करेंट अफेयर्स (06 मई - 13 मई 2017)

करेंट अफेयर्स (06 मई – 13 मई 2017)

21. विश्व की सबसे बड़ी अर्धप्रतिमा बनी आदियोगी, गिनीज़ रिकॉर्ड में दर्ज।
विस्तार : – तमिलनाडु में ईशा योगा फाउंडेशन में स्थापित ‘आदियोगी’ भगवान शिव की 112 फुट की अर्धप्रतिमा को गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में सबसे बड़ी आवक्ष मूर्ति के रूप में दर्ज किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस साल प्रतिमा का अनावरण किया था। यह प्रतिमा योग का स्रोत और आदियोगी (योग के जनक) के स्वपरिवर्तन के 112 तरीकों का प्रतीक है।

22. 13 मई के दिन 1952 में लोकसभा का पहला सत्र शुरू हुआ था।
विस्तार : – 13 मई, 1952 को लोकसभा का पहला सत्र शुरू हुआ था। 25 अक्टूबर 1951 से 21 फरवरी 1952 तक हुए पहले आम चुनावों के बाद 17 अप्रैल 1952 को पहली बार लोकसभा का गठन हुआ था। श्री जी. वी. मावलंकर लोकसभा के प्रथम अध्‍यक्ष और श्री एम अनंतशयनम अय्यंगर प्रथम उपाध्‍यक्ष थे। वहीं, पहली लोकसभा में 24 महिला सदस्य थीं।

1 Comment

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.