करेंट अफेयर्स (15 अप्रैल – 22 अप्रैल 2017)

6. इस साल का मार्च रहा 137 वर्षों में दूसरा सबसे गर्म मार्च: नासा।
विस्तार : – 
नासा द्वारा जारी वैश्विक तापमान के मासिक विश्लेषण के अनुसार, मार्च 2016 के बाद मार्च 2017 पिछले 137 वर्षों में दूसरा सबसे गर्म मार्च रहा। बतौर नासा, इस साल मार्च का तापमान पिछले साल के मार्च की तुलना में 0.15ºC कम रहा। 1951-1980 के मार्च महीने के औसत तापमान की तुलना में इस साल का मार्च 1.12ºC ज़्यादा गर्म रहा।

7. शीशे की छत वाली ट्रेन का ट्रायल शुरू, प्रभु ने दिखाई हरी झंडी।
विस्तार : – 
रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने रविवार को आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम से अरकू के लिए विस्टाडोम कोच वाली ट्रेन के ट्रायल रन को हरी झंडी दिखाई। कोच की छत पर शीशे लगे हैं जिन्हें आवश्यकता अनुसार पारदर्शी बनाया जा सकता है। इस कोच में घूमने वाली सीटें, जीपीएस, इन्फोटेनमेंट सिस्टम और दिव्यांगों के लिए बड़े दरवाज़ों की सुविधा भी है।

8. अमेरिका को पछाड़कर चीन बना विश्व में कच्चे तेल का सबसे बड़ा आयातक।
विस्तार : – 
मार्च 2017 में चीन द्वारा कच्चे तेल का आयात सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर पहुंच गया और वह अमेरिका को पछाड़कर कच्चे तेल का सबसे बड़ा आयातक देश बन गया है। चीन ने मार्च में 91.7/दिन लाख बैरल तेल आयात किया जबकि फरवरी में यह 82.8/दिन लाख बैरल तेल था। स्वतंत्र घरेलू रिफाइनरों द्वारा खरीद बढ़ाने से आयात बढ़ा है।

9. आईटीसी में निवेश से सरकारी बीमा कंपनियों को ₹20,000 करोड़ का लाभ।
विस्तार : – 
एलआईसी समेत 4 सरकारी बीमा कंपनियों ने एफएमसीजी व सिगरेट निर्माता कंपनी आईटीसी में निवेश पर वित्त वर्ष 2016-17 के दौरान करीब ₹20,000 करोड़ का लाभ कमाया है। आईटीसी में 21%हिस्सेदारी रखने वाली इन कंपनियों को पिछली तिमाही में ही ₹15,000 करोड़ से ज़्यादा का लाभ हुआ। दरअसल, सरकार की आईटीसी में ₹31,000 करोड़ मूल्य की हिस्सेदारी है।

10. पतंजलि ने चंडीगढ़ में खोला अपना पहला रेस्टोरेंट ‘पौष्टिक’।
विस्तार : – 
योग गुरु रामदेव के पतंजलि आयुर्वेद ने अब रेस्टोरेंट बिज़नेस में कदम रखा है और चंडीगढ़ में अपना पहला रेस्टोरेंट ‘पौष्टिक’ खोला है। यहां सिर्फ शाकाहारी खाना ही परोसा जा रहा है और मेन्यू कार्ड्स पर अच्छे स्वास्थ्य से जुड़े टिप्स भी दिए गए हैं। रेस्टोरेंट की दीवारों पर रामदेव और आचार्य बालकृष्ण की तस्वीरें लगी हैं।

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.