलाल नेहरू पहली अखिल भारतीय युवा कांग्रेस का गठन
1929 44वां लाहौर जवाहर लाल नेहरू पूर्ण स्वराज का प्रस्ताव पारित एवं कार्यकारिणी समिति को सविनय अवज्ञा आंदोलन प्रारम्भ करने की अनुमति
1931 45वां करांची वल्‍लभभाई पटेल मौलिक अधिकारों और राष्ट्रीय आर्थिक कार्यक्रम पर संकल्प पारित, गाँधी इरविन समझौते का अनुमोदन
1934 48वां बम्‍बई डॉ. राजेन्‍द्र प्रसाद कांग्रेस समाजवादी दल की स्थापना
1937 50वां फैजपुर जवाहर लाल नेहरू गांव में हुआ पहला अधिवेशन
1938 51वां हरिपुरा सुभाषचन्‍द्र बोस जवाहरलाल नेहरू की अध्यक्षता में राष्ट्रीय योजना समिति का गठन
1939 52वां त्रिपुरा सुभाषचन्‍द्र बोस गांधीजी के विरोध के कारण सुभाषचन्‍द्र बोस को इस्तीफा देना पड़ा, राजेंद्र प्रसाद को उनके स्थान पर नियुक्त किया गया

Info Source: भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (आईएनसी सत्र) – inc.in

क्लिक करें HISTORY Notes पढ़ने के लिए
Buy Now मात्र ₹399 में हमारे द्वारा निर्मित महत्वपुर्ण History Notes PDF