Current Affairs

करेंट अफेयर्स (20 नवंबर – 27 नवंबर 2017)

6. आनंद राजेश्वर बायवार ने सेबी के कार्यकारी निदेशक के रूप में प्रभार संभाला।
विस्तार : – बाजार नियामक सेबी के अनुसार, आनंद राजेश्वर बायवार ने कार्यकारी निदेशक के रूप में कार्यभार संभाला है। 1990 बैच के एक भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) अधिकारी, बायवार ने 16 नवंबर को पद ग्रहण किया। अन्य कार्यकारी निदेशक पी. के. नागपाल, एस. रविंद्रन, एस. वी. मुरली धर राव, एस. के. मोहंती और अनंत बरुआ हैं।

Note – 

  • SEBI – Securities and Exchange Board of India.
  • सेबी के अध्यक्ष – अजय त्यागी
  • मुख्यालय – मुंबई

7. 42वें अंतर्राष्ट्रीय सैन्य चिकित्सा सम्मलेन का आरंभ।

विस्तार : – नई दिल्ली में रक्षा मंत्रालय के तत्वावधान में सशस्त्र बल चिकित्सा सेवा (एएफएमएस) द्वारा इंटरनेशनल कमिटी ऑफ मिलिट्री मेडिसिन (ICMM) पर 42वां विश्व सम्मलेन आयोजित किया गया। भारत में पहली बार पांच दिवसीय समारोह आयोजित किया जा रहा है, तथा यह एएफएमएस द्वारा आयोजित सबसे बड़ा चिकित्सा सम्मेलन है। इस 42वें विश्व सम्मलेन का विषय “Military Medicine in Transition: Looking Ahead.” है।

Note – 

  • ICMM – International Committee of Military Medicine.
  • स्थापना –  1921
  • मुख्यालय – ब्रसेल्स, बेल्जियम
  • सदस्य देश – 112

8. दिल्ली हाफ मैराथन में इथियोपियाईयों की जीत।
विस्तार : – इथियोपियाई बिरहूनु लेगेज़ और अलमाज अयाना ने दिल्ली हाफ मैराथन, 2017 में जीत प्राप्त की। पुरुष वर्ग में, लेगेज़ 59 मिनट 46 सेकंड के साथ पहले स्थान पर रहे। भारत के नितेंद्र रावत 10वे स्थान पर रहे। महिला वर्ग में इथियोपिया के लिए क्लीन स्वीप रहा, और विश्व रिकॉर्ड धारक अलमाज अयाना एक घंटे, सात मिनट और 11 सेकंड के समय के साथ शीर्ष पर रहीं।

Note – 

  • इथियोपिया की राजधानी – अदिस अबाबा
  • इथियोपिया की मुद्रा – बिर्र

9. सार्वभौमिक बाल दिवस: 20 नवंबर।
विस्तार : – संयुक्त राष्ट्र सार्वभौमिक बाल दिवस प्रति वर्ष 20 नवंबर को अंतरराष्ट्रीय एकजुटता को बढ़ावा देने तथा दुनिया भर के बच्चों के कल्याण के लिए मनाया जाता है। UCD 2017 का विषय ‘Kids Take Over’ है।  इस विशेष दिन की स्थापना वर्ष 1954 में की गयी थी, जो बच्चों के लिए बेहतर दुनिया बनाने हेतु बच्चों के अधिकारों को बढ़ावा देने के लिए दुनियाभर के समुदायों को अवसर प्रदान करता है।

Note – 

  • UCD – Universal Children’s Day .
  • भारत में बाल दिवस – 14 नवंबर।
  • 20 नवंबर 1959 को संयुक्त राष्ट्र द्वारा बाल अधिकारों की घोषणा को अपनाया गया था।
  • 20 नवंबर 1989 को में संयुक्त राष्ट्र महासभा ने बाल अधिकारों के सम्मेलन को अपनाया।

10. गोवा में IFFI का उद्घाटन
विस्तार : – 48वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह का उद्घाटन सुपरस्‍टार शाहरुख खान ने किया। पणजी में स्थित डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ऑडिटोरियम में होने वाले इस प्रोग्राम में केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी और गोवा के सीएम मनोहर पर्रिकर ने भी भाग लिया। इस फेस्टिवल में 82 देशों की 195 फिल्में दिखाई जाएंगी। इनमें 10 फिल्मों का वर्ल्ड प्रीमियर, 10 फिल्मों का एशियाई और इंटरनैशनल प्रीमियर और 64 से ज्यादा फिल्मों का भारतीय प्रीमियर शामिल है। फेस्टिवल की शुरुआत ईरानी फिल्मकार माजिद मजिदी की फिल्म ‘बियॉन्ड द क्लाउड्स’ से हुई ।

Note – 

  • IFFI – International Film Festival of India
  • गोवा की राजधानी – पणजी 
  • गोवा के मुख्यमंत्री – मनोहर पर्रिकर
  • गोवा के राज्यपाल – मृदुला सिन्हा

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.