करेंट अफेयर्स (15 अप्रैल – 22 अप्रैल 2017)

15. 7 राज्यों में हर रविवार को बंद रहेंगे पेट्रोल पंप।
विस्तार : – 
पेट्रोल डीलर्स के एक समूह ने मंगलवार को बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा तेल की बचत करने की अपील के मद्देनज़र 7 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में 14 मई से प्रत्येक रविवार को पेट्रोल पंप बंद रहेंगे। इस फैसले से तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, पुद्दुचेरी, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र और हरियाणा के 20,000 पेट्रोल पंप प्रभावित होंगे।

16. हरियाणा में 18-70 वर्ष के लोगों को मिलेगा ₹2 लाख का दुर्घटना बीमा।
विस्तार : – 
हरियाणा सरकार ने 18 से 70 वर्ष उम्र के सभी निवासियों को दुर्घटना में मृत्यु और विकलांगता होने पर ₹2 लाख का बीमा मुहैया कराने का फैसला किया है। यह बीमा प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के अंतर्गत दिया जाएगा जिसका प्रीमियम राज्य सरकार देगी। दुर्घटना में एक आंख, हाथ या पैर का नुकसान होने पर ₹1 लाख दिए जाएंगे।

17. 1 मई से किसी भी गाड़ी पर लाल बत्ती के इस्तेमाल पर केंद्र की रोक।
विस्तार : – 
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बुधवार को बताया कि वीआईपी कल्चर को खत्म करने के लिए केंद्रीय कैबिनेट ने फैसला किया कि देश में कोई भी गाड़ी पर लाल बत्ती इस्तेमाल नहीं कर पाएगा। यह नियम 1 मई से लागू होगा। हालांकि आपातकालीन सेवाओं जैसे एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड, पुलिस की गाड़ियां आदि को नीली बत्ती इस्तेमाल करने की अनुमति होगी।

18. चौथी तिमाही में येस बैंक का लाभ 30% बढ़कर ₹914 करोड़ हुआ।
विस्तार : – 
निजी क्षेत्र के येस बैंक लिमिटेड ने बुधवार को बताया कि मार्च 2017 तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 30.2% बढ़कर ₹914.12 करोड़ रहा, जो मार्च 2016 तिमाही में ₹702.11 करोड़ था। बतौर बैंक, अधिक ब्याज आय और अन्य आय बढ़ने से लाभ में तेज़ी आई है। वहीं, शुद्ध ब्याज आय 32.08% बढ़कर ₹1,639.70 करोड़ हो गई।

19. अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर 10 डाक टिकट जारी करेगा यूएन।
विस्तार : – 
संयुक्त राष्ट्र की पोस्टल एजेंसी ‘यूएनपीए’ न्यूयॉर्क में 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर योग आसन दर्शाते 10 डाक टिकट जारी करेगी। प्रत्येक डाक टिकट $1.15 (करीब ₹74) मूल्य का होगा। हर टिकट पर अलग योग आसन छपा होगा और इस पर देवनागरी में ‘ॐ’ भी लिखा होगा। पहला अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2015 में मनाया गया था।

20. ब्रिटेन में गांधी की तस्वीर वाले 4 डाक टिकट ₹4 करोड़ में बिके।
विस्तार : – 
ब्रिटेन में महात्मा गांधी की तस्वीर वाले 4 दुर्लभ डाक टिकट नीलामी में करीब ₹4 करोड़ में बिके हैं। डाक टिकट की नीलामी कराने वाली संस्था स्टैनली गिब्बन के मुताबिक, भारतीय डाक टिकटों के लिए मिली ये अब तक की सबसे बड़ी रकम है। ये टिकट इस लिहाज़ से दुर्लभ हैं क्योंकि यह चार के सेट में हैं।

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.