CTET Paper 2 – Mathematics & Science Question Paper 2019 – Answer Key

निर्देश : निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर देने के लिए सही/सबसे उपयुक्त विकल्प चुनिए ।
61. दूध में निम्नलिखित कौन से पोषकतत्व होते हैं ?
(1) प्रोटीन, विटामिन-C, विटामिन-A
(2) कार्बोहाइड्रेट, विटामिन-C, आयरन (लोहा)
(3) प्रोटीन, आयरन (लोहा), विटामिन-D
(4) प्रोटीन, कैल्सियम, विटामिन-D

Show Answer

Answer – 4

Hide Answer

62. पूतिरोधी (रोगाणुरोधक) के रूप में घावों पर लगाए जाने वाले बैंजनी रंग के विलयन में कौन सी अधातु होती है ?
(1) आयोडीन
(2) ब्रोमीन
(3) सल्फर
(4) क्लोरीन

Show Answer

Answer – 1

Hide Answer

63. वायु के संबंध में नीचे दिया गया कौन सा कथन सही नहीं है ?
(1) मृदा में वायु उपस्थित नहीं होती ।
(2) जल चक्र में वायु की महत्त्वपूर्ण भूमिका होती है ।
(3) वायु स्थान घेरती है।
(4) वायु में भार होता है।

Show Answer

Answer – 1

Hide Answer

64. स्तम्भ A में दिए गए पाचन तंत्र के अंगों और स्तम्भ B में दिए गए उनके कार्यों का नीचे दिया गया कौन सा मिलान सही है?

स्तम्भ A              स्तम्भ B
a. यकृत (लिवर) i. जहाँ प्रोटीन का पाचन आरम्भ होता है ।
b. आमाशय ii. जहाँ पित्त रस संचयित होता है।
c. पित्ताशय ii. क्षुदांत्र में पाचक रस मुक्त करता है।
d. अग्न्याशय iv. सबसे बड़ी ग्रंथि
.     a b c d
(1) iv i ii iii
(2) i iii ii iv
(3) iii iv ii i
(4) i ii iv iii

Show Answer

Answer – 1

Hide Answer

65. कोशिका के विषय में कौन सा कथन सत्य है ?
(1) किसी ऊतक की कोशिकाएँ समान होती हैं।
(2) किसी भली भाँति व्यवस्थित जीव में कोशिकाओं का आकार (साइज़) समान होता है।
(3) सभी कोशिकाओं में केन्द्रक होता है।
(4) सभी कोशिकाओं की आकृति गोल होती है।

Show Answer

Answer – 1

Hide Answer

66. निम्नलिखित में किनकी उनकी जनन की विधा से सही मिलान किया गया है?
A           B
a. यीस्ट i. कायिक प्रवर्धन
b. आलू ii. बीजाणु समासंघ (बीजाणु जनन)
c. शैवाल iii. खण्डन
d. कवक iv. मुकुलन

.     a b c d
(1) i iii ii iv
(2) ii iv iii i
(3) iii ii iv i
(4) iv i iii ii

Show Answer

Answer – 4

Hide Answer

67. निम्नलिखित में से कौन सा/से प्रदूषक ओज़ोन परत के अपक्षय के लिए उत्तरदायी है/हैं ?
(1) क्लोरोफ्लुओरो कार्बन
(2) अम्लीय वर्षा
(3) मेथैन और कार्बन डाइऑक्साइड
(4) कार्बन डाइऑक्साइड और कार्बन मोनो ऑक्साइड

Show Answer

Answer – 1

Hide Answer

68. निम्नलिखित में से कौन सा समुच्चय संचारी रोगों को निरूपित करता है ?
(1) मियादी बुखार (टायफॉइड), मलेरिया, रक्तक्षीणता, स्वाइनफ्लु
(2) मियादी बुखार (टायफॉइड), स्वाइनफ्लु, मलेरिया, पोलियो
(3) डायबेटिज़, मियादी बुखार (टायफॉइड), मलेरिया, रक्तक्षीणता
(4) रक्तक्षीणता, स्कर्वी, अतिसार, हैजा

Show Answer

Answer – 2

Hide Answer

69. निम्नलिखित में से क्या एक विज्ञान की प्रकृति के संदर्भ में सही नहीं है?
A. विज्ञान हमेशा अस्थायी है।
B. विज्ञान संदेहवाद को बढ़ावा देता है।
C. विज्ञान एक ज्ञान की रचना की प्रक्रिया है।
D. विज्ञान की प्रकृति स्थिर है।
(1) B
(2) C
(3) A
(4) D

Show Answer

Answer – 4

Hide Answer

70. निम्नलिखित में से किसका विकास विज्ञान के द्वारा होता है ?
A. निष्पक्षता
B. वैज्ञानिक दृष्टिकोण
C. वैज्ञानिक स्वभाव
D. स्थायी मानस प्रवृत्ति
(1) B, C और D
(2) A, B और C
(3) C और D
(4) A और D

Show Answer

Answer – 2

Hide Answer

71. एक विज्ञान शिक्षक की भूमिका होनी चाहिए ______
(1) छात्रों को उत्पाद आधारित शिक्षण अधिगम पर्यावरण प्रदान करना ।
(2) सर्जनात्मक विचारों को रटने के अभ्यास में छात्र का मार्गदर्शन करना।
(3) उच्च संज्ञानात्मक क्षमताओं वाले प्रश्नों के निर्माण के लिए सभी छात्रों को प्रेरित करना ।
(4) छात्रों को प्रचुर विभिन्न सीखने के अनुभव प्रदान करना।

Show Answer

Answer – 4

Hide Answer

72. राष्ट्रीय पाठ्यचर्या 2005 के अनुसार, एक अच्छी विज्ञान शिक्षा ।
A. सीखने वाले के प्रति सच्ची होनी चाहिए।
B. सीखने वाले के पर्यावरण के प्रति सच्ची होनी चाहिए ।
C. शिक्षक के प्रति सच्ची होनी चाहिए।
D. विज्ञान के प्रति सच्ची होनी चाहिए ।
(1) B और C केवल
(2) A, B और C
(3) D केवल
(4) A, B और D

Show Answer

Answer – 4

Hide Answer

73. “बच्चे के अपने क्षेत्र के लोगों में वायु प्रदूषण के स्रोतों की जागरूकता का सर्वे का संचालन करना ।” निम्नलिखित में से कौन सी संज्ञानात्मक प्रक्रिया उपरोक्त सीखने के उद्देश्य में रेखांकित क्रियापरक ‘संचालन करना’ से सबसे अधिक संबंधित होगी ?
(1) बोध करना
(2) सर्जन करना
(3) अनुप्रयोग करना
(4) याद करना

Show Answer

Answer – 1

Hide Answer

74. निम्नलिखित में से कौन सी युक्ति विज्ञान शिक्षण – अधिगम में सीखने वाले को शामिल करने के लिए सबसे अधिक उपयुक्त हो सकती है?
(1) छात्रों के कठिन बिन्दुओं को स्पष्ट करना ।
(2) सबसे पहले छात्र को सीखने में जोड़ने पर कार्य करना ।
(3) छात्रों को समूह आकलन के लिए प्रोत्साहित करना ।
(4) विज्ञान की पुस्तक को पढ़ना

Show Answer

Answer – 2

Hide Answer

75. निम्नलिखित में से किस युक्ति के द्वारा प्रकाश के परावर्तन की संकल्पना का अर्थवान स्पष्टीकरण दिया जा सकता है ?
(1) प्रकाश के परावर्तन को दिखाता हुआ चार्ट
(2) सीखने वालों के द्वारा सफेद कागज़ के परदे पर प्रकाश के परावर्तन का अवलोकन करना और उसका निष्कर्ष निकालना ।
(3) संकल्पना आधारित बंद उत्तर वाले प्रश्नों को पूछकर
(4) संकल्पना आधारित ऐनिमेटेड वीडियो

Show Answer

Answer – 2

Hide Answer

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.