करेंट अफेयर्स (04 मार्च -11 मार्च 2017)

11. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 8 मार्च 2017 को देश के सबसे लम्बे “एक्स्ट्रा-डोज़्ड” केबल-आधारित पुल (India’s longest ‘extradosed’ cable-stayed bridge) का उद्घाटन गुजरात (Gujarat) के भरूच (Bharuch) स्थान पर किया।
विस्तार: गुजरात के भरूच (Bharuch) में नर्मदा नदी (Narmada River) के ऊपर बनाए गए 1.4 km लम्बे पुल को देश का सबसे लम्बा “एक्स्ट्रा-डोज़्ड” केबल-आधारित पुल बताया जा रहा है। इसका उद्घाटन 8 मार्च 2017 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपनी गुजरात यात्रा के दौरान किया। 4 लेन के इस पुल के चालू हो जाने से अहमदाबाद-मुम्बई राष्ट्रीय राजमार्ग (Ahmedabad-Mumbai National Highway) पर यातायात अपेक्षाकृत सुगम होने की संभावना है। उल्लेखनीय है कि यह राजमार्ग देश के सबसे व्यस्त राजमार्गों में से एक है।

12. दक्षिण कोरिया की प्रमुख ऑटोमोबाइल कम्पनी ह्युण्डई (Hyundai) ने भारत में अपनी लोकप्रिय छोटी कार i10को बंद करने की घोषणा 9 मार्च 2017 को की।
विस्तार: ह्युण्डई मोटर इण्डिया लिमिटेड (Hyundai Motor India Ltd – HMIL), जोकि दक्षिण कोरिया की ह्युण्डई कम्पनी की पूर्ण स्वामित्व वाली कम्पनी है, ने 9 मार्च 2017 को घोषणा की कि वह i10 नामक छोटी (hatchback) तथा अत्यंत लोकप्रिय कार को चरणबद्ध तरीके से भारत में बंद कर रही है। वर्ष 2007 में लाँच इस कार का उत्पादन देश में पहले ही बंद कर दिया गया है। अब कम्पनी अपना ध्यान अधिक प्रीमियम कार उत्पादों पर देना चाह रही है। ह्युण्डई वर्ष 2017 से 2020 के बीच में 8 नई कारें भारतीय कार बाजार में लाँच करने जा रही है। उल्लेखनीय है कि कम्पनी ने अभी तक i10 की 16.95 लाख इकाइयाँ भारतीय तथा विदेशी बाजार में बेची हैं। यह वह कार थी जिसने ह्युण्डई को भारतीय कार बाजार में मजबूत स्थान दिलाया था।

13. दिल्ली में कचरे से बिजली का उत्पादन करने वाला देश का सबसे बड़ा संंयंत्र शुरू।
विस्तार: केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने 10 मार्च 2017 को कचरे से बिजली का उत्पादन करने वाले देश के सबसे बड़े संंयंत्र का उद्घाटन किया और कहा कि वैज्ञानिक ठोस अपशिष्ट प्रबंधन प्रणाली के बिना स्वच्छ भारत अभियान का उद्देश्य पूरा नहीं होगा। नायडू ने नरेला-बवाना में 24 मेगावाट उत्पादन क्षमता वाले संयंत्र का उद्घाटन करते हुए कहा कि ठोस अपशिष्ठ प्रबंधन देश के सामने मौजूद चुनौतियों में से एक है। उन्होंने कहा, एक प्रभावशाली वैैग्यानिक ठोस अपशिष्ट प्रबंधन प्रणाली हमें उस चुनौती से निपटने में मदद करेगी जो देश के सामने मौजूद सबसे बड़ी चुनौतियों में शामिल है। संयंत्र में ना केवल रोजाना आधार पर 1,300 मेट्रिक टन कचरे का निष्पादन होगा बल्कि खाद एवं उर्जा का भी उत्पादन होगा। इस मॉडल के अनुकरण के लिए दूसरे निगम संयंत्र को एक उदाहरण के तौर पर ले सकते हैं। इस परियोजना का निर्माण 650 करोड़ की लागत से हुआ है। यह संयंत्र नरेला-बवाना में करीब 100 एकड़ जमीन में फैला हुआ है और 24 मेगावाट उर्जा के उत्पादन के लिए यहां हर दिन 2,000 मेट्रिक टन ठोस अपशिष्ट का इस्तेमाल किया जाएगा। संयंत्र में उत्पादित बिजली विद्युत नियामक द्वारा तय कीमत पर विद्युत वितरण कंपनियों को बेची जाएगी।

14.बी पी कानूनगो रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर नियुक्त।
विस्तार:
बी पी कानूनगो को 10 मार्च 2017 को तीन साल के लिए भारतीय रिजर्व बैंक का डिप्टी गवर्नर नियुक्त किया गया। कार्मिक मंत्रालय द्वारा जारी आदेश के अनुसार मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति एसीसी ने इस पद पर कानूनगो की नियुक्ति की मंजूरी दे दी है। उनकी नियुक्ति प्रभार संभालने या तीन अप्रैल के बाद तीन साल के लिए होगी। कानूनगो की नियुक्ति आर गांधी के स्थान पर की गई है। पिछले साल मार्च में कानूनगो को केंद्रीय बैंक का कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया गया था। एसीसी ने दिलीप एस सांघवी की सदस्य रिजर्व बैंक के पश्चिमी स्थानीय बोर्ड में नियुक्ति को भी मंजूरी दी है।

15. राष्ट्रिय चुनाव आयोग द्वारा 11 मार्च 2017 को 5 राज्यों के चुनाव नतीजों की घोषणा की गई ।
विस्तार :
राष्ट्रिय चुनाव आयोग द्वारा 11 मार्च 2017 को 5 राज्यों के चुनाव नतीजों की घोषणा की जिस में 2 राज्यों में भारतीय जनता पार्टीय ने प्रचंड बहुमत से जीत हासिल की वहीँ 3 अन्य राज्यों में हार का सामना करना पड़ा।
इन 5 राज्यों के चुनाव नतीजे इस प्रकार हैं –
मणिपुर में 60 में से
कांग्रेस – 25
BJP – 21
AITC – 1
Other 10

पंजाब में 117 सीटों में से
कांग्रेस – 77
BJP + शिअद – 18
आप – 20
अन्य – 2

गोवा में 40 सीटों में से
बीजेपी – 13
कांग्रेस – 17
अन्य – 10

उत्तराखंड में 70 सीटों में से
बीजेपी – 56
कांग्रेस – 11
अन्य – 2

उतरप्रदेश में 403 सीटों में से
बीजेपी + सहयोगी – 312 +13
सपा + कांग्रेस – 54
बसपा – 19
अन्य – 9

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.