करेंट अफेयर्स (1 अप्रैल – 8 अप्रैल 2017)

26. 2035 से मुस्लिम बच्चों की संख्या होगी दुनिया में सबसे अधिक: अध्ययन।
विस्तार : – 
अमेरिकी रिसर्च केंद्र प्यू रिसर्च के अनुसार, 2035 से दुनिया भर में पैदा होने वाले ईसाई बच्चों के मुकाबले मुस्लिम बच्चों की संख्या अधिक होगी। ज़्यादा मुस्लिम बच्चे पैदा होने का कारण ईसाइयों की मृत्यु, उनका उम्रदराज़ होना और मुस्लिम युवाओं की वृद्धि है। 2060 तक मुस्लिम बच्चों की संख्या 23.2 करोड़ और ईसाई बच्चों की संख्या 22.6 करोड़ होगी।

27. यूपी के जज ने 327 दिन में 6,065 केस निपटाकर बनाया विश्व रिकॉर्ड।
विस्तार : – 
मुज़फ्फरनगर (उत्तर प्रदेश) की एक पारिवारिक अदालत के एक मुख्य जज तेज बहादुर सिंह ने 327 कार्यदिवसों में 6,065 मामले निपटाकर गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवा लिया है। गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड्स ने इस रिकॉर्ड की पुष्टि की है। सिंह ने बताया कि उन्होंने फैसलों के ज़रिए करीब 903 जोड़ों के बीच सुलह भी कराई है।

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.