करेंट अफेयर्स (06 मई - 13 मई 2017)

करेंट अफेयर्स (06 मई – 13 मई 2017)

11. 9 मई के दिन हुआ था महाराणा प्रताप का जन्म।
विस्तार : – 9 मई 1540 को कुम्भलगढ़ (राजस्थान) में महाराणा प्रताप का जन्म हुआ था, जिन्होंने मुगल सम्राट अकबर के साथ कई वर्षों तक संघर्ष किया था। 1576 में हल्दीघाटी युद्ध मेवाड़ और मुगल सेनाओं के बीच लड़ा गया था जिसमें मेवाड़ का नेतृत्व महाराणा ने किया था। इतिहासकार जेम्स टॉड ने इसे मेवाड़ का थर्मोपॉली (यूनान में हुआ युद्ध) कहा था।

12. 9 मई के दिन 1947 में विश्व बैंक ने दिया था पहला लोन।
विस्तार : – 9 मई, 1947 को अंतर्राष्ट्रीय संस्था विश्व बैंक ने पहला लोन (ऋण) फ्रांस को दिया था। फ्रांस ने विश्व बैंक से करीब ₹3,227 करोड़ ($500 मिलियन) के लोन की मांग की थी लेकिन बैंक ने ₹1,614 करोड़ ($250 मिलियन) राशि ही स्वीकृत की थी। फ्रांस को यह लोन द्वितीय विश्व युद्ध के बाद उसके पुनर्निर्माण के लिए दिया गया था।

13. “झूलन गोस्वामी” महिला वनडे में सर्वाधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज़ बनीं।
विस्तार : – भारतीय महिला क्रिकेट टीम की तेज़ गेंदबाज़ झूलन गोस्वामी मंगलवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना 181वां विकेट लेकर महिला वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज़ बन गईं। गोस्वामी ने यह रिकॉर्ड 153वें वनडे मैच में अपने नाम किया। इससे पहले यह रिकॉर्ड 109 मैचों में 180 विकेट के साथ ऑस्ट्रेलिया की कैथरिन फित्ज़पैट्रिक के नाम था।

14. एप्पल $800 अरब का पूंजीकरण पार करने वाली दुनिया की पहली कंपनी बनी।
विस्तार : – अमेरिकी टेक कंपनी एप्पल के बाज़ार पूंजीकरण ने सोमवार को $800 अरब का आंकड़ा पार कर लिया और ऐसा करने वाली यह दुनिया की पहली कंपनी बन गई है। एप्पल का मूल्यांकन बीएसई के सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों के कुल मूल्यांकन ($784 अरब) से ज़्यादा है। गूगल का परिचालन करने वाली अल्फाबेट दूसरे और माइक्रोसॉफ्ट तीसरे स्थान पर है।

15. 9 मई 2017 को मून जे-इन (Moon Jae-in) दक्षिण कोरिया (South Korea) के नये राष्ट्रपति बने।
विस्तार: पूर्व असंतुष्ट नेता मून जे-इन (Moon Jae-in) 9 मई 2017 को दक्षिण कोरिया (South Korea) के नए राष्ट्रपति चुन लिए गए। इस पद के लिए हुए त्वरित चुनाव (snap elections) में वे सर्वाधिक 41% मत हासिल कर चुनाव मैदान में उतरे समस्त 13 उम्मीदवारों में सबसे आगे रहे। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वन्दी पर 17 प्रतिशत की भारी-भरकम बढ़त स्थापित की जोकि देश के राष्ट्रपति चुनाव में किसी उम्मीदवार की सर्वाधिक बढ़त थी। मून जे-इन को मतगणना होने के तुरंत बाद देश के नए राष्ट्रपति की शपथ भी 9 मई 2017 को दिला दी गई।

1 Comment

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.