करेंट अफेयर्स (18 जून – 25 जून 2017)

1. बिहार के राज्यपाल रामनाथ होंगे एनडीए के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार।
विस्तार : – बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि राष्ट्रपति चुनाव में बिहार के राज्यपाल रामनाथ कोविंद एनडीए के उम्मीदवार होंगे। वहीं, उन्होंने बताया कि उप-राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के नामों पर फिलहाल चर्चा नहीं हुई है। शाह ने कहा कि रामनाथ कोविंद दलित और पिछड़े वर्गों के लिए हमेशा संघर्ष करते रहे हैं।

2. कमर्शियल स्पेस विकसित करने के लिए ₹750 करोड़ निवेश करेगी सुपरटेक।
विस्तार : – रियल्टी कंपनी सुपरटेक ने सोमवार को कहा कि वह अगले दो-तीन वर्षों में दिल्ली-एनसीआर में 25 लाख वर्ग फुट का रिटेल और कमर्शियल स्पेस विकसित करने के लिए ₹750 करोड़ का निवेश करेगी। साथ ही कंपनी ने उम्मीद जताई कि देश का रिटेल बाज़ार वर्ष 2015 के ₹38 लाख करोड़ से बढ़कर वर्ष 2020 तक ₹64 लाख करोड़ हो जाएगा।

3. मेक इन इंडिया के तहत बनेंगे एफ-16 विमान, टाटा-लॉकहीड ने किया करार।
विस्तार : – अमेरिकी कंपनी लॉकहीड मार्टिन ने ‘मेक इन इंडिया’ के तहत एफ-16 लड़ाकू विमान बनाने के लिए टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स से समझौता किया है। कंपनियों ने बताया कि भारत में एफ-16 के उत्पादन के बावजूद अमेरिका में कोई छंटनी नहीं होगी और भारत में मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र में रोज़गार बढ़ेंगे। दुनिया के 26 देशों में करीब 3,200 एफ-16 विमान इस्तेमाल में हैं।

4. ब्रिक्स खेलों में भारतीय वुशु टीम ने 2 स्वर्ण समेत 6 पदक जीते।
विस्तार : – भारतीय वुशु टीम ने चीन में आयोजित ब्रिक्स 2017 खेलों में 2 स्वर्ण सहित कुल 6 पदक जीते हैं। पांच देशों के इस टूर्नामेंट में भारत के लिए एम. ज्ञानदास और अंजुल नामदेव ने स्वर्ण पदक जबकि एम. बिधेरी देवी और तोषीबाला ने रजत पदक जीता। वहीं, एल. सनतगोम्बी चानू और सजन लांबा ने कांस्य पदक अपने नाम किया।

5. एसबीआई के ₹15,000 करोड़ के क्यूआईपी में एलआईसी ने खरीदे 39% शेयर।
विस्तार : – एसबीआई द्वारा हाल में की गई ₹15,000 करोड़ की सबसे बड़ी संस्थागत बिक्री में एलआईसी ने 38.67% शेयर करीब ₹5,800 करोड़ में खरीदे हैं। इसके बाद, एसबीआई में एलआईसी की हिस्सेदारी 8.6% से बढ़कर 10.6% हो गई है। वहीं, यूरोपैसिफिक ग्रोथ फंड ने 10.62% शेयर खरीदे थे। एसबीआई में बीमा कंपनियों की हिस्सेदारी मार्च तिमाही तक 11.77% थी।