करेंट अफेयर्स (15 अप्रैल – 22 अप्रैल 2017)

21. भारत की पी.वी. सिंधु ने की विश्व रैंकिंग के टॉप-3 में ।
विस्तार : – 
ओलंपिक रजत पदक विजेता पी.वी. सिंधु ‘बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन’ की ताज़ा रैंकिंग में दो पायदान की छलांग लगाकर तीसरे स्थान पर पहुंच गई हैं। सिंधु पिछले सप्ताह रैंकिंग में पांचवें स्थान पर खिसक गई थीं लेकिन सिंगापुर सुपर सीरीज़ के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के कारण उन्हें रैंकिंग में दो स्थान का फायदा हुआ है।

22. टाइम की 100 सबसे प्रभावशाली हस्तियों में मोदी और पेटीएम के सीईओ।
विस्तार : – 
टाइम पत्रिका की 2017 की 100 सबसे प्रभावशाली हस्तियों की सूची में भारत से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पेटीएम के सीईओ विजयशेखर शर्मा शामिल हैं। मोदी 2014 और 2015 में भी इस सूची में शामिल थे और तीसरी बार उन्हें इसमें जगह मिली है। इस सूची में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भी शामिल हैं।

23. विदेशी मुद्रा भंडार बढ़कर $369.88 अरब हुआ।
विस्तार : – 
आरबीआई ने शुक्रवार को बताया कि देश का विदेशी मुद्रा भंडार 14 अप्रैल को समाप्त सप्ताह में $88.94 करोड़ बढ़कर $369.88 अरब हो गया। बतौर आरबीआई, इस दौरान फॉरेन करेंसी असेट्स $88.1 करोड़ बढ़कर $346.25 अरब हो गए जबकि स्वर्ण आरक्षित भंडार $19.87 अरब पर अपरिवर्तित रहा। इससे पिछले सप्ताह विदेशी मुद्रा भंडार $95.64 करोड़ घटकर $368.99 अरब था।

24. एशियाई ऑलम्पिक परिषद (Olympic Council of Asia – OCA) द्वारा 19 अप्रैल 2017 को की गई घोषणा के अनुसार वर्ष 2022 में होने वाले एशियाई खेलों में वीडियो गेमिंग (Video Gaming) को पहली बार शामिल किया जायेगा।
विस्तार : – 
इलेक्ट्रॉनिक स्पोर्ट्स (e-sports) को वर्ष 2022 चीन (China) के हांगझाऊ (Hangzhou) में होने वाले एशियाई खेलों में एक आधिकारिक खेल के रूप में शामिल किया जायेगा तथा इसके तहत वीडियो गेम्स को प्रतिस्पार्धात्मक खेल (competitive sports) के रूप में स्थान दिया जायेगा। इससे पहले वर्ष 2018 के एशियाई खेल, जिनका आयोजन इण्डोनेशिया (Indonesia) के पालेमबांग (Palembang) में किया जायेगा, में वीडियो गेमिंग को प्रदर्शन खेल (demonstration sports) के रूप में शामिल किया जायेगा। एशियाई ऑलम्पिक परिषद एशियाई खेलों में ई-स्पोर्ट्स को शामिल करने के अपने प्रयासों में चीन के अलीबाबा समूह (Alibaba Group) की खेल इकाई अलीस्पोर्ट्स (Alisports) के साथ साझेदारी कर रही है। हालांकि एशियाई खेल में कौन से वीडियो गेम्स शामिल किए जायेंगे इसके बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी गई है।

 

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.