6. महाराष्ट्र में ऑन ड्यूटी सरकारी कर्मचारी पर हमले की सज़ा 5 साल जेल।
विस्तार : – महाराष्ट्र विधानसभा ने उस संशोधन को मंज़ूरी दे दी है जिसके तहत अपना काम कर रहे सरकारी कर्मचारी या निर्वाचित जनप्रतिनिधि पर हमला करने पर 5 साल की जेल की सज़ा का प्रावधान है। फिलहाल ऐसे मामलों में अधिकतम 3 साल कैद का प्रावधान है। दरअसल, महाराष्ट्र में 2011-15 के दौरान इस तरह के 17,682 मामले दर्ज हुए हैं।
7. 2 अप्रैल को असम से अलग होकर मेघालय बना था स्वायत्तशासी राज्य।
विस्तार : – 2 अप्रैल, 1970 को मेघालय ‘असम पुनर्गठन (मेघालय) अधिनियम, 1969’ के तहत स्वायत्तशासी राज्य बना था। इस राज्य का गठन असम के ही दो ज़िलों ‘संयुक्त गारो’ और ‘जैंतिया व खासी हिल्स’ को मिलाकर किया गया था। इसके बाद, 21 जनवरी 1972 को मेघालय को पूर्ण राज्य का दर्जा हासिल हुआ था।
8. सिंधु ने ओलंपिक चैंपियन कैरोलिना को हराकर जीता इंडिया ओपन का खिताब।
विस्तार : – भारतीय शीर्ष शटलर पी.वी. सिंधु ने रविवार को ‘इंडिया ओपन’ के खिताबी मुकाबले में मौजूदा विश्व नंबर-3 स्पैनिश खिलाड़ी कैरोलिना मारिन को हरा दिया। 46 मिनट चले मैच में विश्व नंबर-5 सिंधु ने मारिन को 21-19, 21-16 से मात दी। रियो ओलंपिक्स फाइनल में मारिन से हारने के बाद यह दूसरा मुकाबला है जब सिंधु ने कैरोलिना को हराया है।
9. आरबीआई गवर्नर का मूल वेतन ₹90,000 से बढ़कर हुआ ₹2,50,000।
विस्तार : – सरकार ने आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल का वेतन तीन गुना बढ़ाकर उनका मूल वेतन ₹90,000 से ₹2,50,000 कर दिया है। वहीं, डिप्टी गवर्नर्स का मूल वेतन भी बढ़ाकर ₹2,25,000 कर दिया गया है। वेतन में यह बढ़ोतरी 1 जनवरी, 2016 से लागू होगी। हालांकि, विश्लेषकों के मुताबिक गवर्नर का वेतन अब भी कई प्रमुख बैंक अधिकारियों से कम ही है।
10. एस्सार ने सिंगापुर की कंपनी को बेचा अपना बीपीओ कारोबार।
विस्तार : – एस्सार समूह ने सोमवार को बताया कि उसने सिंगापुर के निजी इक्विटी फंड मैनेजर कैपिटल स्कवॉयर को अपनी बीपीओ कंपनी एजिस लिमिटेड बेच दी है। बतौर रिपोर्ट्स, यह सौदा ₹1787 करोड़ से ₹1949 करोड़ में हुआ है। इसके साथ ही एस्सार पूरी तरह बीपीओ कारोबार से निकल गई है। दुनियाभर में एजिस के 40,000 कर्मचारी कार्यरत हैं।