CTET exam paper 8 December 2019 – Paper 2 (Answer Key) – Child Development & Pedagogy

16. हाल ही में पाठ्यचर्या में ऐसी कहानियों को शामिल करने के लिए विवेकशील प्रयास किया गया है जिसमें पिता घर के कार्यों में लगा रहता है और माता साहसी गतिविधियों को करती है । यह कदम किसलिए महत्त्वपूर्ण है ?
(1) यह जेंडर स्थिरता को प्रोत्साहित करता
(2) यह जेंडर विभेदीकरण को बढ़ाता है ।
(3) यह जेंडर पक्षपात को सशक्त बनाता है ।
(4) यह जेंडर रूढ़िवादिता को समाप्त करता है ।

Show Answer

Answer – 4

Hide Answer

17. वायगोट्स्की के अनुसार, जब एक वयस्क बच्चे के निष्पादन के वर्तमान स्तर को सहयोग द्वारा विस्तारित करता है तो इसे क्या कहते हैं ?
(1) पाड़ (ढांचा)
(2) अंत: व्यक्तिनिष्ठता
(3) खोजपूर्ण अधिगम
(4) समीपस्थ विकास का क्षेत्र

Show Answer

Answer – 1

Hide Answer

18. नूर विद्यालय में अपना लंच बॉक्स लाना भूल गई तथा यह कहते हुए तान्या से उसका लंच साझा करने के लिए कहा, “तुम्हें आज अपना लंच मेरे साथ साझा करना चाहिए क्योंकि कल मैंने तुम्हारे साथ अपना लंच साझा किया था।”

लॉरेंस कोलबर्ग के नैतिक विकास के सिद्धांत के अनुसार नूर का कथन. _____ अभिविन्यास ___ प्रारूप को__अवस्था पर दर्शाता है ।
(1) अच्छा होना; परम्परागत
(2) आदान-प्रदान; परम्परागत
(3) कानून एवं व्यवस्था; पश्च-परम्परागत
(4) आज्ञापालन; पूर्व-परम्परागत

Show Answer

Answer – 2

Hide Answer

19. समाज में विभिन्न लिंगों के लिए उपयुक्त मानी जाने वाली प्रारूपिक विशेषताओं के बारे में जन सामान्य की अवधारणाओं को क्या कहते हैं ?
(1) जेंडर पहचान
(2) जेंडर रूढ़िवादिताएँ
(3) जेंडर विभेदीकरण
(4) जेंडर भूमिकाएँ

Show Answer

Answer – 2

Hide Answer

20. पियाजे के संज्ञानात्मक विकास के सिद्धांत से निहितार्थ निकालते हुए एक ग्रेड 6-8 के शिक्षक को अपनी कक्षा में क्या करना चाहिए ?
(1) एक अवधारणा को पढ़ाने के लिए केवल मूर्त सामग्रियों का प्रयोग करना चाहिए ।
(2) केवल निर्धारित पाठ्यक्रम पर निर्भर रहना चाहिए।
(3) तार्किक बहस के प्रयोग को हतोत्साहित करना चाहिए।
(4) ऐसी समस्याएँ प्रस्तुत करनी चाहिए जिसमें तर्क आधारित समाधान की आवश्यकता होती है।

Show Answer

Answer – 4

Hide Answer

21. हावर्ड गार्डनर के बहु बुद्धि सिद्धांत के अनुसार, ‘तार्किक-गणितीय’ बुद्धि वाले एक व्यक्ति की क्या विशेषताएँ हो सकती हैं ?

(1) संगीतमय अभिव्यक्तियों के आवाज के स्तर, ताल एवं सौंदर्यपरक गुणों को उत्पन्न करने एवं प्रशंसा करने की योग्यता ।
(2) पैटर्न को खोजने की एवं तर्क की लम्बी श्रृंखला को हल करने की क्षमता और संवेदनशीलता।
(3) ध्वनि, ताल तथा शब्दों के अर्थ के प्रति संवेदनशीलता।
(4) दृश्य-स्थानिक परिवेश को सटीक रूप से ग्रहण करने की योग्यता ।

Show Answer

Answer – 2

Hide Answer

22. जीन पियाजे के संज्ञानात्मक विकास के सिद्धांत के अनुसार, परिकल्पित निगमनात्मक तर्क किस अवधि में विकसित होता है ?
(1) मूर्त संक्रियात्मक अवस्था
(2) अमूर्त संक्रियात्मक अवस्था
(3) संवेदी-चालक अवस्था
(4) पूर्व संक्रियात्मक अवस्था

Show Answer

Answer – 2

Hide Answer

23. __ के अनुसार, बच्चों के चिंतन के बारे में सामाजिक प्रक्रियाओं तथा सांस्कृतिक संदर्भ के प्रभाव को समझना आवश्यक है।
(1) लेव वायगोट्स्की
(2) अलबर्ट बैन्डुरा
(3) लॉरेंस कोलबर्ग
(4) जीन पियाजे

Show Answer

Answer – 1

Hide Answer

24. एक प्रगतिशील कक्षा में
(1) विद्यार्थी के द्वारा ज्ञान को उसी रूप में दोहराया जाता है।
(2) शिक्षक के निर्देशों के अनुसार विद्यार्थी के द्वारा ज्ञान का अनुस्मरण किया जाता है।
(3) विद्यार्थी के द्वारा ज्ञान की संरचना की जाती है।
(4) विद्यार्थी के द्वारा निष्क्रिय रूप से ज्ञान प्राप्त किया जाता है।

Show Answer

Answer – 3

Hide Answer

25. सतत् एवं समग्र मूल्यांकन में क्या शामिल है ?
(1) ना तो संरचनात्मक न ही संकलनात्मक आकलन
(2) विविध प्रकार की रणनीतियों का प्रयोग करते हुए दोनों संरचनात्मक एवं संकलनात्मक आकलन का प्रयोग करना
(3) केवल संरचनात्मक आकलन
(4) केवल संकलनात्मक आकलन

Show Answer

Answer – 2

Hide Answer

26. वह प्रक्रिया जिसके द्वारा बच्चे आदतों, कौशलों, मूल्यों तथा अभिप्रेरणा को विकसित करते हैं और जो उन्हें समाज का जिम्मेदार एवं क्रियाशील सदस्य बनाती है, उसे क्या कहा जाता है ?
(1) मुख्यधारा से जुड़ना
(2) विभेदीकरण
(3) सामाजीकरण
(4) समावेशन

Show Answer

Answer – 3

Hide Answer

27. मानव विकास के संदर्भ में आनुवंशिकता तथा पर्यावरण की भूमिका के बारे में निम्नलिखित कथनों में से कौन सा सही है ?
(1) मानव-विकास को न तो आनुवंशिकता और न ही पर्यावरण प्रभावित करते हैं ।
(2) आनुवंशिकता एवं पर्यावरण दोनों एक जटिल पारस्परिक क्रिया के रूप में मानव विकास को प्रभावित करते हैं ।
(3) वैयक्तिक विभिन्नताओं का एकमात्र कारण आनुवंशिकता है।
(4) परिवेशीय प्रभाव पूर्ण रूप से एक व्यक्ति के विकास को निर्धारित करते हैं।

Show Answer

Answer – 2

Hide Answer

28. एक विद्यार्थी कक्षा में निम्नलिखित लक्षण प्रदर्शित करता है :
– पढ़ने के प्रति चिंता
– शब्दों या अक्षरों को पहचानने में कठिनाई
– निम्न स्तरीय शब्दावली कौशल
– पहले पढ़े हुए पाठ को समझने या याद करने में कठिनाई
ये किसके सूचक हैं ?
(1) अधिगम अशक्तता वाले विद्यार्थी के
(2) ‘मानसिक क्षति’ वाले विद्यार्थी के
(3) एक ‘स्वलीन’ विद्यार्थी के
(4) एक सृजनात्मक विद्यार्थी के

Show Answer

Answer – 1

Hide Answer

29. आपकी कक्षा के एक विद्यार्थी को विभिन्न स्रोतों से बार-बार यह बताया गया है कि उसके सामाजिक वर्ग के लोग शैक्षिक क्षेत्र में निम्न स्तरीय प्रदर्शन करते हैं इस रूढ़िवादिता एवं परिणामिक रूढ़िवादी आशंका के प्रभाव को कम करने के लिए एक शिक्षक को क्या पहल करना चाहिए ?
(1) विद्यार्थी से पढ़ाई छोड़कर किसी अन्य क्षेत्र में शामिल होने के लिए सलाह देनी चाहिए।
(2) विभिन्न सामाजिक वर्गों के रोल मॉडल से संबंधित कहानियों एवं उदाहरणों को प्रस्तुत करना चाहिए।
(3) इस प्रकार के सरोकारों को अनदेखा करना चाहिए।
(4) विभिन्न सामाजिक वर्गों के विद्यार्थियों के बीच प्रतियोगिता आयोजित करनी चाहिए।

Show Answer

Answer – 2

Hide Answer

30. एक समावेशी कक्षा में शिक्षक को क्या करना चाहिए ?
(1) बच्चों को ‘अपाहिज बच्चा’, ‘मंद बुद्धि बच्चा’ आदि के रूप में वर्गीकृत करना चाहिए।
(2) केवल प्रतिभाशाली एवं योग्य बच्चों पर ध्यान देना चाहिए।
(3) यह विश्वास करना चाहिए कि प्रत्येक बच्चे में अपनी योग्यताओं एवं शक्ति के अनुसार सीखने की क्षमता है।
(4) अशक्त अधिगमकर्ताओं के प्रति दया एवं सहानुभूति का भाव प्रदर्शित करना चाहिए।

Show Answer

Answer – 3

Hide Answer

CTET exam paper 8 December 2019 – Paper 2 (Answer Key) – Hindi

1 Comment

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.