Current Affairs

करेंट अफेयर्स (20 नवंबर – 27 नवंबर 2017)

20 नवंबर से 27 नवंबर 2017 तक का साप्ताहिक करेंट अफेयर्स (current affairs) यहां दिया गया है, इस हिंदी करेंट अफेयर्स को पीडीऍफ़ (PDF) स्वरूप में डाउनलोड (Download) करने के लिए यहाँ – क्लिक करें

Current Affairs

1. ‘मोदी सरकार दुनिया की तीसरी सबसे अधिक भरोसेमंद सरकार’ – विश्व आर्थिक मंच ।
विस्तार : – विश्व आर्थिक मंच (WEF) ने एक सर्वेक्षण में कहा है कि भारत सरकार दुनिया की तीसरी सबसे भरोसेमंद सरकार है। सर्वेक्षण में पता चला है कि लगभग तीन-चौथाई भारतीय कहते हैं कि उन्हें अपनी राष्ट्रीय सरकार पर विश्वास है। डब्ल्यूईएफ के मुताबिक, यह सर्वेक्षण अर्थव्यवस्था की स्थिति, राजनीतिक उथल-पुथल, प्रमुख भ्रष्टाचार के मामलों जैसे प्रमुख कट्टर घटनाओं जैसे कारकों पर आधारित था। दुनिया की भरोसेमंद सरकारों की सूची में शीर्ष पर स्विट्जरलैंड की सरकार है और दूसरे स्‍थान पर इंडोनेशिया की सरकार है, जहां 82 फीसदी लोगों ने अपनी सरकार को भरोसेमंद बताया है। वहीं, चिली, फिनलैंड, ग्रीस और स्‍लोवेनिया इस मामले में निचले पायदान पर हैं।

Note – 

  • WEF – World Economic Forum.
  • मुख्यालय – कोलोग्नी, स्विटजरलैंड
  • स्थापना – 1971

2. दिमित्रोव ने पहली बार एटीपी (ATP) फाइनल्स खेलकर ही खिताब जीता।

विस्तार : – बेल्जियम के ग्रिगोर दिमित्रोव ने डेविड गोफिन को 7-5, 4-6, 6-3 से हराकर लंदन में खेले गए एटीपी फाइनल्स जीत लिया और वह 1998 के बाद पदार्पण वर्ष में खिताब जीतने वाले पहले खिलाड़ी हो गए। फाइनल में बुल्गारिया के छठी वरीयता प्राप्त दिमित्रोव ने अपने कैरियर का सबसे बड़ा मैच जीता। वह अब रफेल नडाल और रोजर फेडरर के बाद रैंकिंग में तीसरे स्थान पर आ जायेंगे। टूनार्मेंट के इतिहास में पहली बार क्वालीफाई करने वाले दो खिलाड़ियों ने फाइनल खेला। आखिरी बार क्वालीफायर के तौर पर खिताब जीतने वाले एलेक्स कोरेत्जा थे जिन्होंने 1998 में खिताब जीता था।

Note – 

  • ATP – Association of Tennis Professionals
  • मुख्यालय –  लंदन, यूनाइटेड किंगडम
  • गठन – सितम्बर 1972
  • बेल्जियम की राजधानी – ब्रुसेल्स
  • बेल्जियम की मुद्रा – यूरो

3. अफगानिस्तान ने जीता अपना पहला अंडर -19 एशिया कप।
विस्तार : – अफगानिस्तान ने मलेशिया के कुआलालंपुर में अपना पहला अंडर-19 एशिया कप खिताब जीतने के लिए पाकिस्तान को 185 रनों से हराया। इकरम अली ख़िल ACC U19 यूथ एशिया कप फाइनल में अपने 107 नोट आउट के लिए पाकिस्तान के खिलाफ मैच में मैन ऑफ द मैच थे तथा मुजीब ज़द्रन को टूर्नामेंट में अपने 20 विकेट के लिए मैन ऑफ द सीरीज़ चुना गया।

Note – 

  • ACC – Asian Cricket Council.
  • मुख्यालय: क्वालालम्पुर, मलेशिया
  • गठन – 13 सितम्बर 1983
  • मलेशिया की राजधानी – क्वालालम्पुर
  • मलेशिया की मुद्रा – मलेशियाई रिंगीट

4. गुवाहाटी में महिला युवा विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप का शुभारंभ
विस्तार : – असम की राजधानी दिसपुर में विश्व महिला युवा मुक्‍केबाजी चैंपियनशिप का आगाज़ मुख्‍यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल की उपस्थिति हुआ। नबीन चंद्र बोरदोलोई इण्‍डोर स्‍टेडियम में हुए उद्घाटन समारोह में मशहूर गायक शान ने टूर्नामेंट का आधिकारिक गीत गाया। इस चैंपियनशिप में विश्व की 186 युवा महिला बॉक्सर भाग ले रही हैं। जिनमें भारत की 10 महिला मुक्‍केबाज पदकों पर पंच लगाने की कोशिश करेंगी। 26 नवंबर तक चलने वाली इस प्रतियोगिता से कुछ मुक्‍केबाज यूथ ओलंपिक के लिए भी क्‍वालीफाई करेंगे।

Note – 

  • असम की राजधानी – दिसपुर (दिसपुर गुवाहाटी शहर का एक इलाका या हिस्सा है ,इसलिए गुवाहाटी को अक्सर असम की राजधानी कहा जाता है।) 
  • असम के मुख्यमंत्री – सर्बानंद सोनोवाल
  • असम के राज्यपाल – जगदीश मुखी
  • शुभंकर (Mascot) – एक सींग वाला राइनो ‘Guppy’
  • आधिकारिक गान – ‘Make Some Noise’.
  • स्थान- गुवाहाटी, असम
  • BFI – Boxing Federation of India.
  • BFI के अध्यक्ष- अजय सिंह
  • AIBA – Amateur International Boxing Association.
  • AIBA अध्यक्ष – डॉ चिंग-कूओ वू 
  • मुख्यालय- स्विट्जरलैंड.
  • एम्बेसडर – मैरी कॉम

5. कतर सबसे अमीर देश: IMF रिपोर्ट
विस्तार : – अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) के आंकड़े की ताजा रिपोर्ट के अनुसार प्रति व्यक्ति औसत सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के लिहाज से भारत एक पायदान ऊपर चढ़ कर 126वें स्थान पर पहुंच गया है। यह रैंकिंग अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष की अक्टूबर 2017 की क्रय शक्ति समानता पर आधारित आंकड़ों पर की गई है। भारत में प्रति व्यक्ति औसत जीडीपी पिछले साल 6,690 डॉलर के मुकाबले बढ़कर इस साल 7,170 (4,65,619 रुपये) डॉलर हो गया और वह 126वें पायदान पर पहुंच गया। दिलचस्प बात यह है कि हाल ही में क्रेडिट सुइस रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में 2.45 लाख करोड़पति हैं और देश की कुल घरेलू संपदा 5000 अरब डॉलर है। प्रति व्यक्ति औसत 1,24,930 डॉलर के जीडीपी के साथ कतर 2017 में सबसे अमीर देश रहा। इसके बाद मकाऊ (प्रति व्यक्ति जीडीपी -1,14,430 डॉलर) और लक्जमबर्ग (1,09,109 डॉलर) का स्थान है। ब्रिक्स देशों में प्रति व्यक्ति औसत जीडीपी के लिहाज से भारत का स्थान सबसे नीचे हैं।

Note – 

  • IMF – International Monetary Fund.
  • मुख्यालय –  वाशिंगटन, डी.सी., संयुक्त राज्य अमेरिका
  • स्थापना – 27 दिसंबर 1945
  • सदस्य देश – 189 
  • कतर की राजधानी – दोहा 
  • कतर की मुद्रा – रियाल

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.