CTET exam paper 8 December 2019 – Paper 2 (Answer Key) – Hindi: CTET exam paper 8 December 2019 Paper 2 Hindi section available with Answer Key. Central Teacher Eligibility Test (CTET) was held on 8/12/2019. CTET Exam is conducted each year on July and December.
Exam Paper: Central Teacher Eligibility Test (CTET) Paper 2 (Class 6 to 8)
Exam Part: 4 (Hindi)
Exam Organiser: CBSE (Central Board of Secondary Education)
Exam Date: 08/12/2019
Exam Time: 2 pm to 4:30 pm
Total Question: 30
CTET exam paper 8 December 2019 – Paper 2 (Class 6 to 8)
भाग-IV
भाषा-I हिन्दी
महत्त्वपूर्ण : परीक्षार्थी भाग – IV (प्र.सं. 91 से 120) के प्रश्नों के उत्तर केवल तभी दें यदि उन्होंने भाषा – I का विकल्प हिन्दी चुना हो।
निम्नलिखित गद्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों (प्रश्न 91 से 99 तक) के सबसे उपयुक्त उत्तर वाले विकल्प चुनिए :
हम श्वास द्वारा ऑक्सीजन ग्रहण करते और कार्बन डाई-ऑक्साइड छोड़ते हैं । ऐसा ही अधिकतर जानवरों, चिड़ियों, रेंगनेवाले जंतुओं, कीड़े-मकोड़ों के द्वारा भी किया जाता है । दूसरी ओर सभी प्रकार की वनस्पतियाँ कार्बन डाई-ऑक्साइड ग्रहण करती और ऑक्सीजन छोड़ती हैं । यदि हवा में लंबे समय तक ऑक्सीजन और कार्बन डाई-ऑक्साइड का अनुपात एक जैसा रहे तब उसका अर्थ होगा कि पौधों और प्राणियों का जीवन एक दूसरे के अस्तित्व के मामले में समान स्तर पर आ जायेगा । लेकिन यदि हम कार्बन डाई-ऑक्साइड का अनुपात वातावरण में बढ़ा दें तब प्रकृति के द्वारा लाखों सालों से बनाकर रखा गया संतुलन बदल जायेगा।
वातावरण और वनस्पतियाँ कार्बन डाई-ऑक्साइड का लगातार विनिमय करती रहती हैं । वातावरण से वह वनस्पतियों में जाती है । जब वनस्पतियाँ सड़ने लगती हैं तब उनमें से कार्बन डाई-ऑक्साइड निकलकर पुनः वातावरण में समा जाती है । वनस्पतियाँ इस प्रकार कार्बन डाई-ऑक्साइड वसंत और ग्रीष्म ऋतु में ग्रहण करती हैं और जब वे सर्दियों में नष्ट होने लगती हैं तब उसे छोड़ती हैं । इस प्रकार वातावरण में मौजूद कार्बन डाई-ऑक्साइड की मात्रा में मौसम दर मौसम फर्क होता है।
91. ‘लंबे समय तक’ पद व्याकरण की दृष्टि से है –
(1) विशेषण
(2) क्रिया-विशेषण
(3) संज्ञा
(4) सर्वनाम
Show Answer
Hide Answer
92. गद्यांश का मुख्य विषय है –
(1) पौधों और प्राणियों का जीवन
(2) वसंत और ग्रीष्म ऋतु में वनस्पतियाँ
(3) ऑक्सीजन और कार्बन डाई-ऑक्साइड का संतुलन
(4) श्वास द्वारा ऑक्सीजन ग्रहण
Show Answer
Hide Answer
93. ‘विनिमय’ का अर्थ है –
(1) लेना-देना
(2) आना-जाना
(3) लेना-पहुँचाना
(4) देना-खरीदना
Show Answer
Hide Answer
94. हम साँस के साथ
(1) कार्बन डाई-ऑक्साइड लेते और छोड़ते हैं।
(2) कार्बन डाई-ऑक्साइड लेते और ऑक्सीजन छोड़ते हैं।
(3) ऑक्सीजन छोड़ते और ग्रहण करते हैं।
(4) ऑक्सीजन लेते और कार्बन डाई ऑक्साइड छोड़ते हैं।
Show Answer
Hide Answer
95. ऑक्सीजन ग्रहण करने में अधिकांश जीवधारियों का स्वभाव
(1) मानव की तरह है।
(2) विचित्र प्रकार का है।
(3) मानव से भिन्न है।
(4) मानव के विपरीत है।
Show Answer
Hide Answer
96. वनस्पतियाँ जब सड़ने लगती हैं तो वातावरण को ______ मिलती है।
(1) कार्बन डाई-ऑक्साइड
(2) जैविक खाद
(3) ऑक्सीजन
(4) नाइट्रोजन
Show Answer
Hide Answer
97. पौधों और प्राणियों का जीवन एक-दूसरे के अस्तित्व के समान आ जाएगा, जब हवा में लंबे समय तक ____
(1) कार्बन डाई-ऑक्साइड और ऑक्सीजन का अनुपात समान रहे।
(2) वनस्पतियाँ कार्बन डाई-ऑक्साइड का विनिमय करती रहें।
(3) सूर्य का प्रकाश मिलता रहे ।
(4) कार्बन डाई-ऑक्साइड मिलना बंद हो जाए।
Show Answer
Hide Answer
98. ‘वातावरण’ का विग्रह और समास होगा
(1) वात का बना ऐसा आवरण – बहुव्रीहि
(2) वातावरण रूपी वात – कर्मधारय
(3) वात और आवरण – वंद्व
(4) वात का आवरण – तत्पुरुष
Show Answer
Hide Answer
99. ‘श्वास’ और ‘ऑक्सीजन’ शब्द हैं –
(1) देशज आगत
(2) तत्सम आगत
(3) तत्सम तद्भव
(4) तद्भव देशज
Show Answer
Hide Answer
निम्नलिखित काव्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों (प्रश्न सं. 100 से 105 तक) के सबसे उपयुक्त उत्तर वाले विकल्प को चुनिए :
वह आता –
दो ट्रक कलेजे के करता पछताता पथ पर आता ।
पेट-पीठ दोनों मिलकर हैं एक,
चल रहा लकुटिया टेक,
मुट्ठी-भर दाने को- भूख मिटाने को.
मुँह फटी पुरानी झोली को फैलाता –
दो ट्रक कलेजे के करता पछताता पथ पर आता।
100, ‘मुँह’ शब्द में प्रयुक्त चंद्रबिंदु है
(1) नासिक्य
(2) शिरोरेखा
(3) अनुस्वार
(4) अनुनासिक
Show Answer
Hide Answer
101. काव्यांश से हमारे मन में उठने वाला मुख्य भाव
(1) करुणा
(2) चीरता
(3) शृंगार
(4) हास्य
Show Answer
Hide Answer
102. ‘वह आता’ में ‘वह’ सर्वनाम किसका द्योतक हो सकता है ?
(1) भिक्षुक
(2) विकलांग
(3) गांधीजी
(4) अतिथि
Show Answer
Hide Answer
103. ‘पेट-पीठ दोनों मिलकर हैं एक’ इसका कारण क्या हो सकता है ?
(1) कुछ भी भोजन न करना ।
(2) भीख माँगने का नाटक करना ।
(3) सिकुड़कर बैठना।
(4) झुककर चलना ।
Show Answer
Hide Answer
104. ‘कलेजे के दो टूक करना’ का आशय है
(1) दिल की चीर-फाड़ करना।
(2) कठिनाई पैदा करना।
(3) टुकड़े-टुकड़े करना।
(4) मन को कष्ट पहुँचाना।
Show Answer
Hide Answer
105, भिखारी अपनी झोली क्यों फैलाता है।
(1) मुट्ठी भर अनाज दिखाना चाहता है।
(2) अपनी गरीबी के बारे में बताना चाहता है।
(3) भूख मिटाने के लिए कुछ अन्न चाहता है।
(4) झोली में कुछ छिपाना चाहता है ।
Show Answer
Hide Answer
Nice