76. विज्ञान में क्षेत्र भ्रमण क्यों महत्त्वपूर्ण है ?
(1) इसका संचालन आसान है।
(2) यह विज्ञान की जानकारी इकट्ठी करता है।
(3) यह सीखने वाले में मेहनत की आदत का विकास करता है।
(4) यह अपने हाथ से कार्य करने के अनुभव प्रदान करता है।
Show Answer
Hide Answer
77. निम्न में से कौन सा साधन बाल केन्द्रित आकलन के लिए है ?
A. पोर्टफोलियो
B. अवधारणा मानचित्रण
C. पेपर-पेंसिल परीक्षण
D. जर्नल लिखना
(1) A, B और D
(2) केवल A और C
(3) B, C और D
(4) केवल C
Show Answer
Hide Answer
78. विज्ञान में सीखने जैसा आकलन का अर्थ है।
(1) योगात्मक आकलन
(2) स्वः आकलन
(3) सत्र आकलन
(4) रचनात्मक आकलन
Show Answer
Hide Answer
79. अमृता कोई विद्युत परिपथ व्यवस्थित करने का प्रयास कर रही है । उसके पास पर्याप्त संख्या में संयोजक तार नहीं हैं । परिपथ को पूरा करने के लिए वह नीचे दिए गए पदार्थों में से किस एक का उपयोग कर सकती है ?
(1) स्टील का तार
(2) काँच की छड़
(3) रबड़ का पाइप
(4) मोटा धागा
Show Answer
Hide Answer
80. सही कथन को पहचानिए :
(1) अवतल दर्पण सीधा प्रतिबिम्ब भी बनाता है और उलटा प्रतिबिम्ब भी बनाता है।
(2) उत्तल दर्पण सदैव ही उलटा प्रतिबिम्ब बनाता है।
(3) उत्तल दर्पण सीधा प्रतिबिम्ब भी बनाता है और उलटा प्रतिबिम्ब भी बनाता है।
(4) अवतल दर्पण सदैव ही सीधा प्रतिबिम्ब बनाता है।
Show Answer
Hide Answer
81. चींटी के दंश (डंक) में निम्नलिखित में से कौन सा अम्ल होता है ?
(1) फॉर्मिक अम्ल
(2) ऑक्सैलिक अम्ल
(3) एसीटिक अम्ल
(4) एस्कॉर्बिक अम्ल
Show Answer
Hide Answer
82. किसी ईंधन के 3.7 kg को पूर्ण दहन करने पर 1.665 x 108 जूल ऊर्जा प्राप्त होती है। मानक मात्रकों में इस ईंधन का कैलोरी मान (ऊष्मीय मान) है।
(2) 61605
(3) 25000
(4) 45000
Show Answer
Hide Answer
83. मायरा किसी पैकेट को पहुँचाने के लिए 5 km दूरी पर अपनी सहेली के घर साइकिल चलाकर जाती है। वह जाते समय 12 km/h. की चाल से जाती है और लौटते समय 8 km/h. की चाल से लौटती है । उसकी समस्त यात्रा की औसत चाल है।
(1) 9.6 km/h
(2) 10 km/h
(3) 5 m/s
(4) 20 km/h
Show Answer
Hide Answer
84. निम्नलिखित में से किस समुच्चय में केवल दूरी मापने के मात्रक हैं ?
(1) बालिश्त, वर्ष, प्रकाशवर्ष
(2) बालिश्त, मीटर, प्रकाशवर्ष
(3) मीटर, हर्ट्ज़, बालिश्त
(4) मीटर, प्रकाशवर्ष, हर्ट्ज़
Show Answer
Hide Answer
85. समीर अपने कंचे (गोली) को फर्श पर बिछे तीन विभिन्न पृष्ठों (सतहों) – तनी हुई सेलोफेन शीट, कालीन और समाचार-पत्र पर लुढकाता है। कंचे पर लगने वाला घर्षण बल बढ़ते क्रम में किस प्रकार होगा ?
(1) समाचार-पत्र, कालीन, सेलोफेन शीट
(2) सेलोफेन शीट, समाचार-पत्र, कालीन
(3) सेलोफेन शीट, कालीन, समाचार-पत्र
(4) समाचार-पत्र, सेलोफेन शीट, कालीन
Show Answer
Hide Answer
86. कोई पिण्ड रैखिकतः किसी एकसमान वेग से गतिमान है। यदि समय को X-अक्ष पर निरूपित किया जाए तो नीचे दिया गया कौन सा कथन सही है ?
(1) इस गति का वेग-समय ग्राफY-अक्ष के समान्तर एक सरल रेखा होगा।
(2) इस गति का दूरी-समय ग्राफY-अक्ष के समान्तर एक सरल रेखा होगा।
(3) इस गति का वेग-समय ग्राफ X-अक्ष के समान्तर एक सरल रेखा होगा।
(4) इस गति का दूरी-समय ग्राफ X-अक्ष के समान्तर एक सरल रेखा होगा।
Show Answer
Hide Answer
87. निम्नलिखित में से कौन पेट्रोलियम का उपोत्पाद नहीं है ?
(1) कोक
(2) बिटुमेन
(3) स्नेहक तेल
(4) पैराफिन मोम
Show Answer
Hide Answer
88. अमन किसी बन्द कमरे में एक प्लास्टिक की बोतल, एक लकड़ी का चम्मच और एक धातु का चम्मच को रात भर रखता है । कक्ष ताप 30 °C है। सुबह होने पर वह इन तीनों वस्तुओं के ताप रिकार्ड करता है जो T1, T2, और T3 हैं। निम्नलिखित में से किस संबंध द्वारा इन तापों के निरूपण की सबसे अधिक संभावना हो सकती है?
(1) T3 > T2 > T1
(2) T1 = T2 < T3
(3) T1 > T2 > T3
(4) T1 = T2 = T3
Show Answer
Hide Answer
89. निम्नलिखित जीवों में से कौन प्रकाश-संश्लेषण द्वारा अपना भोजन बना सकता है ?
(1) कवक
(2) राइज़ोबियम
(3) वायरस (विषाणु)
(4) शैवाल
Show Answer
Hide Answer
90. निम्नलिखित में से कौन से लक्षण ध्रुवीय भालू को चरम शीत अवस्थाओं के अनुकूल बनाने में सहायता करते हैं ?
(1) सफेद बाल (फर), मुड़े हुए लम्बे और पैने नाखून, त्वचा के नीचे बसा की परत ।
(2) सफेद बाल (फर), चपटे पैर, बालों की परतें।
(3) सूँघने की तीव्र शक्ति, चपटे पैर, बालों की परतें।
(4) सफेद बाल (फर), चपटे पैर, त्वचा के नीचे वसा की परत
Show Answer
Hide Answer