करेंट अफेयर्स (06 मई - 13 मई 2017)

करेंट अफेयर्स (06 मई – 13 मई 2017)

6. 8 मई के दिन जर्मनी ने किया था द्वितीय विश्व युद्ध में आत्मसमर्पण।
विस्तार : – 8 मई 1945 को जर्मनी ने आधिकारिक रूप से द्वितीय विश्व युद्ध में आत्मसमर्पण किया था। हिटलर के अात्महत्या करने के बाद 7 मई, 1945 को जर्मनी ने बिना शर्त आत्मसमर्पण के कागज़ों पर हस्ताक्षर किए थे और 8 मई से यह निर्णय प्रभाव में आया था। 1939-1945 तक चले युद्ध में 6 करोड़ से ज़्यादा लोग मारे गए थे।

7. हिना सिद्धू ने लिबरेशन निशानेबाज़ी चैंपियनशिप में जीता कांस्य पदक।
विस्तार : – भारत की महिला निशानेबाज़ हिना सिद्धू ने चेक गणराज्य में हुई 48वीं ग्रा.प्री. लिबरेशन प्लेज़न निशानेबाज़ी चैंपियनशिप में 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा का कांस्य पदक जीत लिया है। हिना ने अंतिम आठ में जगह बनाते हुए 218.8 का स्कोर बनाया। चैंपियनशिप में भारत ने 1 स्वर्ण, 2 रजत और 4 कांस्य समेत कुल 7 पदकों पर कब्ज़ा जमाया है।

8. बीएस-3 वाहन पाबंदी कृषि व कंस्ट्रक्शन उपकरणों पर लागू नहीं।
विस्तार : – सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को कहा कि बीएस-3 वाहनों पर लगाए गए प्रतिबंध के दायरे में कृषि और कंस्ट्रक्शन क्षेत्र में इस्तेमाल होने वाले वाहन नहीं आएंगे। दरअसल, भारत में 1 अप्रैल से बीएस-3 वाहनों की बिक्री और रजिस्ट्रेशन पर रोक लगा दी गई है। कोर्ट ने कहा था कि कारोबारी फायदा लोगों के स्वास्थ्य से ज़्यादा ज़रूरी नहीं होता।

9. 8 मई 2017 को वामपंथी चरमपंथ की स्थिति की समीक्षा के लिए हुई बैठक में केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने देश में व्याप्त नक्सलवाद की समस्या को सुलझाने के “समाधान” सिद्धांत (Doctrine) प्रतिपादित किया।
विस्तार: “समाधान” (‘SAMADHAN’) एक नए सिद्धांत का नाम है जो केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा 8 मई 2017 को वामपंथी चरमपंथ की स्थिति की समीक्षा के लिए हुई बैठक (Left Wing Extremism Situation Review Meeting) के दौरान दिया गया। इस बैठक में नक्सलवाद की चपेट से ग्रस्त राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने भाग लिया। इस बैठक में राजनाथ सिंह द्वारा दिए गए नए सिद्धांत अथवा सूत्र – “समाधान” का अर्थ है – Smart leadership, Aggressive strategy, Motivation and training, Actionable intelligence, Dashboard-based key performance indicators and key result areas, Harnessing technology, Action plan for each threat, No access to funding। नक्सलवाद पर नकेल कसने के लिए प्रतिपादित इस नए सिद्धांत में द्रोण तथा स्मार्ट बंदूकों के इस्तेमाल से नक्सलवादियों पर अंकुश लगाने की कोशिश की जायेगी। ऐसे आधुनिक उपकरणों में बायो-मीट्रिक पहचान की आवश्यकता इनके संचालन के लिए की जाती है। इस महत्वपूर्ण बैठक में कई राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल हुए – योगी आदित्यनाथ (उत्तर प्रदेश), नवीन पटनाइक (ओडीशा), रमन सिंह (छत्तीसगढ़), देवेन्द्र फडनवीस (महाराष्ट्र), नितीश कुमार (बिहार) और रघुवर दास (झारखण्ड)।

10. एसबीआई ने की होम लोन की दरों में 0.25% तक की कटौती।
विस्तार : – देश के सार्वजनिक क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक एसबीआई (भारतीय स्टेट बैंक) ने ₹30 लाख तक के होम लोन पर लगने वाली ब्याज दर 0.25% घटाकर 8.35% कर दी है, जो पहले 8.60% थी। वहीं, ₹30 लाख से अधिक के होम लोन की ब्याज दर में 0.10% की कटौती की गई है और नई दरें 9 मई से लागू होंगी।

1 Comment

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.